• Fri. Nov 22nd, 2024

इन सेलिब्रिटीज को मिलेगा पद्म भूषण व पद्म विभूषण | These celebrities will get Padma Bhushan and Padma Vibhushan

इन सेलिब्रिटीज को मिलेगा पद्म भूषण व पद्म विभूषण | These celebrities will get Padma Bhushan and Padma Vibhushan

हर साल की तरह इस बार भी पद्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है और फिल्म industry से भी इस बार कई सारे नाम है ये नाम मैं आपको बताने जा रहा हूँ पद्मविभूषण के लिए वैजयंती माला जी को चुना गया है वैजयंती माला जी जो सतासी साल की है करीब पचास से साठ के दशक की बहुत नामचीन हीरोइन रही है वैजयंती माला ने तेरह साल की उम्र से ही एक तमिल फिल्म से अपना career शुरू किया था उन्होंने आशा नया दौर साधना और मधुमती जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है इन्हें पद्मविभूषण के लिए चुना गया है।

चिरंजीवी पद्म विभूषण के लिए चुना गया है डेढ़ सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं इस वक्त अड़सठ साल के हैं और दो हजार आठ में इन्होंने आंध्रप्रदेश में प्रजा राज्यम नाम से एक पार्टी भी शुरू की थी राजनीतिक पार्टी जो बाद में इसका फिर अह जो operations थे उन्होंने खत्म कर दिए और दो हजार छह में चिरंजीवी को पद्मभूषण भी मिल चुका है तो अब पद्म विभूषण की बारी है और इसके अलावा मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण के लिए चुना गया है तिहत्तर साल के है seventy three years old चक्रवर्ती के डांस का एक अलग ही जलवा हुआ करता था

फाइटर मूवी एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 | Fighter Movie Advance Box Office Collection Day 5

एक वक्त में अस्सी और नब्बे के दशक में बेहतरीन actors में शामिल रहे हैं पहली ही फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था उन्नीस सौ छिहत्तर में प्रज्ञा के नाम से आई थी और उसके बाद जो उनकी मुख्य फिल्में हैं जिनकी वजह से इन्हें याद किया जाता है वो है डिस्को-डिस्को कमांडो प्यार जुगता नहीं गुलामी मुझे इंसाफ चाहिए घर एक मंदिर स्वर्ग से सुंदर और प्यार का मंदिर इसके अलावा उषा उत्थप पहली जो हमारे देश की पॉप सिंगर है जिन्होंने नौ साल में अपना सिंगिंग करियर शुरू किया था उन्हें भी पद्म भूषण के लिए चुना गया है। ऐसा कहा जाता है कि उषा उथुप की आवाज से impress होकर देवानंद साहब ने उन्हें बॉम्बे टॉकीज नाम की फिल्म थी

1971 में आई थी उसमें गाने का मौका इन्हें दे दिया था और अब तक सोलह भाषाओं में गाने गा चुकी हैं। तो कुल मिलाकर ये वो बड़े नाम हैं। फिल्म इंडस्ट्री से जिन्हें चुना गया है। बाकी लिस्ट बहुत लंबी है। मैंने आपको यहाँ पर सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले लोगों के नाम गिनाए हैं।

और हर हर साल की घोषणा होती है और कई बार ये पुरस्कार कुछ विवादों में भी आ जाते हैं जब किसी ऐसी फिल्मी हस्ती को दिया जाता है जिनसे लोगों की नाराजगी रही हो जैसे करण जौहर जैसे एकता कपूर जैसे सैफ अली खान ये सारे नाम वो रहे हैं जब इन्हें पद्म पुरस्कार दिया गया तो उसके बाद कई तरह के विवाद हुए क्योंकि इनकी कुछ सामाजिक छवि ऐसी बनी कुछ घटनाओं के बाद जिसके बाद लोगों को लगा कि इन्हें नहीं देने दिया जाना चाहिए था

तमाम तरह की बातें होती हैं लेकिन फिलहाल जो नाम आज इस बार सामने आए हैं वो तो बिल्कुल साफ-सुथरे नाम हैं विधि चक्रवर्ती हों, शौतक हों, चिरंजीवी हों या वेजंती माला हों ये चार ही entertain करते रहे हैं और आज से नहीं पिछले कई दशकों से entertain करते रहे हैं तो बिल्कुल कहा जाएगा कि बिल्कुल most deserving ये नाम है बहरहाल आप हमें ये भी बता सकते हैं कि और कौन से नाम हो सकते थे.

पंचायत सीजन 3 रिलीज: कब और कहां होगी?