अक्षय कुमार और अजय देवगन ये दोनों बॉलीवुड पर सबसे बड़े फ्लॉप स्टार साबित हुए हैं जिन्होंने इस बात को साबित कर दिया है कि कितना ही बड़ा नाम कितना ही बड़ा स्टारडम किसी भी फिल्म को हिट कराने की गारंटी नहीं होता अब आप सोचिए ईद जैसा वीकेंड जिस पर ये फिल्म आई थी बड़े मियां, छोटे मिया, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की वासु भगनानी की फिल्म और मैदान बोनी कपूर की फिल्म अजय देवगन को लेकर ये दोनों फिल्में बहुत बड़ी डिजास्टर साबित हुई हैं।
दोस्तों मैं इन दोनों फिल्मों के बजट और कमाई पर बात करूंगा लेकिन उससे पहले आपको ये बता दूं कि साल में चंद ऐसे मौके होते हैं जिनमें ईद और दिवाली बड़े मौके माने जाते हैं कि अगर ठीक ठाक सी भी फिल्म आ जाए तो अच्छी कमाई कर लेती है क्योंकि ईद और दिवाली पर लोग मूड में होते हैं कि हम फॅमिली के साथ बाहर जाएंगे और सिनेमा देखेंगे। लेकिन ईद के मौके पर रिलीज होने वाली ये दोनों बड़ी फिल्में बुरी तरह जानते हैं क्यों फ्लॉप रही हैं इनका content ही इतना ढीला था।
साढ़े तीन सौ करोड़ रूपए खर्च करके वासु भगनानी ने अक्षय कुमार जो बहुत समय से फ्लॉप दे रहे हैं और टाइगर श्रॉफ जो कई जन्मों से फ्लॉप दे रहे हैं। इनको लेकर एक फिल्म बनाई और वासु भगनानी ने स्टेटमेंट क्या दिया? मेरी फिल्म एक हजार करोड़ कमाएगी।
2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई
एक हजार छोड़िए सौ करोड़ छोड़िए पचहत्तर करोड़ छोड़िए ये फिल्म पैंसठ करोड़ के आसपास सिमट कर रह गई है और दूसरी तरफ है पिछले कई सा लो से बन रही मैदान जिसे बोनी कपूर ने बनाया ढाई सौ करोड़ रूपए की लागत से बनी पचास करोड़ भी नहीं कमा पाई, पैंतालीस करोड़ पर सिमट कर रह गई और बोनी कपूर जी जिस तरह के बयान इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए दे रहे थे, कभी मोना शौरी के बारे में कभी श्रीदेवी के बारे में वो कुछ भी काम नहीं आया यानी फिल्म में अगर content होगा,
तो बारहवीं फेल जैसी फिल्म छह महीने चलती है और अगर content नहीं होगा तो अक्षय को ले आओ, अजय देवगन को ले आओ गुटका बेचने वाले दोनों stars भी इस फिल्म को हिट नहीं बना पाए, इन दोनों फिल्मों को बहुत बुरी डब्बा बंद घोषित कर दिया गया है। बहुतों को इसने लॉस दिया है। और अक्षय कुमार और अजय देवगन को फिर से साबित करना होगा कि ये स्टार्स है आज की डेट में इनके माथे पर फ्लॉप का टैग लग चुका है। दोस्तों ये है बॉलीवुड का काला सच।
मौके आपको बहुत मिलेंगे। लेकिन अगर आप बार-बार failure साबित होते रहें तो आपका हाल अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसा हो जाता है जब लोगों का विश्वास आपके ऊपर से उठने लगे। अब आप बताइए कि क्या आज की कोई टाइगर श्रॉफ को लेकर फिल्म बनाएगा। अक्षय का नाम मैं इसलिए नहीं ले रहा हूँ क्योंकि अक्षय ने हाल ही में साउथ की फिल्म साइन कर ली है। वो भी बैठे सोच रहे होंगे कि किसको साइन कर लिया। इतनी बड़ी फ्लॉप लेकर आया है।
साढ़े तीन सौ करोड़ की फ्लॉप। अजय देवगन ढाई सौ करोड़ की फ्लॉप लेकर आए हैं। आज की डेट में अजय देवगन और अक्षय कुमार एक बड़ा रिकॉर्ड बना चुके हैं, दो सबसे बड़े फ्लॉप स्टार्स होने का। दोस्तों, ये जब बॉलीवुड को घाटा होता है, ना तो सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री को फर्क नहीं पड़ता, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के आधार पर चलने वाले कई बिजनेस है जिन पर असर पड़ता है
क्योंकि मैंने हमेशा कहा है कि फिल्म एक ऐसा बिजनेस है जो बहुत सारी और भी parallel बिजनेस को चलाता है तो ये जो बड़ा नुकसान हुआ है बॉलीवुड का ये निश्चित तौर पर इसकी गाज बहुतों पर गिरेगी और आज की तारीख में सबसे ज्यादा जरूरी ये हो जाता है कि ये जो बड़े-बड़े मोटी-मोटी फीस ली जाती है ना हम स्टार है आप स्टार किस लिए हैं आपको लेकर भी पिक्चर पढ़ी जाती है फिल्म का असली हीरो तो उसकी कहानी होती है फिल्म का असली हीरो उसका content होता है वरना फेल नहीं चलती।