सलमान खान के नाम पर धोखाधड़ी | Fraud in the name of Salman Khan

सलमान खान के नाम पर धोखाधड़ी | Fraud in the name of Salman Khan

अगर आप एक फ़िल्मी दुनिया की मशहूर हस्ती हैं तो एक खतरा आपके सर पर हमेशा मंडराता रहता है और वो खतरा है कि कहीं कोई आपके नाम का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा और इन दिनों यही खतरा मंडरा रहा है सलमान खान के सिर पर सलमान खान के बारे में कई तरह की खबरें फैलाई जा रही है कि सलमान खान अपनी किसी नई फिल्म के लिए casting कर रहे हैं और जाहिर है इस भरोसे बहुत सारे लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। ये बात जैसे ही सलमान खान के कानों में पड़ी तो सलमान खान की जो production house है

सानिया से तलाक के बाद पहली बार बोले शोएब मलिक, बताया दिल का सच | Shoaib Malik spoke for the first time after divorce from Sania

सलमान खान फिल्म्स उन्होंने अपने ट्विटर handle से एसके फिल्म official है वहां से एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि हम ये साफ करना चाहते हैं कि ना तो सलमान खान और ना ही सलमान खान फिल्म्स इस समय कोई casting कर रहा है हमने अपनी किसी भी future फिल्म के लिए कोई casting agents hire नहीं किए हैं इससे जुड़े ऐसे किसी भी ईमेल या message अगर आपको मिले हो तो उन पर विश्वास ना करें जो भी एसकेएफ या का नाम किसी गलत तरह से इस्तेमाल करता पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी दोस्तों ये मेरा फर्ज है कि मैं आपको बताता रहूँ क्योंकि मैं अच्छे से जानता हूँ कि बहुत सारे छोटे शहरों में रहने वाले बहुत से ऐसे लोग हैं जो फ़िल्मी दुनिया में अपना career बनाना चाहते हैं

सलमान खान के नाम पर धोखाधड़ी | Fraud in the name of Salman Khan

और जब वो कोई बड़ा नाम सुनते हैं तो आँख बंद करके विश्वास कर लेते हैं, सपने देखने लगते हैं और ऐसे लोग अक्सर ठगी का शिकार हो जाते हैं इस video को आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाइए, उन्हें बताइए कि अगर कोई WhatsApp message या ऐसा email या sms आपके पास आता है जिसमें ये आपसे कहा गया है कि Salman Khan films में आपको काम करने का मौका मिलेगा या Salman Khan अपनी किसी नई film के लिए casting कर रहे हैं तो ऐसे मुसीबत के जंजाल से दूर रहिए वैसे भी film industry में इतने सारे nepo kids है launch करने के लिए तो जरा सोचिए कि Salman Khan को क्या जरूरत है

कि वो किसी आम शहरी लड़के की तरफ आए या लड़की की तरफ आए और उसे launch करें और खासकर ऐसे लोग जो होते हैं वो इनके नाम पर अक्सर आपके साथ कोई उल्टासीधा video shoot कर सकते हैं, कई बार पैसे की धोखाधड़ी भी कर सकते हैं और फिर आप अपने आप को किसी नई मुसीबत के बीच में पाएंगे। तो मेरा ये फर्ज था आपको ये बताना और इस तरह की अगर कोई खबर आपके आसपास दिख रही हो, चल रही हो तो आप उससे किनारा कर सकते हैं.

टॉप 10 थ्रिलर मूवी जिन्हे देख कर रोंगटे खडे हो जायेंगे | Top 10 thriller movies that will give you goosebumps