पंचायत थ्री देखने के बाद मुझे ये एहसास हुआ कि ये जो पार्ट थ्री आया है। ये पहले और दूसरे पार्ट के comparison में काफी कमजोर है और पंचायत की वो वजह जिसकी वजह से हम पंचायत देखना चाहते थे इस बार थोड़ी कम लगी क्योंकि इस बार की पंचायत में गोली चल गई। गाली आ गई। ये गोली और गाली पंचायत की पहचान नहीं है। क्योंकि पंचायत इसलिए लोकप्रिय हुआ था क्योंकि वो एक proper family शो था। कि पूरे परिवार के साथ आप बैठकर देखिए बहुत slow pace में जाएगा।
आपको उंगली पकड़कर लेकर जाएगा और फुलेरा के लोगों से मिलवाएगा, वहाँ की सैर कराएगा। लेकिन इस बार ऐसा लगा कि इसमें राजनीति की एंट्री हो गई, इसमें गोली चल गई, इसमें गाली सुनाई देने लगी और वो grip नहीं थी। जो पहले और दूसरे पार्ट में थी, मुझे याद है कि अह पहले पार्ट के end में जब साविका की एंट्री होती है, रिंकी की एंट्री होती है तो लोग काफी excited हो गए थे और पिछली बार फैजल मलिक ने हमको रुलाया था। राहुल पांडे शहीद हुए उनके बेटे और उसके बाद जो एक लोगों की आंखें नम हुई, वो वाकई याद रह गया था।
क्यों टूटा अर्जुन और मलाइका का साथ? | Why did Arjun and Malaika break up?
लेकिन इस बार के शो में कुछ भी ऐसा नहीं था, लेकिन हाँ एक अह जहां पर वो घोड़े को बेच रहे हैं प्रकाश विधायक वो जो सीन था वो वाकई दिल को छूने वाला था कि चंद्र प्रकाश जैसा character अपने घोड़े को जब वो बेचता है। तो कितना रोता है। कितनी, कितना emotional हो जाता है और मैं आपको बताऊँ कि उस सीन में मेरे भी आँखों में पानी आ गया था और मुझे ऐसा लग रहा था कि वो अपने बिल्कुल जिगर के टुकड़े को कहीं दूर भेज रहा है लेकिन उसके बाद जैसे घटनाक्रम change होता है वो बड़ा जिसको कहते हैं ना कि वो आपको परेशान कर देता है क्योंकि आप पंचायत देखने आए थे।
पंचायत ने अपनी एक जगह बना ली है लोगों के घर, अह दिलों में अपना घर बना लिया है और अह जो पार्ट वन में बात थी जो पार्ट टू में बात थी वो पार्ट three में नहीं थी हालांकि अह इस सीजन में इतना जरूर था कि एक नए तरह से कहानी आगे बढ़ती है और बनराकस का भी एक अच्छा खासा रोल है, बनराकस एक proper विलन के रूप में और अच्छे से establish हो जाता है।
अह भूषण लेकिन मुझे जहाँ तक लगता है कि इसे और भी ज्यादा साफ-सुथरेपन से बनाया जा सकता था। अगर ये राजनीति वाला ट्रैक नहीं होता, ये गोली नहीं चलती। क्योंकि पंचायत में जब गोली चली तो वो सीधे यहाँ लगी। ऐसा लगा कि ये पंचायत का कहीं मिर्जापुर ना बन जाए। पंचायत के में कहीं कोई कालीन भैया ना आ जाए। पंचायत में वो जो नेटफ्लिक्स वाले shows में होता है ना, गालियां भर-भर के मैं तो कभी गाली वाले शो नहीं देखता नहीं।
तो उसका एक डर लग रहा है कि पंचायत कहीं उस जोन में enter ना हो जाए तो जो ब्यूटी है जो पहले और दूसरे सीजन की ब्यूटी थी वो मिस हो गई इस पार्ट three में और अगर पार्ट four में भी मिस हो जाती है तो फिर लोगों के मन से उतर सकता है क्योंकि जितनी उम्मीदें लेकर बैठे थे पंचायत को देखने वो सारी उम्मीदें तो पूरी नहीं हुई फिर भी क्योंकि एक आदत है सचिव जी को देखने की एक आदत है सहायक जी को देखने की एक आदत है जी को देखने की।
हाँ, रिंकी और सचिव जी के बीच का जो romance अब थोड़ा और बढ़ रहा है। वो थोड़ा आनंद देता है। लेकिन इंतजार इस बात का है कि जब चौथा सीजन आए तो उसमें ये सब जो elements हैं वो ज्यादा बढ़ ना जाए। जिनके लिए पंचायत नहीं जाना जाता है। पंचायत उसी दिशा में जाना चाहिए, जिस दिशा में जाने के लिए वो जाना जाता है, जिस वजह से हम लोग सब पंचायत का इंतजार करते हैं, पंचायत को बैठकर देखते हैं, I hope मेरी बात इसके makers तक पहुँच रही होगी,
हालांकि टीवीएफ से मुझे अक्सर messages आते हैं, जब भी उनका कोई नया शो लांच होता है, उनका कोई नया promo आता है वो लोग personally मुझे मैसेज भेजते हैं मुझे बहुत अच्छा लगता है मेरा one of the most favourite प्रोडक्शन house मैं कह सकता हूँ टीवीएफ है क्योंकि वहां से जो निकला हुआ कंटेंट है वो वाकई अलग है। आप लोग इस बारे में क्या सोचते हैं कि आपने पंचायत का सीजन three देख लिया है।
पंचायत ३ वेब सीरीज हाईलाइट, रिलीज डेट | Panchayat 3 web series highlights, release date