जब से कपिल शर्मा का शो नेटफ्लिक्स पर शुरू हुआ है और इसका आगाज हुआ है, रणबीर कपूर वाले एपिसोड के साथ तो तमाम तरह के सवाल इसमें पूछे जा रहे हैं, एक सवाल ये है कि जब रिद्धिमा आई नीतू आई, रणबीर कपूर आए तो फिर रणबीर कपूर की जो better half है आलिया भट्ट वो क्यों दिखाई नहीं दी, जब पूरे परिवार की बात हो रही थी तो पूरे परिवार में तो वो भी आती हैं। फिर ये कहा गया कि ये असल में animal का प्रचार था और फिल्म animal में तो आलिया भट्ट का कोई लेना-देना नहीं है।
इसलिए आलिया भट्ट को दूर रखा गया कुछ लोगों ने ये भी कहा कि भट्ट ने इस शो के नाम पर बहुत मोटी फीस मांग ली क्योंकि ये एक बहुत बड़ा event बन जाता कि एक साथ कपूर परिवार उनकी नई नवेली बहू के साथ हालांकि अब नई नवेली नहीं रही है वो तो इसके लिए बहुत पैसा माँगा आलिया भट्ट ने और वो पैसा क्योंकि नेटफ्लिक्स afford नहीं कर पाया इसलिए आलिया भट्ट वहां नहीं आई कहा ये भी गया कि आलिया भट्ट के पास dates नहीं थी फिर कुछ लोगों ने ये भी कहा कि रणवीर अपनी माँ का birthday मनाने अकेले लंदन जाते हैं तब आलिया नहीं जाती, कुछ ने ये भी कहा कि आलिया जो है वो राह के साथ जो उनकी बेटी है बिजी हैं इसलिए नहीं आई।
लेकिन दोस्तों आप इन सारी बातों को एक नए तरीके से समझने की कोशिश कीजिए कि आपके सामने जितने भी तमाशे create किए जाते हैं देखिए जब कैमरा सामने लगता है और एक शख्स कैमरे के सामने बैठता है तो वो कुछ ना कुछ आपको दे रहा होता है, परोस रहा होता है, बेच रहा होता है, कुछ convince कर रहा होता है, कुछ communicate कर रहा होता है। और communication का ये बिजनेस अगर एक नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर हो जहाँ पर एक दिन का लाखों रुपए चार्ज करने वाले ऐसे बड़े सितारे बैठे हो तो इसके पीछे एक ना एक एजेंडा भी होता है जो आपके सामने रखना होता है।
कहीं ना कहीं रणबीर कपूर वाले एपिसोड की जो कोशिश थी वो ये थी कि रणबीर कपूर की जो इमेज है उसको साफ किया जाए उनकी मम्मी ने अच्छे से उनको चमका कर पेश किया सबके सामने ऐसे में अगर आलिया भट्ट वहां होती तो हो सकता है आलिया भट्ट वो सारी लाइम लाइट ले जाती अब देखिए जितने तीन लोग आपके बैठे थे चाहे वो रिद्धिमा हो, नीतू हो और रणबीर हो उनमें अगर आज की डेट में एक्टिव स्टार कोई कहा जाएगा तो रणबीर कपूर है इसलिए सारा का सारा focus रणबीर कपूर पर था। और जाहिर है सबने रणबीर कपूर की बातों पर ध्यान दिया।
लेकिन अब आप सोचिए कि अगर वहां पर आलिया भट्ट बैठी होती तो लोगों का ध्यान क्या उतना जाता रणबीर कपूर पर क्या उस लेवल का पीआर हो पाता क्या उस लेवल की जो washing मशीन में से निकाल के उनको रखा गया बहुत चमकदार है, इनमें तो कोई अह कोई गलत आदत ही नहीं है, ये कुछ गलत काम करते ही नहीं है। जैसा कि उस पूरे एपिसोड का पूरा का पूरा जो अह एक communication था वो यही था। it was a पीआर शो basically, तो क्या वो उस तरह का पीआर शो हो पाता इसलिए तमाम तरह की खबरें आई हैं, चाहे ये कहा जाना हो कि आलिया भट्ट ने मोटा पैसा मांग लिया, उनके पास समय नहीं था या वो साथ में आना नहीं चाहती थी,
मैदान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन | Maidaan movie Box office collection day 1 sacnilk
लेकिन जो उसके पीछे का जो असल सच है, वो सबसे बड़ा सच ये है, कि अगर आलिया भट्ट वहां पर मौजूद होती, तो जिस तरीके का फोकस रणवीर को मिला, जिस तरह से वो कपूर का पीआर शो बन गया वो नहीं बन पाता और इसलिए रणवीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट को भी उससे दूर रखा गया ये सारी बातें आपको कोई इस तरह से कभी बताएगा नहीं क्योंकि बहुत हिम्मत चाहिए होती है इन सारी बातों को सामने आकर बोलने के लिए लेकिन सबसे बड़ा सच यही है कि जब किसी एक शख्स का पीआर करना होता है तो उसके आस-पास कोई दूसरा उसके लेवल का सितारा नहीं होना चाहिए नहीं तो लोगों का ध्यान भटक जाता है फोकस नहीं बन पाता है
और साथ में नेटफ्लिक्स को एक ये भी था कि उनकी फिल्म एनिमल का प्रचार हो जाए क्योंकि एनिमल नेटफ्लिक्स ने खरीदी है मोटा पैसा देकर तो वो चाहते हैं कि एक तरह से वो एनिमल का भी प्रचार हो तो ये वो सारी बातें हैं जो दोस्तों आपके सामने कोई इस तरह से रखता नहीं है लेकिन मेरी कोशिश रहती है कि मैं बॉलीवुड के सारे जो सच हैं जो छुपी हुई बातें हैं जो आपको बताया कुछ जाता है दिखाया कुछ जाता है वो मैं आपको अंदर की तह से निकालकर सामने इस तरह से रख सकूँ जिससे आपको ये समझ में आए कि आपके लिए जितने तमाशे क्रिएट किए जाते हैं इन सबके पीछे एक बहुत बड़ा तयशुदा एजेंडा होता है.
क्यों देखे चमकीला: चमकीला मूवी रिव्यू