पाकीजा ना दोबारा बन सकती है ना कभी मीना कुमारी वापस आ सकती है

पाकीजा ना दोबारा बन सकती है ना कभी मीना कुमारी वापस आ सकती है

शर्मिंद सहगल की हीरा मंडी में वाहियात एक्टिंग के लिए अभी तक उन्हें इंडस्ट्री के बाहर वाले ट्रोल कर रहे थे अब इंडस्ट्री के अंदर से भी आवाजें उठने लगी है। असल में शरमीन सहगल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया अपनी तरफ से कि उन्होंने हीरा मंडी में एक्टिंग करने के लिए जो प्रेरणा ली जो inspiration लिया वो मीना कुमारी जी की फिल्म पाकीजा से ली यानी वो ये कह रही थी कि उन्होंने मीना कुमारी की एक्टिंग को देखकर किया और कुछ वैसी ही एक्टिंग उन्होंने हीरा मंडी में करने की कोशिश की है

अब ये सुनकर मीना कुमारी जी के जो सौतेले बेटे हैं ताजदार अमरोही वो सामने आ गए हैं और उन्होंने ये कहा है कि शर्मिंद सहगल का ये कहना बिल्कुल भी ठीक नहीं है कहाँ शर्मिंद सहगल कहाँ मीना कुमारी दोनों में जमीन आसमान का फर्क है और पाकीजा जैसी फिल्म जिसकी वो बात कर रही है पाकीजा ना दोबारा बन सकती है ना कभी मीना कुमारी वापस आ सकती है ना कमाल अमरोही वापस आ सकते हैं और शर्मिंद्र सहगल को मैं कभी नहीं हूँ लेकिन उनका ये कहना बिल्कुल उन्हें नागवार गुजरा है,

बिग बॉस में नजर आएंगे डॉली चायवाला और वड़ा पाव गर्ल | Dolly Chaiwala and Vada Pav Girl will be seen in Big Boss

उन्होंने साफ तौर पर ये कहा कि शर्मिंद ने आखिर ऐसा क्यों कहा? क्योंकि अगर हम उनकी acting देखें, जिस तरीके की acting उन्होंने की है, जैसे वो acting कह रही हैं, उसका मीना कुमारी की acting से कोई मेल-जोल नहीं है। जो मीना कुमारी इतनी खूबसूरत अदाकारा रही है, जो बहुत ही अपनी effortless acting के लिए जानी जाती थी, उनकी तुलना शर्मिंद सहगल अगर अपने आप से कर रही है, तो ये पूरी तरह से उन्हें नामंजूर है।

फिर उन्होंने को आगे बढ़ाते हुए ये कहा कि एक तरफ उनके मामा है संजय लीला भंसाली जो कमाल अब्रोही साहब की बहुत इज्जत किया करते थे और अह उनके जैसी अह shots लेने की वो कोशिश करते हैं अपनी फिल्म में उनको, उनको कॉपी करने की कोशिश करते हैं, कई बार उनसे प्रेरणा लेते हैं और एक तरफ ये शरमीन सहगल हैं जो संजय लीला भंसाली की भांजी हैं और ये इतनी बड़ी बात कह रही हैं कि मैंने मीना कुमारी जी जैसी acting की है तो इसको लेकर अब industry के अंदर से ही आवाजें उठनी शुरू हो गई हैं।

आप जानते ही हैं कि हिरा मंडी में शर्मिंद सहगल की एक्टिंग को लेकर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था और हर जगह ये कहा गया कि उनकी एक्टिंग में expressions दिख ही नहीं रहे थे और लग रहा था कि वो अह बहुत ही हल्के तौर पर ले रही है अपने इस पूरे project को और कहा ये भी गया कि संजय लीला भंसाली की वो भांजी है nepotism का जिक्र हुआ ये कहा गया कि वो काबिल नहीं है कि उन्हें इतना बड़ा रोल दिया जाता आरंभ देव का उन्होंने किरदार निभाया था इस शो में तो बहरहाल अब जब से उनका ये स्टेटमेंट सामने आया है कि उन्होंने मीना कुमारी जैसी acting की है और ये कोई और नहीं कह रहा है वो खुद ही कह रही है।

तो उसको लेकर अब नया बवाल शुरू हो गया है और सीधे तौर पर उन पर निशाना साधा है अह अमरोही ने जो कमाल अमरोही साहब के बेटे हैं और मीना कुमारी जी के सौतेले बेटे हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि ये उन्हें इस तरह की चीजें कहने से बाज आना चाहिए. हालांकि उन्होंने साथ में ये भी कहा कि मैं शर्मिंदा को जानता नहीं हूँ. उनसे कभी मिला नहीं हूँ लेकिन इतना जरूर कहूँगा कि अगर वो अपना कंपैरिजन मीना कुमारी से कर रही हैं.

तो ये बिल्कुल हमें नागवार गुजरेगा क्योंकि अ कहीं से कहीं तक उन दोनों के बीच में कोई मेल नहीं है. अपने आप में बहुत कमाल की शख्सियत और अदाकारा थी मीना कुमारी, उनकी एक्टिंग एक ऐसी एफर्टलेस एक्टिंग होती थी. अगर आप उसको ये कहें कि वो शर्मिंद सहगल उनके जैसी एक्टिंग कर पा रही हैं तो ये उनकी एक तरह से बेइज्जती होगी.

मिर्ज़ापुर 3 टीज़र रिव्यु: कालीन भैया कमजोर पड़ गए