भक्षक ट्रेलर रिव्यू हिंदी | Bhaksak, Bhaksak Trailer Review Hindi

भक्षक ट्रेलर रिव्यू हिंदी | Bhaksak, Bhaksak Trailer Review Hindi

Shahrukh Khan ने अपने fans को अब तोहफा दे दिया है जी हाँ Shah Rukh Khan और Bhumi Padnekar की film का trailer का बम आज महीने के आखिरी दिन पर यानी कि इकत्तीस जनवरी को फोड़ दिया गया है film Bhakshak में समाज का काला सच दिखाती नज़र आएँगी Bhumi Padnekar investigative journalist बनी है Bhumi इसी महीने release होगी Shah Rukh Khan की भक्षक तो आइए जानते है कि इस film का जो trailer out हुआ है उसमें क्या कुछ खास है और इसमें का कैसा रोल है? दरअसल भूमि परेकर थिएटर्स के अलावा ओटीटी प्लेटफार्म पर भी जलवा दिखा चुकी है. ऐसे में भूमि एक बार फिर डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है और इस बार भूमि तेजतर्रार जर्नलिस्ट के रूप में फिल्म भक्षक से एक बार फिर ओटीटी पर दस्तक देने वाली है और लोगों को एंटरटेन करने वाली है.

मुनव्वर फारुकी के बिग बॉस जीतने के बाद हुई एफ आर आई | FRI happened after Munavvar won Bigg Boss

जिसका ट्रेलर भी आउट कर दिया गया है. साल दो हजार अठारह में बिहार के मुजफ्फरनगर शेल्टर होम कांड इंसीडेंट काफी चर्चा में आया था. फिल्म भक्षक का ट्रेलर इसी इंसीडेंट की याद दिलाता है. ना सिर्फ मुजफ्फरनगर बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई इस तरह की घटनाओं को जोड़ते हुए भक्षक को बनाया गया है. ऐसे में फिल्म का जो ट्रेलर आउट किया है उसकी शुरुआत होती है. अनाथालय में बैठी लड़कियों से. इसके बाद दिखाया जाता है कि कलयुगी दुनिया में अनाथालय का असली मतलब होता क्या है, जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है. फिल्म में लड़कियों के रहस्यमय तरीके से गायब होने की सामने आती है. भूमि को पता लगता है कि बालिका गृह में बच्चियों के साथ गलत हो रहा है. जिसके बाद अपनी परवाह किए बगैर वो लापता हुई बच्चियों का पता लगाने में जुट जाती है.

सच की लड़ाई में भूमि अपनी जान की भी परवाह नहीं करती है. बता दें भक्षक का ट्रेलर देखने के बाद साल दो हजार अठारह में हुए बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड की कहानी की याद आती है. ट्रेलर में भूमि का बिहारी एक्सेंट भी देखने को मिल रहा है. इस फिल्म को ने direct किया है वहीं director का Bhakshak को लेकर कहना है कि ये कहानी महज़ Bihar के Muzaffar shelter home rape कांड की नहीं है बल्कि इस film में इस तरह की घटने वाली देश की कई घटनाओं को दिखाने की कोशिश की गयी है well सच्ची घटनाओं से प्रेरित Netflix की upcoming crime drama Bkshak को premier नौ फरवरी को किया जा रहा है.

वही बात करें Shah Rukh Khan की तो Shahrukh film में कोई role direct way में अदा नहीं कर रहे हैं इस बार Shah Rukh Khan पर्दे के पीछे से इस film से जुड़े हैं जी हाँ Shah Rukh ने भक्षक में पैसा लगाया है। यानी कि शाहरुख़ के प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हुई है। फिल्म भक्षक बता दें कि मूवी में भूमि पटनेकर के अलावा संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और मुख्य भूमिकाओं में है।

फाइटर 7 दिन vs हनुमान 20 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किसने बजी मारी | Fighter 7 Days Hanuman 20 Days Box Office Collection Kisne Baji Maari