जवानी से कोशिश की तो बुढ़ापे में लगा नंबर, पंचायत 3 एक्ट्रेस आभा शर्मा

जवानी से कोशिश की तो बुढ़ापे में लगा नंबर, पंचायत 3 एक्ट्रेस आभा शर्मा

बाईस तक पढ़ाई, पच्चीस पर नौकरी, छब्बीस पर छोकरी, तीस पर बच्चे और साठ पर retirement और उसके बाद सिर्फ मौत का इंतजार फिल्म ये जवानी है दीवानी में रणबीर कपूर का ये dialogue एक आम इंसान की जिंदगी को बहुत आसान शब्दों में बता देता है लेकिन अमेजॉन prime पर stream हो रही series पंचायत three में अम्मा जी का किरदार निभाने वाली आभा शर्मा ने इस बात को साबित कर दिया है कि अगर इंसान जीवन में कुछ करने की ठान ले तो जीवन की कोई भी मुश्किल परेशानी, अड़चन उसके सपनों को पूरा होने से रोक नहीं सकती।

मैं आपको ये भी बता दूँ कि शायद सुनकर आप यकीन ना करें। लेकिन सच यही है कि पंचायत में अम्मा जी का किरदार निभाकर मशहूर हुई आभा के साथ पैंतीस साल की उम्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया था। जी हाँ, पैंतीस साल की मामूली-सी उम्र में एक बीमारी की वजह से आभा के सारे दांत गिर गए थे। वो चौवन साल की उम्र तक यानि fifty four years की उम्र तक तो वो acting में शुरुआत भी नहीं कर पाई, चौहत्तर साल की उम्र में वो देश की बेहद लोकप्रिय web series में किरदार निभा रही हैं और लोगों की चहेती बन गई हैं।

कैसी होगी शाहरुख खान की पठान 2 की कहानी

असल में आभा हमेशा से एक अभिनेता बनना चाहती थी लेकिन अपनी माँ का समर्थन ना मिलने के कारण वो इस पेशे में बहुत लंबे इंतजार के बाद आई हैं। एक अखबार से खास बातचीत में पचहत्तर साल की आभा शर्मा ने अपने जीवन के उतार-चढ़ाव के कई किस्से सुनाए हैं, आभा कहती हैं, मैं बचपन से ही actor बनना चाहती थी, लेकिन मेरी माँ को फिल्म industry मंजूर नहीं थी उन्हें ये पेशा पसंद नहीं था और मैं उनकी खिलाफ जा नहीं सकती थी हालांकि मेरे परिवार में लोग अच्छे खासे पढ़े-लिखे थे लेकिन वो थोड़े पुरानी विचारधारा के थे मेरी माँ के निधन के बाद मैंने एक बार फिर से acting करना के बारे में सोचा और इस बार मुझे मेरे भाई-बहनों ने समर्थन दिया आभा अपने परिवार में सबसे छोटी थी उनकी एक बड़ी बहन और एक बड़े भाई भी थे

जो अब इस दुनिया में नहीं है अपने पिता की मृत्यु के बाद बीमार माँ का ख्याल रखने की जिम्मेदारी आभा पर आ गई और इस वजह से भी उन्होंने कभी शादी नहीं की हमेशा से एक कलाकार बनने की चाहत अपने दिल में दबाए आभा जे जे जे से डिप्लोमा करती हैं और फिर nineteen seventy nine में एक अध्यापिका टीचर बन जाती हैं। लेकिन आभा के जीवन का संघर्ष यहाँ रुका नहीं महज पैंतीस साल की उम्र में मसूड़ों में इन्फेक्शन की वजह से उनके सारे दांत गिर गए इसके बावजूद उन्होंने काम करना जारी रखा फिर पैंतालीस साल की उम्र में एक बीमारी के कारण उनके हाथ-पैर भी काँपना शुरू हो चुके थे।

“पैरासाइट: द ग्रे” वेब सीरीज रिव्यू हिन्दी | “Parasite: The Grey” Web Series Review in Hindi

जीवन के निरंतर कठिन होने के बावजूद आभा ने कभी मायूसी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और सबसे खास बात ये कि वो कभी एक अदाकारा बनने का जो अपना था उसे कभी भूली नहीं nineteen ninety one में उन्होंने बतौर टीचर जो नौकरी शुरू की थी उसको खत्म किया साल दो हजार आठ में आभा ने आखिरकार लखनऊ में थिएटर करना शुरू किया सपनों का पीछा करते हुए आभा को अपने भाई-बहन का समर्थन मिलता रहा हालांकि उस वक्त उन्हें बहुत कम ड्रामों में अभिनय करने का मौका मिलता था

साल दो हजार नौ में आभा ने bank of बड़ौदा के एक advertising एक advertisement के लिए audition दिया और ये पहला audition था वो पहले ही audition में सफल रही उसके बाद उन्हें मुंबई में एड शूट करने का मौका भी मिला अपने पहले एक्टिंग अनुभव के बारे में बताते हुए कहती है मुझे अपना पहला रोल इतनी आसानी से मिल गया कि मैं अभी भी उस पर यकीन नहीं कर पा रही थी और मैं उम्मीद कर रही थी कि मैं मुंबई जा तो रही हूँ पर शायद डायरेक्टर मुझसे बोल दे कि आपसे काम नहीं हो पाएगा और मैं काफी घबराई हुई थी और डरी हुई थी और जो विज्ञापन मिला था वो काफी बड़ा था

और जैसे ही मैं सेट पर पहुंची तो सेट देखकर डर गई जो आदमी मेरे साथ बैठा था वो भी विज्ञापन का हिस्सा था उसने मुझसे कहा देखिए मैं नया हूँ मेरे साथ आप cooperate कीजिएगा तो मैंने उससे कहा मैं तुमसे भी हूँ, आपको मेरे साथ cooperate करना होगा। लेकिन जब आभा कहती है कि उन्होंने अपना shot दिया तो डायरेक्टर ने उनसे कहा कि अरे आप तो बहुत अच्छा कर रही हैं। तो ये सुनकर उनका पूरा डर दूर हुआ। इसके बाद आभा को कई फिल्मों में एक्टिंग के मौके मिलने लगे।

जिनमें से एक फिल्म परनीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर के इश्क ज्यादे थी अह थिएटर में आभा के साथ ही अनुराग शुक्ला शिवा ने कोविड के बाद उन्हें पंचायत के लिए एक ऑडिशन करने को कहा था और उन्होंने कहा है अपना एक रिकॉर्ड कीजिए आप वीडियो और मुझे भेज दीजिए। इसी वीडियो में आभा को पंचायत में का रोल मिल गया आभा बताती है कि उस समय वो वेब series का मतलब तक नहीं जानती थी लेकिन पंचायत के set पर पहुँचने के बाद वो series को लेकर बहुत excited हो गई और चौवन साल की उम्र में acting carrier शुरू करने वाली आभा कहती है कि अगर आप किसी चीज को लेकर जुनून रखते हैं तो उसका पीछा मत छोड़िए।

मैं आशा करती हूँ कि भगवान हर कलाकार की उसी तरह मदद करें जैसी मेरी मदद की है। आभा शर्मा बहुत जल्द ही संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की फिल्म दुर्गा प्रसाद की दूसरी शादी में भी दिखेंगी और वो कुम्भ नाम से भी एक प्रोजेक्ट कर रही है। दोस्तों आभा को देखने के बाद हम इस बात को दावे के साथ कह सकते हैं कि आपका जो भी passion है, जो भी जुनून है जो कुछ भी आप करना चाहते हैं, उसे जरूर follow कीजिए, आप नहीं जानते कि उम्र के किस मकाम पर जो आप सोच लेते हैं ना कि साठ के बाद retirement फिर मौत का इंतजार आप नहीं जानते कई बार लोगों की नई जिंदगियां शुरू होती हैं,

पचास और साठ साल की उम्र के बाद और ये एक जीता जागता उदाहरण है, आभाजी जिनको आपने अम्मा जी के रोल में देखा, कौन सोच सकता था? पंचायत three आने से पहले कि ऐसा कोई character सामने आएगा और वो ज्यादा लोकप्रिय हो जाएंगी, इतनी ज्यादा चहेती हो जाएंगी, तो जिस घड़ी का उन्होंने उम्र भर इंतजार किया, वो घड़ी आई, उनकी जिंदगी में वो एक लोकप्रिय अभिनेत्री बनी है और उम्मीद है कि आगे भी आने वाले कई फिल्मों में, कई सारे shows में कई मौकों पर वो हमें कैमरे के सामने दिखाई देंगी और अपने अभिनय का जो उनका हुनर है वो हमें दिखाएंगी और बात सिर्फ acting की नहीं, हो सकता है आपका कोई और हुनर हो, कोई और पेशा हो, कोई और जुनून हो, passion हो आप उसे follow जरूर कीजिए और ये सोचकर मत रुकिए कि हाँ अब तो मेरी हो गई और अब क्या होगा.

टॉप 7 वेब सीरीज जो बिल्कुल अलग है | Top 7 web series which are completely different