मैं दूंगा कुलविंदर कौर को नौकरी : विशाल ददलानी

मैं दूंगा कुलविंदर कौर को नौकरी : विशाल ददलानी

कंगना रनौत पर हमले के बाद बॉलीवुड दो हिस्सों में बटा हुआ नजर आ रहा है एक तरफ म्यूजिक डायरेक्टर विशाल दादलानी ने कहा है कि मैं उस महिला कांस्टेबल को नौकरी दूंगा जी हाँ सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर विशाल दादलानी ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट की है अपने इंस्टाग्राम पर और ये लिखा है कि मैं हिंसा को कभी सपोर्ट नहीं करता लेकिन मैं उस महिला कांस्टेबल के गुस्से को समझ सकता हूं अगर सीआईएसएफ उसके कोई भी एक्शन लेती है तो मैं इंश्योर करूंगा कि उसे कोई ना कोई नौकरी जरूर मिले बशर्ते वो इसे लेने को राजी हो जाए, जय हिंद, जय जवान, जय किसान, दूसरी तरफ मीका भी निकल कर आ गए हैं।

और वो कह रहे हैं कि दूसरी पंजाबी महिलाओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सिंगर मीका सिंह लिखते हैं कि एक पंजाबी और सिख कम्युनिटी के तौर पर हमने सेवा और सुरक्षा के क्षेत्र में हमेशा अपनी पहचान आई है। एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ जो हुआ वो दुखद है। सीआईएसएफ कांस्टेबल ने अपने निजी गुस्से की वजह से एक passenger पर हमला किया।

तलाक के बाद भी क्यों झगड़ते हैं आमिर अली और संजीदा शेख

जबकि वो लोगों की सुरक्षा के लिए ही वहां पर तैनात थी। महिला कांस्टेबल के अंदर अगर इतना ही गुस्सा था तो उसे सिविल ड्रेस में एयरपोर्ट से बाहर ये सब करना चाहिए था। उसकी इस हरकत का खामियाजा दूसरी पंजाबी महिलाओं को भुगतना पड़ सकता है। उन्हें नौकरी से भी निकाला जा सकता है। एक बहुत ही पॉइंट लेकर आ गए हैं, मीका सिंह। कई लोग ऐसे हैं, जो कंगना का समर्थन कर रहे हैं और उनके साथ हुई इस घटना की निंदा कर रहे हैं।

लेकिन बॉलीवुड की तरफ से किसी का इस पर कोई reaction नहीं आया है, जिससे कंगना खासा नाराज नजर आ रही है। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है। कंगना ने असल में बाद में इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट कर दी, लेकिन इसका एक स्क्रीनशॉट कुछ लोगों ने ले लिया और अब वो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो है, घूम रहा है।

इसमें उन्होंने लिखा, डिअर फिल्म इंडस्ट्री आप सभी या तो इस वक्त जश्न मना रहे हो या फिर मुझ पर एयरपोर्ट पर हुए attack के बाद एकदम चुप हो गए हो, लेकिन एक बात याद रखना, अगर कल तुम किसी हथियार के बिना अपने देश की सड़कों पर या इस दुनिया में कहीं भी घूम रहे होंगे और उस वक्त कोई भी इजरायली या फिलिस्तीनी सिर्फ इस वजह से आप पर और आपके बच्चों पर हमला करने की कोशिश करे,

क्योंकि आप इजरायली बंधक बनाए गए लोगों के सपोर्ट में खड़े हुए थे तो देखना मैं ही तुम्हारे हक़ के लिए लड़ती नजर आउंगी और अगर कभी इस बात पर हैरानी हो कि मैं जहाँ हूँ वहाँ क्यों हूँ तो ये याद रखना कि मैं कि तुम में से कोई भी मेरे जैसा तो है नहीं। असल में आपको बता दें कि तमाम बॉलीवुड सितारों ने राफा पर हुए हमले के वक्त अपने सोशल मीडिया पर all eyes on राफा की तस्वीर लगाई थी इसके लिए भी कंगना ने तंज कसा है।

थप्पड़ के बाद कंगना ने कर दी बड़ी गलती कहा पंजाब में बड़ रहा आतंकवाद और उग्रवाद

पहले वो बॉलीवुड वालियों वालों को गैंग बोलती थी अब उन्होंने राफा गैंग बोलते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए तंज कसा। अब ये किसी को नहीं मालूम कि उन्होंने ये स्टोरी जब लिखी तो उसे delete क्यों कर दिया। अब यहाँ पर कई सारी बातें हैं जो समझनी होंगी। कभी भी बॉलीवुड वाले किसी भी मामले पर खुलकर बोलते नहीं हैं आप जानते ही हैं। अगर हम दो हजार चौदह से देखें तो पिछले दस सा लो के दौरान जब भी पेट्रोल प्राइस बढ़ा या किसी भी तरीके से महंगाई बढ़ी या कोई भी बड़ा मुद्दा हुआ, बॉलीवुड चुप रहा। बॉलीवुड अपने लोगों के बारे में भी नहीं बोलता है, सुशांत सिंह राजपूत वाले मामले में हमने देखा।

अच्छा इधर कंगना जो है, वो हमेशा बॉलीवुड पर निशाना साधती रही है, कभी वो nepotism के नाम पर कभी वो ऋतिक वाला जो उनका कांड हुआ था, उसके नाम पर और कभी वो अह गैंग सिस्टम जो है, बॉलीवुड में, कि सब अपने-अपनों को काम देते हैं, उसको लेकर बॉलीवुड पर चढ़ी रहती हैं।

तो जहाँ तक मुझे याद आ रहा है, कंगना ने within industry कोई दोस्त तो बनाया नहीं है। तो ऐसे में वो ये क्यों उम्मीद कर रही हैं? हाँ, इन दिनों रवीना टंडन के ड्राइवर पर जिस तरीके से अटैक हुआ और रवीना पर भी अटैक हुआ उसके तुरंत बाद कंगना ने रवीना टंडन को सपोर्ट किया था। रवीना ने एक स्टोरी लिखी है अपनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है और कंगना के प्रति अपना सपोर्ट जता दिया है। उसमें उन्होंने डायरेक्टली कंगना का नाम नहीं लिखा है पर उन्होंने ये कहा है कि हम हिंसा के खिलाफ एकजुट हों।

और जो भी women achievers हैं। अगर आप सिर्फ कुछ प्रसिद्धि पाने के लिए उन पर अटैक कर रहे हैं तो याद रखिए वो भी human beings हैं। तो basically उन्होंने अपने बारे में के बारे में मिला-जुला कर एक पोस्ट लिख दिया है जिसमें वो सीधे तौर पर लोगों से अपील कर रही है कि भाई सिर्फ किसी पे इसलिए attack करना कि आपको मशहूरियत मिल जाए, शोहरत मिल जाए,

ये गलत है और दूसरा ये है कि जितनी women achievers हैं भाई वो भी इंसान हैं उनके साथ भी सही से व्यवहार होना चाहिए और हम हिंसा के खिलाफ अब समय आ गया है कि हम एकजुट खड़े हो तो कंगना का ये शिकायत करना कि बॉलीवुड चुप है समझ में इसलिए नहीं आता है क्योंकि बॉलीवुड से तो कब साथ मिला था कंगना को, कंगना ने तो हमेशा बगावती तेवर अपनाए हैं जैसा कि वो लिख रही हैं कि मैं तुम जैसी नहीं हूँ इसलिए वहाँ हूँ जहाँ तुम में से कोई नहीं पहुंचा।

तो जब वो वहाँ पहुँच गई हैं जहाँ कोई नहीं पहुंचा तो उन्हें क्यों चाहिए सपोर्ट क्योंकि वो तो पहले भी बॉलीवुड के खिलाफ थी अब जिन लोगों को सपोर्ट करना था कर दिया मीका सिंह ने बोल दिया रवीना टंडन ने बोल दिया विशाल ददलानी तो खड़े ही हैं। तैयार कि मैं तो कुलविंदर कौर को नौकरी दूंगा तो कुल मिलाकर मामला ये है कि एक बार फिर से ये जून का महीना है दो हजार बीस में भी जून का महीना था बॉलीवुड ने फिर से साबित कर दिया है कि वो बहुत ही selected लोगों के साथ खड़ा होता है और आमतौर पर इतने बड़े मसले में तो कोई बोलता ही नहीं है। क्योंकि उनको लगता है कि हमारे धंधे पर असर ना हो।

मामला राजनीति से जुड़ा हो, मामला किसी कॉस्ट से जुड़ा हो, तो वो खड़े नहीं होते, हाँ, दूर देश का मामला होगा तो जरूर खड़े हो जाएंगे क्योंकि उनको मालूम है कि वो तो मामला इतनी दूर का है कि उन तक कोई आएगा नहीं। तो बॉलीवुड ने एक बार फिर से अपनी असलियत बता दी है कि वो ना तो अपनों के लिए खड़ा होता है, ना अपने देश के लिए खड़ा होता है।

उसको बस दूर देश की बातें सुहाती जहाँ तक न तो वहां के लोग यहां पहुंच सकते हैं और अगर कुछ कांड हो भी जाए तो वो साफ बच निकलेंगे। आप लोग क्या सोचते हैं बॉलीवुड के इस रवैये के बारे में कंगना के इस approach के बारे में जो मीका ने कहा है उसके बारे में और जो विशाल दादलानी ने कहा उसके बारे में।

टॉप 10 क्राइम थ्रीलर नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 2023-2024 | Top 10 Netflix Web Series 2023-2024