• Sat. Oct 5th, 2024

12th फैल के बाद ये 8 फिल्में आपको जरूर देखना चाहिए

12th फैल के बाद ये 8 फिल्में आपको जरूर देखना चाहिए

विक्रांत मेस्सी और विधु विनोद चोपड़ा की वो फिल्म है जो अपने रिलीज के समय से सबकी तारीफें बटोर रही है कुछ दिन पहले ही अपनी ओटीटी रिलीज के बाद ये एक बार फिर से चर्चा में आ चुकी है फिल्म में विक्रांत आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभा रहे हैं। मनोज चंबल की घाटियों से आते हैं जहाँ स्कूलों में चीटिंग के जरिए बच्चों को पास कराया जाता है।

एक दिन वो अपने इलाके के डीएसपी से बहुत प्रभावित होते हैं उन्हीं के कहने पर मनोज cheating छोड़ देते हैं। बारहवीं में एक fail होने के बाद वो बिना cheating के pass होकर दिखाते है उसके बाद वो उन घाटियों से निकलकर एक अफसर बनने का दृढ़ निश्चय करते है किसी तरह दिल्ली पहुँचते है यहाँ पर वो IPS अफसर बनने की coaching लेते है

सोशल मीडिया से हो रहा बॉलीवुड के सितारों का नुकसान

और अंत में IPS बनकर भी दिखाते है ये एक inspiring story है इसी वजह से जनता film से connect भी कर रही है अगर आपको 12th fail पसंद आयी है तो यंहा आपके लिए ८ और फिल्में दी गई है जिन्हे आप देखकर अपने जीवन में बहुत कुछ सिख सकते हे, ये फिल्मे आपके जीवन में बहुत कुछ बदलाव लायेगी, जो आपको ज़रूर देखनी चाहिए

पहले number पर है I am Kalam इसके director है Neela Madhav Panda list में पहली film Nila Madhav Panda की I am Kalam है इस film ने दो 2010 में भारत को Kan film festival का रास्ता दिखाया था ये Chotu नाम के एक बच्चे की कहानी है जो खुद को Kalam भी बुलाता है Chotu एक छोटे से ढाबे में काम करता है वो बड़ा होकर भारत के पूर्व राष्ट्रपति Abdul Kalam जैसा बनना चाहता है

Chotu की ज़िंदगी में आपको Abdul Kalam की ज़िंदगी की भी झलकियाँ दिखेंगी ये film Chotu के बच्चे और struggle के बारे में है, राजस्थान परिवेश में बनी फिल्म काफी मार्मिक है  अगर आप ग्रामीण छेत्र से है  तो मूवी देखत देखते कई बार आपकी आँखों से आंसू आ सकते हे  और आप इस film को Amazon Prime पर देख सकते है

number दो पर है Pan Singh Tomar director है Tigmanshu Dhulia late actor Irfan Khan और Tigmanshu NSD के समय से दोस्त थे दोनों साथ रहते थे Tigmanshu ने इरफान को एक national award दिलवाने का वादा किया था ये वादा उन्होंने पूरा भी किया साल दो हजार बारह में एक film आयी जिसका नाम था Pan Singh Tomar इस film के लिए इरफान को best actor का national award मिला.

ये 8 फिल्में आपके जीवन में बहुत कुछ बदलाव ला सकती है!

फिल्म की कहानी चंबल की घाटियों से निकली है ये पूर्व सिपाही और एशियाई गेम athlete Pan Singh Tomar की जिंदगी पर आधारित है फिल्म में इरफान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी है, जो अपनी दौड़ के कारण पहले सेना में जाते हे फिर वंहा से गेम में और फिर एशियन गेम तक का सफर ताय होता है, सॉलिड कास्ट और स्टोरी वाली ये biopic आपके लिए एक must watch है आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं

नंबर तीन पर है सूरारायी पोट्टू डायरेक्टर है सुधा कोबड़ा सूरा राय पोटू एक तमिल फिल्म है सुराराई पोटू का अर्थ है योद्धा की जय साल दो हजार बीस में आई ये फिल्म एयर डेकन के founder जी आर गोपीनाथ के जीवन से प्रेरित है गोपीनाथ ने एक सपना देखा था वो खुद एक middle class family से थे इसलिए वो middle class भारतीयों के plane से यात्रा करने का सपना पूरा करना चाहते थे

अपनी मेहनत से उन्होंने Air Deccan नाम की company बनाई इसके साथ उन्होंने अपने सपने को हकीकत में दिया ये फिल्म गोपीनाथ के struggle की कहानी बताती है सुरा राय पोटो को क्रिटिक्स ने भी बहुत सराहा इसे best feature फिल्म category में national award भी मिला साथ ही चार और श्रेणियों में भी national award मिले कोविड nineteen के चलते फिल्म थिएटर्स में नहीं आ पाई मगर आप इसे अमेजॉन prime पर देख सकते है

नंबर चार पर है मांझी the mountain man director है केतन मेहता मांझी the mountain man दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित फिल्म है दशरथ मांझी गहरौड़ बिहार में एक मजदूर थे उनकी पत्नी को एक दुर्घटना में चोट लग जाती है समय पर अस्पताल ना पहुँचने के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है इसके बाद Dasharatha उस पहाड़ को काटकर एक रास्ता बनाने का निश्चय करते है

ताकि किसी और के साथ ऐसा ना हो सिर्फ एक हथौड़े और छेने के बलबूते वो बाईस साल की मेहनत के बाद एक रास्ता बना पाते है उनकी इसी कहानी से inspire होकर Ketan Mehta ने ये film बनाई इस film में Nawazuddin Siddiqui Radhika Apte और Digmanshu Dhulia actors है फिल्म को देखकर रोंगटे खड़े हो जाते है, फिल्म माउंटेन मेन मांझी का डायलॉग जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं आज भी लोगो की जुबां पर है, आप इस film को Netflix पर देख सकते है

number पाँच पर है Budya Singh Bontu Run director है Somendra Pardi वैसे तो भारत में sports से जुड़े लोगों पर कई biopic बन चुकी है पर ये वाली कुछ हटके है Budya Singh Bonto Run Bhudia Singh की कहानी है वो दुनिया के सबसे छोटे marathon runner है केवल पाँच साल की उम्र में Budhiya लगभग पचास Marathon पूरी कर चुके थे

अपनी गरीबी के हालात से लड़कर वो उनसे बाहर निकले थे film में Budiya का role Mayur Mahendra Patole ने किया है उनके अलावा Manoj Bajpai, Gajraj और Tilotama Som भी film का हिस्सा है film को National Award से भी सम्मानित किया गया है आप ये film Netflix पर देख सकते है

number छह पर है कागज़ जिसके director है Satish Kaushik film में Pankaj Tripathi ने Lal Bihari का किरदार निभाया है Lal Bihari bank में loan लेने जाते है जहाँ उन्हें पता चलता है कि सरकार ने उन्हें कागज़ों पर मृत घोषित कर दिया है फिर वो खुद को ज़िंदा साबित करने के लिए संघर्ष करते है उस दौरान उन्हें लाल फीताशाही का सामना करना पड़ता है

ये film हमारे आसपास की दुनिया के तौर तरीके पर एक अच्छी commentary भी है film में Pankaj के अलावा Tina Ahuja Monal Gajjar और के director Satish Kaushik ने भी acting की है Salman Khan ने इस film के लिए एक presentor की भूमिका निभाई थी आप इसे Zee Five पर देख सकते है

number सात पर है कौन Praveen Tambe इसके director है जयप्रद देसाई खिलाड़ियों की जिंदगी पर बनाई गयी फिल्मों में ये एक और addition है कौन Praveen Tambe एक ऐसे cricketer की कहानी है जो दिन में नौकरी करते है और समय चुराकर cricket खेलते थे उन्होंने धीरे धीरे club cricket खेलना शुरू किया फिर first class cricket में आए

और सीधा IPL में छलांग मारी उन्होंने IPL team Rajasthan Royals की तरफ से T Twenty cricket में अपना debut किया film Praveen Tambe के cricket के प्रति जुनून से प्रेरित है Talpade ने Praveen का किरदार निभाया है उनकी पहली film Iqbal की कहानी भी cricket पर ही केंद्रित थी बाकी कौन Praveen Tambe को आप hot star पर देख सकते है

number आठ पर है हवा हवाई इसके director है Amol Gupte Amol Gupta की हवा हवाई एक sports drama है Arjun एक बच्चा है जो चाय के ठेले पर काम करता है वो एक scatter बनना चाहता है पर उसकी गरीबी उसके और उसके सपनों के बीच आकर खड़ी है वो अपनी सच्चाई बदलता है और एक scatter बनकर दिखाता है

ये कहानी सामाजिक व्यवस्था पर टिप्पणी भी करती है ये आपको हँसाने के साथ साथ रुलाएगी भी Amol के बेटे Parth Gupte और Sakib Salim मुख्य किरदारों है Saket Salim का किरदार Parthvo के असल ज़िंदगी के sketting coach Ajay Shivlani से inspired है Ajay Mumbai से Royal Fit नाम का skatting school चलाते है हवा हवाई को आप hotstar पर देख सकते है.

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई