• Sat. Oct 5th, 2024

क्यों अनसुलझा हे गुरुचरण सिंह के गायब होने का रहस्य रहस्य | Why is the mystery of Gurucharan Singh’s disappearance unsolved?

क्यों अनसुलझा हे गुरुचरण सिंह के गायब होने का रहस्य रहस्य | Why is the mystery of Gurucharan Singh’s disappearance unsolved?क्यों अनसुलझा हे गुरुचरण सिंह के गायब होने का रहस्य रहस्य | Why is the mystery of Gurucharan Singh's disappearance unsolved?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोढ़ी जी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह को गायब हुए अब तकरीबन बीस दिन से भी ऊपर का समय हो चूका है वो बाईस अप्रैल को आखरी बार दिल्ली के पालम इलाके में देखे गए थे उसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं है। पहले ये कहा गया कि शायद उनका अपहरण हुआ हो सकता है लेकिन बाद में खबरें ये सामने आई कि उनकी आर्थिक हालत काफी कमजोर थी वो कई सारे credit card के पैसे एक दूसरे कार्ड से चुका रहे थे में भी कोई खास पैसा नहीं था और कुल मिलाकर मामला ये है कि उनकी आर्थिक परेशानियां काफी ज्यादा थी

अब ये कहा जा रहा है कि गुरुचरण अगर गायब हुए हैं तो अपनी मर्जी से हुए हैं क्योंकि अगर किसी ने उनका अपहरण किया भी होता तो अब तक कोई ना कोई सूचना आती और वैसे भी अपहरण करने का कोई आधार नहीं है अगर unfortunately कोई हादसा उनके साथ हुआ होता तो किसी अस्पताल से या किसी पुलिस स्टेशन से कोई खबर आई होती वो भी नहीं आई है। ऐसे में अब लग रहा है गुरचरण सिंह जो हैं, जो सोढ़ी का किरदार निभाते थे, वो कहीं ऐसे इलाके में चले गए हैं, जहाँ वो खुद को छुपा लेना चाहते हैं, वो लोगों के सामने नहीं आना चाहते।

क्या है सोढ़ी के 10 बैंक खातों का सीक्रेट | What is the secret of Sodhi’s 10 bank accounts?

उधर उनके पिताजी का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरी तबीयत बहुत खराब हो रही है और वो काफी चिंता में है, इससे पहले भी कई बार ये कहा गया कि उनके पिता की तबियत ठीक नहीं है, उनकी माँ की तबियत ठीक नहीं है। और ऐसे में इन दोनों का जो बुढ़ापे का सहारा है, उनका बेटा गुरुचरण सिंह वो खुद ही कहीं गायब हो गए हैं। अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इसकी नौबत क्यों आई?

क्योंकि आमतौर पर जो समझा जाता है वो ये है कि अगर आप टीवी कलाकार हैं, टीवी अभिनेता हैं, स्क्रीन पर आते हैं, तो आपके पास बहुत सा पैसा होगा, आपको बहुत अच्छे पैसे मिलते होंगे, लेकिन जो बॉलीवुड की सच्चाई है, वो इस रूप में भी सामने आती है, कि उन चेहरों को जिनको आप रोजाना टीवी पर देखते हैं, जरूरी नहीं है कि उनकी आर्थिक हालत बहुत अच्छी ही हो, ये गुरचरण सिंह का जो उदाहरण है,

ये इस बात को बताने के लिए काफी है कि सिर्फ स्क्रीन आ जाने से आपकी आर्थिक हालत अच्छी हो इस बात की कोई गारंटी नहीं होती। हाँ ऐसे में उनके माता-पिता को लेकर लोग काफी चिंतित हैं और लोगों का ये कहना है कि एक तो बढ़ती उम्र बुढ़ापा ऊपर से बीमारी और ऐसे में अचानक जवान बेटे का गायब हो जाना और उसकी कोई खैर खबर ना मिलना। अपने आप में ये भी किसी बड़ी बीमारी से कम नहीं है। ऐसे में अगर जल्द ही इस बात का पता नहीं चला कि गुरुचरण कहाँ है?

तो हो सकता है कि पिता की तबियत और खराब हो जाए। ऐसे में बहुत सारे लोग अपील कर रहे हैं कि गुरुचरण जहाँ भी हो चाहे वो किसी कर्जदार के डर से, किसी बैंक के डर से या अपने ऊपर आ रही आर्थिक परेशानियों के डर से कहीं भी चले गए हो। उन्हें सामने आकर इन सारी परेशानियों का सामना करना चाहिए, क्योंकि जीवन का असली अर्थ अपनी चुनौतियों का सामना करने में है, इस तरह से भागने में नहीं।

और अब बहुत से लोगों को ये यकीन हो चला है, कि वो अपनी आर्थिक परेशानियों के चलते ही कहीं चले गए हैं। और निश्चित रूप से जब तक वो सामने नहीं आते उनके घर में कोई सुख, चैन, शांति नहीं लौटेगी, तो अगर गुरुचरण इस वीडियो को देख रहे हो या वो जिसके साथ हो वो ये वीडियो देख रहे हो तो उन्हें ये कोशिश करनी चाहिए कि अपने माँ-बाप के खातिर वो अपने घर वापस लौटें, उन्हें अपनी परेशानियाँ बताएं और ऐसी कोई परेशानी नहीं होती, जो साथ बैठकर हल नहीं की जा सकती, लेकिन इस तरह से अपने जीवन में कहीं गायब हो जाना और कहीं खो जाना, ये किसी समस्या का हल नहीं हो सकता।

2023 की हिंदी मूवी | Hindi movie 2023