एक सौ टक्के का सवाल जो बार-बार सोशल मीडिया पर पूछा जा रहा है और वो ये कि आखिर क्यों अंबानी की शादी में खाना परोसते दिखाई देते हैं बॉलीवुड stars आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े नाम आखिर क्या वजह है जो अंबानीस की शादी में इन्हें खाना परसते हुए देखा जाता है? बहुत से लोगों ने कहा कि इसके लिए बहुत मोटा पैसा लिया होगा कुछ ने कहा कि इसकी एक बहुत बड़ी फीस अदा की गई है इसलिए वो ये कर रहे हैं और कुछ समय पहले जब ये मामला सोशल पर बहुत ज्यादा बढ़ गया था उस वक्त अभिषेक बच्चन ने एक ट्रोलर को रिप्लाई देते हुए कहा था कि जी नहीं ये पैसे की बात नहीं है
असल में मारवाड़ीस में एक परंपरा है जिसमें लड़की वाले लड़के वालों को खाना खिलाते हैं जिसका नाम है सज्जन गोट और उसी के तहत ये सब हो रहा था जो आपने देखा दोस्तों अक्सर ये होता है कि जब हमें किसी चीज का जवाब देते नहीं बनता है तब हम कहते हैं कि हमारे रिवाज है परंपरा है हमारे पुरखे ऐसा करते आए हैं होता ही है लेकिन सबसे बड़ी बात ये है।
टॉप 10 बेस्ट क्राइम थ्रिलर हिंदी वेब सीरीज | Top 10 Best Crime Thriller Hindi Web Series
कि अगर ऐसा होता है, अगर ये परंपरा है तो definitely ये परंपरा घर के रिश्तेदारों पर, उस परिवार के सदस्यों पर लागू होगी, जो कि वास्तव में लड़की वाले या लड़के वाले होते हैं, ना कि बाहर से बुलाए गए कुछ नामचीन मशहूर मेहमानों पर और एक और बात यहाँ पर समझनी होगी कि ये जो इतना सारा coverage आपने देखा है अम्बानीस की शादी का ये सिर्फ इसीलिए हुआ क्योंकि यहाँ नामचीन और मशहूर लोगों को बुलाया गया था।
अगर ये नामचीन और मशहूर लोग यहाँ नहीं आए होते तो इसको इतना Coverage नहीं मिलता असल में इस पूरी pre wedding ceremony के दौरान जो coverage हो रहा था वो वहाँ आने वाले मेहमानों का हो रहा था ना कि असल में दूल्हा-दुल्हन का interviews हमने काफी देखे लेकिन जो ज्यादातर reels बन रही थी जो ज्यादातर इंस्टाग्राम पर Footages आ रहे थे वो आ रहा था कि देखो रणबीर कपूर आए हैं, कटरीना आई, तमाम तरह के जो बड़े-बड़े नाम है या मार्क जोकबा आए है ये जो बड़े नाम आए है उनके आसपास तो यानी एक तरह से event को बड़ा बनाने के लिए वहां कुछ बड़े नामों को बुलाया गया जिससे की मीडिया उसे कवर करे और इस बहाने मीडिया में ये छाया रहे।
2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई
कि अंबानी साहब के छोटे बेटे की Pre wedding ceremony हो रही है। और रही बात खाना परसने की तो उसका सीधा लिंक तो जुड़ गया कि ये तो परंपरा है लेकिन सवाल वही है जो मैंने इस वीडियो के शुरू में पूछा था परंपरा तो परिवार वालों पर लागू होती है। जो परिवार के सदस्य नहीं है, बाहर से आए हैं, क्या परम्पराएं उन पर भी लागू होती हैं? ये एक बड़ा सवाल है, आप लोग इसका उत्तर अपनी समझ से दे सकते हैं और मुझे बता सकते हैं कि क्या किसी और Wedding में ये बड़े नाम इस तरह से खाना परस्ते नजर आएंगे? शायद नहीं, क्योंकि इसके पीछे भी पैसे का खेल है?
बात सिर्फ इतनी सी है कि हमारे देश का एक बड़ा उद्योगपति एक बहुत बड़ी मिसाल कायम कर सकता था लेकिन उस ऐसा ना करना बेहतर समझा और इस पूरे मामले को एक तमाशा जैसा बना दिया, जिसे लोग देखते रहे और ताली बजाते रहे।
सैतान एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन । Shaitan Advance Box Office Collection Hindi