• Thu. Nov 21st, 2024

कौन बनेगा शक्तिमान : शक्तिमान मूवी

कौन बनेगा शक्तिमान : शक्तिमान मूवीकौन बनेगा शक्तिमान : शक्तिमान मूवी

चला आपको शक्तिमान जो फिल्म बन रही है उसका एक्टर अभी तक फाइनल नहीं हुआ है बॉस। रणवीर सिंह का नाम almost ninety nine point nine nine परसेंट फिल्म के साथ जुड़ ही गया था promotion बहुत भयंकर तरीके से चल रहा था सोशल मीडिया पे लेकिन वो जिन्होंने शक्तिमान पे फिल्म बनाने का फैसला किया है जिनके पास सबसे बड़ी पावर है फिल्म के अंदर उन्होंने ये सपना तोड़ दिया है।

मुकेश खन्ना सर ने एंट्री मारी और शक्तिमान की शक्ल ही बदल के रख दी रणवीर सिंह उनके रहते शक्तिमान नहीं बन सकते साफ बोल दिया। तो अब मुद्दे की बात ये है कि आखिर ऐसी क्या qualities है जो किसी एक्टर को शक्तिमान बनना है या नहीं बनना है इस बात को डिसाइड करती है।

नंबर वन शर्त है पैन इंडिया फॉलोविंग बड़े बजट की फिल्म है तो बॉक्स ऑफिस बहुत ज्यादा मैटर करेगा इसीलिए ऐसा चेहरा चाहिए जो नॉर्थ से लेकर साउथ सब को एक्साइट करे दूसरी शर्त है फिल्म बननी चाहिए बिना कोई कॉन्ट्रोवर्सी मतलब ऐसा एक्टर लेना है जिसके साथ कोई डबल मीनिंग या फिर नेगेटिव न्यूज़ की हेडलाइंस ना जुड़ी हो शक्तिमान सिर्फ कैरेक्टर नहीं बहुत सारे लोगों के बचपन का हीरो भी है रियल लाइफ में इसीलिए ऐसा एक्टर जिसको लोग idealize कर सके बिना कोई tension तीसरी शर्त है acting skills जिसने भी शक्तिमान देखा है वो बहुत अच्छे से जानता है एक्टर के बिना वो शो fifty परसेंट हल्का पड़ जाएगा। कॉमेडी timing की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ेगी क्योंकि गंगाधर ही शक्तिमान है, सिर्फ हीरो नहीं बनना है, उससे पहले अच्छा एक्टर बनना पड़ेगा।

फराह खान की अगली फिल्म में 100% होंगे शाहरुख | Shahrukh will be 100% in Farah Khan’s next film

और चौथी शर्त जिसका एक्टर से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन शक्तिमान बनाने के लिए सबसे important चीज है, एक बढ़िया सा डायरेक्टर। एसएस राजा मौली undoubtedly अगर शक्तिमान के साथ जुड़ गए, तो वो प्रोजेक्ट पैन इंडिया नहीं सीधा पेन वर्ल्ड बन जाएगा। मास्क सिनेमा में इनके लेवल पे कोई नहीं है। अगर ये नहीं होता है, तो मलयालम सिनेमा से बेजिल जोसेफ बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं, नाम नहीं, काम से खुद किया है इन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बोलूँगी बस एक फिल्म है मिनरल मुरली जो मेरे हिसाब से इंडिया की नंबर वन सुपर हीरो फिल्म है उसको जा के देखो बाकी सारे डाउट्स खुद ब खुद दूर हो जाएंगे अब डायरेक्टर का चैप्टर खत्म सीधा एक्टर्स पे आते हैं यार जो दिखता है वो बिकता है इसीलिए प्रोडक्ट से ज्यादा जरूरी है उसका कवर तो यार सारी बातों को ध्यान में रखते हुए ना पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मेरे हिसाब से ऐसे पांच एक्टर्स हैं जिनमें से कोई एक शक्तिमान का रोल जरूर करेगा सबसे कॉमन और सबसे ज्यादा पब्लिक फेवरेट वाला नाम है ऋतिक रोशन सर जी का स्क्रीन प्रेसेंस बना ही है शक्तिमान जैसे सुपर हीरो के लिए।

क्रिश बन के ऑलरेडी बंदा खुद को इस कैटेगरी में प्रूफ कर चुका है और इस बात में जीरो शक है कि बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक प्लस शक्तिमान तूफान ले आएंगे। अगर शक्तिमान को ऐसी फिल्म बनाना है जो सिर्फ इंडिया नहीं पूरी दुनिया मतलब हॉलीवुड को भी चैलेंज कर जाए ऋतिक रोशन का फेस हंड्रेड परसेंट बेस्ट ऑप्शन है। दूसरा नाम बॉलीवुड से एक ऐसे एक्टर का है जिसकी एक्टिंग स्किल्स का इस्तेमाल करके पूरा एक एक्टिंग स्कूल बना सकते हो आप द विक्की कौशल undoubtedly नई वाली जेनरेशन में इनसे बढ़िया एक्टर दूसरा बॉलीवुड में कोई नहीं है प्लस उरी के बाद इनका इमेज इन पब्लिक बहुत हाई सेम बहादुर में देखा आपने ऐसा लगा खुद सैम मानिश्व स्क्रीन पर आ गए हैं अगर विक्की शक्तिमान बनते हैं तो उनका एक्टिंग डिपार्टमेंट फर्स्ट क्लास होगा। तीसरा नाम एक ऐसे एक्टर का है जो ऑलरेडी खुद को पैन इंडिया गेम में प्रूफ कर चुका है।

आरआरआर से एक आर आर फॉर रामचरण मास प्लस क्लास का deadly combination जो तीन मिनट का आरआरआर वाला रोल प्ले किया उसके सामने तीन घंटे के आदि पुरुष भी फीकी पड़ जाए ऐसा स्क्रीन प्रजेंस जिसकी वजह से वो character जिंदगी भर याद रह जाए। रामचरण अगर शक्तिमान बनते हैं तो फिल्म को साउथ बेल्ट में बहुत तगड़ा attention मिलेगा जो बॉक्स of फर्स्ट डे कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड्स खत्म कर देगा।

चौथा नाम किसी एक्टर का नहीं चलती फिरती एक्टिंग फैक्ट्री का है। सूर्या द बॉस बिना डायलॉग्स बोले सिर्फ आँखों से एक्टिंग करने का टैलेंट इनका कॉपी राइट है, ओरिजिनल पीस। कंगोआ जैसे फिक्शनल कैरेक्टर को एकदम real बना दिया इन्होंने, तो सोचो जब शक्तिमान की फॉलोइंग इनके पीछे जुड़ेगी तो फिल्म का हाइप कहाँ पे जा के रुकेगा। इवन कॉमेडी सीन्स में सूर्या का परफॉरमेंस थिएटर को ब्लास्ट कर सकता है, और उसी कॉमेडी में छुपा हुआ मैसेज डालना, सूर्या का सबसे बड़ा टैलेंट है।

लास्ट और पांचवा नाम सबसे ज्यादा shocking लगेगा आपको लेकिन मानिए इनसे ज्यादा अंडररेटेड आर्टिस्ट पूरे इंडियन सिनेमा में कोई दूसरा नहीं मिलेगा. पृथ्वीराज क्वांटिटी नहीं, क्वालिटी वाली एक्टिंग करते हैं. रिसेंटली जिसने गोट लाइफ देखी वो इजीली उस परफॉर्मेंस को लाइफ टाइम एक्सपीरियंस में याद रखेगा. अभी तक पैन इंडिया लेवल पे इनका यूज हुआ है सिर्फ नेगेटिव कैरेक्टर्स में एक बार हीरो बना के तो देखो आपके सो कॉल्ड सुपरस्टार्स फेल हो जाएंगे.

शक्तिमान को जो फेस चाहिए, स्क्रीन प्रेसेंस होना चाहिए, एक बिना कॉन्ट्रोवर्सी वाला पॉजिटिव इमेज और जबरदस्त एक्टिंग टैलेंट सब कुछ एक इंसान के अंदर. तो बॉस ये थी मेरी लिस्ट आप एग्री भी कर सकते हो कर सकते हो सबसे best comments में खुद की list share भी कर सकते हो Ranveer Singh नहीं तो फिर कौन किसको बनना चाहिए.

सलमान खान कड़ी सुरक्षा के साथ सिकंदर की शूटिंग शुरू करेंगे | Salman Khan will start shooting for Sikandar amid tight security