• Sun. Nov 24th, 2024

टॉप 10 क्राइम थ्रीलर नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 2023-2024 | Top 10 Netflix Web Series 2023-2024

टॉप 10 क्राइम थ्रीलर नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 2023-2024 | Top 10 Netflix Web Series 2023-2024टॉप 10 नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 2023-2024 | Top 10 Netflix Web Series 2023-2024

इतना गुस्सा आता है जब कोई आठ-दस एपिसोड की वेब सीरीज रेकमेंड करता है और वो एकदम बेकार निकलती है. सिर्फ सब्सक्रिप्शन के पैसे नहीं लेकिन भाई टाइम भी वेस्ट होता है उसका बड़ा गुस्सा आता है. इसलिए मैंने नेटफ्लिक्स पर ढूंढ के निकाली 2023 और 2024 की ऐसी 10 वेब सीरीज जिसका सिर्फ पहला एपिसोड नहीं लेकिन पूरी वेब सीरीज का पूरा कांसेप्ट बवाल है। टारगेट। आपके टाइप की कौन सी है? अभी का review हम करेंगे hundred percent quality टॉप 10 क्राइम थ्रीलर नेटफ्लिक्स की वेब series 2023 और 2024 की जो बहुत ही खतरनाक है।

1 The Days

The Days series मैंने सिर्फ इसलिए देखी क्योंकि मुझे disaster survival बहुत पसंद है। ऊपर से ट्रू स्टोरी से inspired समुंद्र के किनारे एक nuclear power plant है उसपे सुनामी आ चुकी है। इसमें से बाहर कैसे निकलेंगे? इस disaster की वजह से जो nuclear के अंदर chemicals हैं वो अंदर spread आउट होने वाले उसे रोकना है in short हर एपिसोड के अंदर वो thrill बना के रखा है और सबसे अच्छी बात कोई character development में टाइम पास बिल्कुल नहीं है। कई सारे वॉव moment से इसकी cinematography की वजह से एक बंद कमरे के अंदर एक आदमी फंस चुका है। पानी का लेवल ऊपर जाते जा रहा है। क्या वो बचेगा मरेगा? ये सब वीएफएक्स से ज्यादा ऐसा लगता है practical effect है सब कुछ। अगर आपको लास्ट year twenty eighteen पसंद आई थी तो उसका practical effect और इसका practical effect almost same लगता है। अब बस प्रॉब्लम मुझे feel हुई eight episodes one hour each जितना भी planning, प्लोटिंग ये सूट बूट पहन के बड़े ऑफिसर्स करते हैं भाई वो बहुत लग रहा था। एडल सीन्स और extreme core या brutality मुझे बिल्कुल नहीं लगी, family के साथ भी देख सकते हैं, इंग्लिश में available है। 6.2 thousand लोगों ने average seven पॉइंट two की rating दी है।

टॉप 10 न्यू रिलीज ओ टी टी हिंदी वेब सीरीज जो फरवरी 2024 में रिलीज होगी | Top 10 New Release OTT Hindi Web Series to release in February 2024

2 Obliterate

Obliterate  एक एलिड स्पेशल force को nuclear जितना बड़ा बॉम्ब डीएक्टिवेट करना है। लास्ट बेगस की सेक्सी पार्टी के अंदर ये सब होने वाला है। स्पेशल force के members इतने highly skilled है, एक किलोमीटर दूर से sniper शूट करेगा और दो लोग एक साथ मरेंगे। अब प्रॉब्लम हो गई इन्होंने जो बॉम्ब डीएक्टिवेट किया वो नकली था, असली बॉम्ब ढूंढना है और दुनिया को बचाना है, सिंपल स्टोरी है, मांस मसाला है और मजे पूरे पंद्रह लोगों ने एमडी पर सिक्स पॉइंट eight की average rating दी है। टारगेट मेरे निशाने पर है three two two eight at the source fifty minutes each बहुत ही अच्छी हिंदी डब्ल्यू के साथ अब देखो series completely adult है तो आपको brutal scenes और उसके साथ nudity कूट-कूट के मिलेगी। जिससे आपका interest पूरा बना रहेगा लेकिन अकेले देखना पड़ेगा। in short ये समझ लो अगर मिशन impossible को web series के version में बनाया जाता तो कैसा होता और टॉम crush की जगह lead एक female होती बस बिलकुल वैसा ही है लेकिन after a point logic आपको side में रखना पड़ेगा क्योंकि ये मास मसाला type सीरीज है। आपको जो ब्रिटिश सीरीज होती है नाईट एजेंट वगैरह उनके जैसा रियलिज्म नहीं मिलेगा इसमें।

3 Griselda

Griselda मायावी की कोकीन इंडस्ट्री पे जिस औरत ने राज किया था seventies और eighties में मिस ब्लॉंको का ऑपरेशन अब तक पूरे जोर-शोर से चल रहा है ब्लैंको की ट्रू स्टोरी से inspired सिक्स episode fifty से सिक्सटी एक बढ़िया हिंदी के साथ recently release हुई अब इसकी दो सबसे अच्छी बात है अगर आप modern family series के फैन हो तो आपको acting भाई साहब इस series में तो फाड़ के रख दिया उसने अब अगर मायामी में cocaine का धंधा करना है तो starting से कैसे वो एकदम सी रहती है और फिर एकदम और एकदम bold उसके अंदर भाई powerful performance अब देखो अगर आप स्कैम nineteen ninety two तेलगी स्टोरी के बहुत बड़े फैन हो तो वो character कैसा था तेलगी का भी बिल्कुल वैसी ही है starting में थोड़ा-सा आपको character build up है लेकिन भाई बोर बिल्कुल नहीं होगा क्योंकि कई सारे shocking moments डाले गए series के अंदर। अब देखो एक तरफ तेल की स्टोरी की स्टोरी बहुत बढ़िया थी लेकिन थोड़ा सा over dramatize कर दिया। इस series के अंदर वैसा कुछ नहीं है। action series बहुत ज्यादा रही लेकिन बहुत ज्यादा adult है। violence और crime तो भाई हर episode में तीन चार बार आता ही है और दूसरी सबसे अच्छी बात seventies और eighties के टाइम का जो पूरा माहौल दिखा है सेटअप दिखा है एकदम real लगता है। थोड़ी-थोड़ी मुझे की vibes आ रही थी। ऐसे drug type की series आपको तो आपको मजा आएगा।

टॉप 8 स्कैम हिंदी वेब सीरीज | Top 8 Scam Hindi Web Series

4 Boy swallows universe

Boy swallows universe अगली series ने तो भाई surprisingly सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए ऑस्ट्रेलिया के अंदर नंबर one, यूके के अंदर नंबर four और वो भी कोई एक-दो दिन के लिए नहीं लगातार कई हफ्तों तक क्योंकि हम वो typical गरीब घर का बच्चा फिर मेहनत करके आगे जाता है वो देख-देखकर बोर हो चुके हैं हमको कुछ real चाहिए और इस series को भाई कोई इज्जत तहजीब कुछ पड़ी नहीं है बच्चे कैसे अपने addictive माँ-बाप को drugs में से निकालते-निकलते खुद ही drugs में पड़ जाते हैं और इतना ही नहीं इन बच्चों की family के अंदर आपको प्यार दिखेगा लेकिन वो इतना ज्यादा brutal है एक देता हूँ drugs addicted अपनी माँ को drugs नहीं देना है तो एक कमरे में बंद कर दिया वो तड़प रही है अंदर चिल्ला रही है उसके कानों में एकदम कानों से खून निकल जाए इस level का चिल्ला रही है उसकी हालत देख के भाई अपने को गंदा feel होता है सोचो उसके बच्चों को कैसे feel होता होगा in short ऐसे ही disturbing और खतरनाक scenes है जिसमें आपको family का प्यार भी देखने मिलेगा और इसी अजीब nature of web series की वजह से ये series इतनी popular चल रही है recently release हुई Netflix पर nine thousand five hundred लोगों ने इसे eight point one की average IMDP rating दी है. वॉइस फॉलो यूनिवर्स सेवन एपिसोड के साथ फिफ्टी से सिक्सटी मिनट्स इज सभी के लिए तो बिल्कुल भी नहीं है जिनको डार्क और सस्पेंसफुल और कुछ हटके और नया देखना है उनके लिए मस्ट वॉच है।

5 Berlin

Berlin अगली सीरीज मनी हाइस्ट के फैंस के लिए मनी हाइट्स तो खत्म हो गया लेकिन जो उसमें सबसे फेमस बर्लिंग करैक्टर है वो इतना ज्यादा फेमस कैसे बना? पेरिस में मिलकर एक बड़ा प्लान बनाने वाले हैं फोर्टी फोर मिलियन यूरोज के ज्वेल्स ये लोग चुराने वाले हैं। तो अगर हमें इस नीलामी घर तक पहुंचना है तो सिर्फ एक ही रास्ता है जो पेरिस के कब्रिस्तान से जाता है। ये सब कुछ एक ही रात में करना eight episodes forty से fifty minutes each burll हिंदी dubbing तो series की अच्छी होती ही है लेकिन इस बार इन्होंने one take shots बहुत ज्यादा use किए हैं और performance तो भाई हर कोई एक दूसरे से जैसे competition कर रहा हूँ कि मैं तेरे से अच्छा करके दिखाऊंगा और locations भी भाई सब एक से बढ़कर एक in shot समझ में आता है कि भाई जो पैसा इन्होंने money high से कमाया है दबा के इसमें use किया है लेकिन बरलीन start करने के पहले ही आपको warning दे दूँ मनी high से तो कतई compare मत करना उसका तो एकदम टॉप level है और दूसरी मेरे लिए नेगेटिव थी कि बरलीन की रोमांस स्टोरी ज्यादा दिखाई गई है compare to जो उन्हें high store detailing के ऊपर focus करना चाहिए था। लेकिन भाई जो करते हैं ये लोग वो बहुत अच्छे से दिखाया। तो भाई अबाव average series है, money highest fans के लिए bench watch के लिए perfect है।

टॉप 10 बेस्ट क्राइम थ्रिलर हिंदी वेब सीरीज | Top 10 Best Crime Thriller Hindi Web Series

6 Fool me once

Fool me once अगर आपको दो हजार बाईस में who killed innocent ऐसी वेब सीरीज पसंद है जिसमें हर movement पे mystery हो। in short मर्डर किसने किया? क्यों किया? इसकी इन्वेस्टिगेशन में आप interested हो। thirty eight thousand लोगों ने सिक्स पॉइंट eight की average rating दी है। उस रात हमला यहीं पर हुआ था। और यहीं पर जो का मर्डर हुआ था। माया जिसने अपने हसबैंड और अपनी बहन को खो दिया, दोनों का मर्डर एक ही शूटआउट में हुआ। पुलिस तो धीरे-धीरे काम करेगी लेकिन माया एक retired ex पुलिस officer है ये अपने हाथ में इस पूरी इन्वेस्टिगेशन को लेगी। and buses the way ये series इतनी ज्यादा most watch रह चुकी है twenty twenty four के अंदर कि इसने last year the night agent को भी पीछे छोड़ दिया। two hundred and thirty eight million hours यानी कि एक बार अगर किसी ने वेब सीरीज स्टार्ट की थी तो उसको खत्म करके ही छोड़ा है। और ये सारे हवा में नहीं है। genuinely इतनी अच्छी वेब सीरीज मैंने खुद ने देखी। eight episodes forty से fifty minutes बोर कहीं पर भी नहीं हुआ बस कोई सीरीज के अंदर वॉव moment नहीं है। अब moment मतलब कोई एकदम extreme action scene या कोई slow motion, chase scene एकदम grounded और लगातार twist and turn हर scenes के अंदर तो आपका पूरा mind पूरा focus रहता है series के ऊपर series sixteen प्लस या extreme कोई brutality या फिर adult या naked scene नहीं है लेकिन भाई इस crime pillar का actual murder कौन है उसको करना impossible है और इससे भी अच्छी बात first season के end में हमें end result मिलता है और हिंदी dubing भी बहुत बढ़िया है।

7 Amercan Nightmare

Amercan Nightmare अगली documentary series भाई साहब क्या देख लिया? सिर्फ three episode forty-five minutes series एक ऐसी खतरनाक crime story दिखाई है अमेरिका के अंदर जो हुई जिसके बाद पूरा अमेरिका हिल गया two thousand fifteen में एक लड़की को रात को तीन बजे kidnap कर लिया कई दिनों तक वो गायब रही और अचानक से एक हफ्ते के बाद वापस अब ये पूरी कहानी सुनने में थोड़ी सी David Wincher के gone girl movie की तरह लगती है क्या जानबूझ के लड़की ने अपने आप को kidnap करवाया बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए या फिर सच में उसका kidnap हुआ और उसका rape हुआ eight point seven thousand लोगों ने इसे average seven point सिक्स की एमबीबी rating दी है। बेगुनाह को इंसाफ मिलने के लिए सिर्फ इंडिया में ही band बजी हुई है ऐसा नहीं है भाई अमेरिका की हालत भी बुरी है। नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश में available अमेरिकन नाइट मैर सीरीज थोड़ा टाइम जरूर लेगी फर्स्ट एपिसोड के अंदर सिचुएशन आपको समझाने के लिए लेकिन सिर्फ थ्री एपिसोड डॉक्यूमेंट्री वर्थडेट है।

8 Gyeongseong creature

Gyeongseong creature अगली सीरीज एक कॉकटेल की तरह है आपको फैंटेसी मिलेगी मिस्ट्री मिलेगी। एक adventure journey मिलेगी और इन्वेस्टिगेशन भी मिलेगी। कोरिया की सीरीज है तो भाई एक-एक detailing पे ध्यान रख के पूरी फुर्सत में बनाते रहिए। जिन लोगों को भी यहाँ पर लाकर रखा गया है। वो कभी बाहर नहीं निकल पाएगा। ten episodes one hour ager nineteen forty seven का कोरिया जब के रूल में था, उस वक़्त पे ये लोग अजीबो गरीब एक्सपेरिमेंट कर रहे थे, एक अजीबोगरीब बना रहे थे, फीमेल के अंदर इन्सेक्ट करके. आपको लगेगा फैंटेसी ड्रामा होगा, एडवेंचर होगा, मजा आएगा, नहीं भाई, ये हॉरर और एकदम खूंखार खतरनाक सीन्स है इसमें. और सिर्फ एडल्ट नहीं भाई आर रेटेड बोलो इसे ब्रूटेलिटी एक्सट्रीम लेवल पे. नंगा-पूंगा, एडल्ट सीन्स वो भी एक्सट्रीम लेवल पे. ऐसा कोई एक डिपार्टमेंट नहीं है, जिसको मैं कह सकता हूँ कि ये मुझे वीक लगा, भाई, इंटरेस्ट बढ़ते ही जा रहा था सीरीज के अंदर. इनशॉट एक साइड पे आपको दिखाते हैं कि कैसे उस को बना रहे हैं? वो धीरे-धीरे बढ़ता है. मकसद क्या है पीछे और दूसरी साइड इन्वेस्टिगेशन चल रही है, adventurous mystery चल रही है और उस टाइम पे लोगों का शोषण कैसे किया जाता था? Japanese लोगों से Corians के ऊपर over. Investigation चल रही है, एक लड़की को ढूंढने के लिए, उसको क्यों ढूंढना इतना important है? और इन दोनों timeline का एक-दूसरे से क्या connection है? In short अगर आपको थोड़ा सा eighteen प्लस mystery, drama और horror बहुत पसंद है. जिसमें suspense कूट-कूट के भरा हो तो ये आपके लिए must watch है. कोई भी situation दिखाने से पहले series के अंदर जो build-up होता है, वो और इसकी हिंदी dubbing एकदम best लगी मुझे.

टॉप 10 न्यू रिलीज ओ टी टी हिंदी वेब सीरीज जो फरवरी 2024 में रिलीज होगी | Top 10 New Release OTT Hindi Web Series to release in February 2024

9 The brothers sun

Te brothers sun नंबर two की series भाई इस guilty pleasure satisfy किया है पहले एक one on one brutal fight कोई guns का इस्तेमाल नहीं मेरे को guns पसंद ही नहीं है **** हाथों से मारो चाकू वाकू लो काटो खून निकालो मजे आएँगे ये सब कुछ इसमें है इसलिए adult है crime का बादशाह मरने वाला है उसकी family छुपी हुई है कहीं पे का एक बहुत बड़ा gangster जिसके बेटे की वजह से उसकी जान जाने वाली है अब ये जो बड़ा बेटा है ये है ये छोड़ने वाला नहीं है किसने इसके बाप पे गोली चलाई लेकिन इसके पास ताकत बहुत ज्यादा है और दिमाग कम है अब entry होती है इसकी माँ और इसके भाई की जो सालों से undercover है start करने पहले ही आपको बता दूँ एक्शन तो दबा-दबा के है हर पंद्रह मिनट में फाइट सीन मिलेगा आपको लेकिन भाई फॅमिली कॉमेडी है जैसे जैकी जैन की मूवीज होती है सीरियस सिचुएशन के अंदर कॉमेडी ऐड होती है लेकिन भाई जो लास्ट ईयर ऑस्कर विनर में है उसका सिर्फ फेस यूज किया है बाकी पूरी सीरीज में आपको दिखने वाला एक्शन वगैरह सब करते हुए कोई और ही दिखेगा और कॉमेडी भी भाई दस में से दो तीन बार ही हिट करती है लेकिन नंबर टू पे इसलिए एवरेज सेवन पॉइंट सेवन की रेटिंग मिली है एमडी फोर्टीन थाउजेंड लोगों ने तुम्हारे बेटे को मारने में हमें कोई दिक्कत नहीं होगी तुम चार्ज को छू भी नहीं सकते सीरीज के अंदर फास्ट फेस कट है तो कोई टाइमपास बिल्कुल नहीं है, बोर तो कतई नहीं होगा लेकिन पता नहीं क्यों इसके डायरेक्टर को फूड organism का एक अलग ही चस्का है सीरीज के अंदर। खाने को इस तरह से दिख रहा है कि आपकी भी जीभ लपलपाएगी। in short टाइम तो बिल्कुल waste नहीं हुआ लेकिन सीरीज का जो lead actor है जो action सारे कर रहा है, वो भाई टाइगर श्रॉफ लगता है मेरे को उसकी acting बिल्कुल भी सही नहीं बैठ रही but action एक नंबर।

10 Yellow jackets

Yellow jackets  अगर आप बोर हो चुके हो वही ड्रामा देख के इसका लफड़ा उसके साथ, उसका लफड़ा किसी तीसरे के साथ तो भाई बस करो ये कुछ mature हमको yellow jacket football team का plane crash होता है अब इन्हें survive करना है और ये survival कर भी लेते हैं लेकिन actual series start होती है पच्चीस साल बाद ये लोग किसी को कुछ सच-सच बताते ही नहीं कि उस टाइम पे हुआ क्या था हमारे साथ और भाई survival करते-करते इन लोगों ने जंगल में जो कुछ कांड किए उस टाइम पे वो unexpected एकदम ये जो इन्होंने twist डाला है ना भाई वो concept दिमाग घुमा के रख देगा। लेकिन भाई series इंग्लिश में available है one hour लंबे एपिसोड ten एपिसोड से लेकिन quality में कोई compromise नहीं है। आप अपनी आँखें बंद कर लो कि ऐसे-ऐसे scene मतलब nudity, sexual scenes, brutality मतलब सबकुछ टॉप लेवल पे और ये ऐसी वेब सीरीज के अंदर जिसमें फीमेल है सारी मेल एकदम ना के बराबर all my know is that what happened towards a tragedy हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई है yellow jackets उन सभी के लिए जिनको mystery solve करना बहुत पसंद है। character development सभी की performance तो भाई पाप लेवल पे अब series में एक-दो ऐसे characters है जो बहुत ही मेरे हिसाब से पकाव लगे मुझे और उनके ऊपर एक लंबा-लंबा episode पूरा dedicate कर देना। उनका character उनका nature ऐसा क्यों है वो सब समझाना थोड़ा सा boring feel होता है। लोगों ने इसे एमडीपी पर seven पॉइंट eight की average rating दी है। और ऊपर से शो टाइम की हिस्ट्री के अंदर most watch web series texture के बाद इस series का नंबर आता है। जाने से पहले यूट्यूब को जरूर बता देना कि आपने quality content देखना शुरू कर दिया है।

पूनम पांडे ने न्यूड होने का वादा किया था! |Poonam Pandey had promised to go nude!