• Thu. Nov 21st, 2024

टाइगर श्रॉफ को घर बुलाकर काम दिया

टाइगर श्रॉफ को घर बुलाकर काम दियाटाइगर श्रॉफ को घर बुलाकर काम दिया

जिस नेपोकिट का कोई नहीं उसका तो करण जौहर है यारों। जी हाँ, एक बार फिर करण जौहर ने इस बात को साबित कर दिया है कि जिस नेपो किट को काम नहीं मिलेगा, वो उसके दरवाजे पर जाएंगे और उसको काम देंगे। अब ये बात कही जा रही है, टाइगर श्रॉफ के बारे में। कुछ दिन पहले खबर ये आई थी कि टाइगर श्रॉफ के पास काम नहीं है, फिल्में नहीं है।

इतना ही नहीं उससे कहा गया है कि अपनी फीस को आप seventy परसेंट तक घटा दीजिए, यानी जो आप तीस करोड़ ले रहे हैं, उसको आप नौ करोड़ पर ले आएं, तो शायद आपको काम मिल जाए, लेकिन अब जो ताजा खबर आ रही है, वो ये है कि करण जौहर ने finally घर बैठे nepo kid को घर पे जाकर काम दे दिया है। दो हजार पच्चीस में फिल्म release होगी करण जौहर फिल्म बनाएंगे।

गजनी में सलमान खान थे पहली पसंद! | Salman Khan was the first choice in Ghajini!

टाइगर श्रॉफ के साथ और खबर ये भी आ रही है कि रोहित शेट्टी की फिल्म एसीपी सत्या जो कि उनकी कॉप यूनिवर्स वाली एक और फिल्म होगी उसमें भी टाइगर श्रॉफ दिखेंगे। दोस्तों आप सोच सकते हैं कि बॉलीवुड से या करण जौहर से या इन nepo kids को बार-बार काम दिए जाने से आप कौन सा सबक सीख सकते हैं तो मैं आपको बता दूँ कि इनसे अगर आपको एक सबक सीखना है तो ये सीखिए कि हमारे देश में जो नफरत की राजनीति होती है जहाँ एक दूसरे से लोग एक दूसरे को भिड़ाने में लगे रहते हैं

ऐसे में ये जो करण जौहर हैं या जो नेपोकिट को बार-बार मिलता हुआ काम हैं वो हमें इस बात का एक संदेश देते हैं कि अगर मिलजुल कर रहे तो नालायकों को भी काम मिल जाता हैं लायकों की तो फिर बात ही क्या करे दोस्तों भाईचारा क्या होता हैं ये शायद हमें बॉलीवुड से सीखने की जरूरत हैं क्योंकि हमारे देश में जिस तरह से नफरत की राजनीति चल रही हैं एक से अलग करने की कोशिशें रहती है political पार्टीज की ताकि उनका उल्लू सीधा होता रहे ऐसे में अगर करण जौहर से हम कुछ सीख सकते हैं या बॉलीवुड से कुछ सीख सकते हैं तो वो ये कि हमें कैसे आपस में भाईचारा कायम रखना चाहिए.

मतलब दुनिया जानती है कि टाइगर श्रॉफ को बिल्कुल एक्टिंग नहीं आती टाइगर श्रॉफ एक्सप्रेशनलेस फेस के मालिक हैं तब भी उन्हें एक्टिंग के प्रोफेशन में बार-बार काम दिया जा रहा है सिर्फ इसलिए क्योंकि वो इंडस्ट्री के बच्चे हैं यानी कोई है जिसे इस की फिक्र है कि हाँ ये हमारी industry का बच्चा है, इसको काम मिलना चाहिए, इनके पिताजी तो बच्चा-बच्चा करते रहते हैं, अब इनको भी बच्चा-बच्चा कहकर कोई गोद में खिलाने वाला मिल गया है,

टाइगर श्रॉफ को घर बुलाकर काम दिया
credit-meta

करण जौहर, करण जौहर ने स्टूडेंट ऑफ द इयर टू भी इनके साथ बनाई थी तो कुल मिलाकर मामला ये है कि करण जौहर एक नालायक actor को फिर से actor बनाने में तुले हुए हैं और इस पर करोड़ों रुपया भी खर्च करेंगे और ये सब तब हो रहा है जबकि हमारे देश में बहुत सारे ऐसे actors हैं जिन्हें acting आती है जो बहुत अच्छी acting कर सकते हैं लेकिन उनके पास कोई popular surname है इसलिए करण जौहर इस बात को साबित कर रहे है कि अगर आप industry के बच्चे है तो हम आपको काम देंगे सिर्फ इसलिए क्योंकि आपके नाम के आगे श्रॉफ लगा है

बाकी तो दुनिया जानती है कि टाइगर श्रॉफ ने ना तो पहले कभी एक्टिंग की ना आगे कभी कर सकते है क्योंकि पिछले कई सा लो से उन्हें सिर्फ relaunch किया जा रहा है, हर फिल्म में वो फीके साबित होते है सिवाय बॉडी दिखाने के टाइगर श्रॉफ के पास कोई भी गुण नहीं है जिस वजह से उन्हें स्क्रीन पर देखा जाना चाहिए लेकिन ये सारी खबर मैं आपको इसलिए बता रहा हूँ ताकि समझ सकें। कि बॉलीवुड में किस तरीके से नालायक actors को भी काम मिलता है। अगर इससे भी हमें कुछ सीखना है तो ये सीखिए कि भाईचारे से रहना किसे कहते हैं। शायद हमारे देश के लोग इससे कुछ सबक सीख सकें और इस बात को समझ सकें कि भाईचारे में कितनी ताकत होती है? मतलब आप नालायक व्यक्ति को भी काम दे सकते हैं।

बड़े मियां के सेट पर होता था गलत काम: Alaya F