• Fri. Nov 22nd, 2024

बड़े मियां के सेट पर होता था गलत काम: Alaya F | Wrong things used to happen on the sets of Bade Miyan: Alaya F

बड़े मियां के सेट पर होता था गलत काम: Alaya F | Wrong things used to happen on the sets of Bade Miyan: Alaya Fबड़े मियां के सेट पर होता था गलत काम: Alaya F

Bollywood का एक और काला सच जिसके बारे में खुलकर बात की है हाल ही में release हुई film बड़े मियाँ छोटे मियाँ की heroine Alaya F ने उन्होंने खुलकर इस बात को कहा है कि Bollywood film industry में आज भी लड़कियों के साथ भेदभाव होता है वो Bollywood जो खुद को बहुत advance बहुत modern बताता है वो Bollywood भी लड़कियों के साथ भेदभाव करता है जो heroines होती है उन्हें घंटों इंतज़ार कराया जाता है Alaya ने खुद अपना example दिया।

मैं Alaya के बारे में आपको ज़्यादा बताऊँ उससे पहले ये बताना ज़रूरी हो जाता है कि Alaya F कोई industry में new comer नहीं है उनकी mummy Pooja Bedi जाने माने actor Kabir Bedi की बेटी रही है और अपने ज़माने की अपने ज़माने की hot model रही है तो वो Alaya F बताती है कि जब BMCM यानी बड़े मिया छोटे मियाँ की वो shooting कर रही थी तो अक्सर वो set पर पहुँच जाती थी उन्हें घंटों इंतज़ार कराया जाता था जानते है क्यों क्योंकि film का hero आया है और film का hero जब चार पाँच घंटे बाद आता था तो ऐसा नहीं कि उसे आते ही कहे कि चलिए shooting शुरू करते हैं उसे कहा जाता था आइए बैठिए पहले खाना वाना खा लीजिए fresh हो लीजिए आराम से तब जब आपका mood होगा तो शुरू करते हैं

मलाइका बनी सलमान अर्जुन के बीच का कांटा | Malaika became the thorn between Salman and Arjun

ये सारी बातें Alaya अपने एक interview में कही हैं उन्होंने ये भी कहा हैं कि जब मैं अपना hundred percent दे रही हूँ तो क्या सिर्फ इसलिए कि मैं एक लड़की हूँ मेरे साथ भेदभाव किया जाएगा बात चाहे बड़ी vanity ban देने की हो बात चाहे किसी बड़े रुकाने की हो या बात चाहे किसी भी सम्मान को देने की हो अगर मैं अपने काम के लिए hundred percent ईमानदार हूँ लेकिन सामने वाला क्योंकि वो एक बड़ा star है वो late आ सकता है आप उसके tenders झेल सकते है इसलिए क्या मुझे भी suffer करना होगा

दोस्तों बात ये सिर्फ Alaya F की नहीं है यहाँ बात है उस सोच की उस सोच की जो कहती है कि ये तो लड़कियाँ है महिलाएँ है उनके साथ तो हम कर सकते है उनको forgranted ले सकते है ये बात तो सब जानते है कि जब film बनती है तो सबसे ज्यादा सबसे मोटा और सबसे बड़ा रुपया जो लेता है वो film का hero लेता है अब इस film का उदाहरण ले लीजिए बड़े मियाँ छोटे मियाँ दो दो hero थे इसमें बुरी तरह flop हो गयी क्योंकि Akshay Kumar ने अपनी जेब से पैसा निकाल के दिया होगा क्या Tiger Shroff ने अपनी जेब से पैसा निकाल के दिया होगा दोनों flop साबित हुए ना फिर भी इस flop film में भी काम करने का उन्हें काफी पैसा मिला किसके मुकाबले जो इस film की heroine है क्योंकि वो लड़की है

बड़े मियां के सेट पर होता था गलत काम: Alaya F

ये होता है दोस्तों इसके बारे में खुलकर कोई बात नहीं करता मैं कहना चाहूँगा कि Alayak ने बहुत हिम्मत का काम किया है जो सामने आकर ये सारी बातें कही है वरना आज के समय में Bollywood एक ऐसी जगह है जहाँ बहुत सारी गंदगी है लेकिन उसके बारे में कोई बात नहीं करता क्योंकि फिर आपको side line कर दिया जाता है फिर आपको काम नहीं मिलेगा फिर आपके ऊपर एक tag लग जाएगा यानी सोचिए वो Bollywood जो कहता है कि हम बहुत advance है बहुत modern है वहाँ भी लड़कियों के साथ जमकर भेदभाव होता है और ये बात तो बार बार बहुत सारी heroines ने कही है कि हमें hero से कम पैसा मिलता है

हमें hero से कम importance मिलता है बात importance देने या नहीं देने की नहीं है उन्हें वहाँ पर ये एहसास कराया जाता है कि आप लड़की है आप heroine है आपको कम पैसा मिलेगा आप इंतजार कीजिए hero से बड़ी नहीं है आप दोस्तों ये वो सच है जिसके बारे में बहुत कम लोग बात करते है और अगर जिक्र तो लोग इस पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं मेरी हमेशा ये कोशिश रही है कि मैं Bollywood की ऐसी बातें आपके सामने रखूँ जिनके बारे में बहुत कम लोग बात करते हैं अब मैं आपसे जानना चाहता हूँ Bollywood का ये सच जानने के बाद आपके मन में क्या कोई प्रश्न आ रहा है क्या?

बड़े मिया छोटे मिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Bade Miya Chote Miya Box Office Collection 7 Days