• Sat. Oct 5th, 2024

जानवरों जैसा सलूक करते थे : सुनीता राजभर | Used to behave like animals: Sunita Rajbhar

जानवरों जैसा सलूक करते थे : सुनीता राजभर | Used to behave like animals: Sunita Rajbharजानवरों जैसा सलूक करते थे : सुनीता राजभर | Used to behave like animals: Sunita Rajbhar

बॉलीवुड में एक actress है, नाम है सुनीता राजभर। जिन्हें आपने पंचायत web series में क्रांति देवी के रोल में देखा होगा, इन्होंने बॉलीवुड के बारे में एक और काला सच सबके सामने रखा है, सुनीता राजभर कहती है कि जो supporting कास्ट होती है, मतलब वो अपनी बात कर रही है, जैसे वो शो में lead नहीं है, supporting कास्ट है, तो उनके साथ काफी भेदभाव किया जाता है।

उनका ये कहना है कि बॉलीवुड में ये चलन ऐसा है कि जो lead actors होते हैं, उन्हें बिल्कुल राजा की तरह रखा जाता है, उन्हें काफी pamper किया जाता है, लेकिन जो supporting कास्ट होती है, उसको बहुत ही खराब ट्रीटमेंट दिया जाता है जैसे अगर उन्हें कोई रूम दिया जाए तो उसकी बेडशीट गंदी होगी बाथरूम साफ नहीं होगा दीवार में cracks होंगे खाना समय पर नहीं आएगा और उन्हें किसी भी तरीके की सहूलियत नहीं दी जाएगी जबकि उन्हीं के साथ काम करने वाली उसी शो की जो lead star cast होती है उनको बिल्कुल राजा की तरह रखा जाता है

माही वीज ने खोली बॉलीवुड के कास्टिंग काउच की पोल! | Mahhi Vij exposes Bollywood’s casting couch!

सुनीता राजभर इन दिनों कान फिल्म festival गई हुई है और वहाँ वो अपनी फिल्म संतोष को promote कर रही है वहीं से उन्होंने telephone पर एक अखबार से की और उस interview में उन्होंने बहुत सारी बातें कही है उनका ये कहना है कि एक वक्त ऐसा भी आ गया था जब उन्होंने acting छोड़ने का फैसला कर लिया था Centa का card उन्होंने cancel कर दिया था Cinema and Television Artist Association की वो सदस्य है क्योंकि वो actress है तो उन्होंने कहा था मैंने अपना card भी cancel कर दिया और मैंने फैसला कर लिया था कि जब हमें सही से treatment नहीं मिल सकता तो हम इस industry में काम क्यों करें

बाद में बहुत लोगों के के बाद वो वापस लौटी पर उनका ये कहना है कि ये स्थिति अभी भी बनी हुई है बहुत सारे ऐसे artist हैं जिन्हें अपना पेट पालने के लिए इस तरह के व्यवहार को बिल्कुल स्वीकारना पड़ता है। और वो अपनी अह स्वाभिमान को मारकर काम करते हैं, उन्हें बेहद दुःख होता है कि किसी भी शो में या किसी भी फिल्म में वो उतने ही महत्वपूर्ण होते हैं, जितना कि lead actor है क्योंकि अगर supporting cast नहीं होगी, तो lead actors अकेले काम नहीं कर सकते।

जानवरों जैसा सलूक करते थे : सुनीता राजभर | Used to behave like animals: Sunita Rajbhar

साथ ही वो ये भी कहती हैं, मैं जानती हूँ कि जो lead star cast होती है, वो ज्यादा काम करती है, और वो ज्यादा मेहनताना भी ले रहे होते हैं, लेकिन मतलब ये नहीं है कि हमारे साथ इस तरीके का व्यवहार किया जाए दोस्तों Bollywood के बारे में अक्सर ये बात कही जाती रही है कि यहाँ पर भेदभाव बहुत होता है अगर आप बड़ा नाम है ज्यादा पैसा लेते है आप किसी ऐसे परिवार से आए है जिनका बड़ा रसूख है industry के अंदर तो आपको जो treatment मिलता है वो बहुत अलग होता है

Sunita Rajbhar इसी बात पर focus करती है और वो कहती है कि अब जैसे पंचायत शुरू हो रहा है पंचायत का तीसरा season होगा तो क्या हम उसमें महत्वपूर्ण नहीं है क्या हमारे बिना कहानी आगे बढ़ती नहीं ऐसा नहीं होता supporting cast भी उतनी ही महत्वपूर्ण होती है तो आखिर हमारे साथ ऐसा भेदभाव क्यों किया जाता है तो अब आप सुनीता राजभर को Kranti Devi के role में देखने वाले है वो बनराकस की बीवी बनी है और इस show में इस बार पंचायत में दिखाया जाएगा कि कैसे बनराकस अपनी पत्नी Kranti Devi के साथ मिलकर मंजू देवी और प्रधान जी का जो अस्तित्व है उन पर हमला करते है

उनका तख्ता पलट करने की कोशिश करते है लेकिन सुनीता राजभर की ये बात वाकई दिल को छू लेने वाली है कि आखिर industry में दो तरह के actors के बीच इतना भेदभाव क्यों होता है? मैं आप दर्शकों से जानना चाहता हूँ कि इन सारी बातों को जानने के बाद अब आपके मन में क्या ख्याल आ रहा है और आपको क्या लगता है कि किस तरीके से इसे tackle किया जाना चाहिए क्योंकि actors तो वही है actors, actress में क्यों भेद किया जाता है? सिर्फ इसलिए क्योंकि वो कम पैसा लेते है या वो supporting cast है?

सोमी अली ने सलमान के लिए जताई चिंता | Somi Ali expressed concern for Salman