• Tue. Dec 3rd, 2024

दलजीत कौर और निखिल के बीच चल रहा विवाद | The ongoing dispute between Daljeet Kaur and Nikhil

दलजीत कौर और निखिल के बीच चल रहा विवाद | The ongoing dispute between Daljeet Kaur and Nikhilदलजीत कौर और निखिल के बीच चल रहा विवाद | The ongoing dispute between Daljeet Kaur and Nikhil

दलजीत कौर जिन्होंने हाल ही में अपने पति निखिल पटेल के खिलाफ एक धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। जो केनिया बेस्ड एक बिजनेसमैन है। इनकी तलाक की खबरों के बीच दलजीत लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। अब दलजीत ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि केनिया में उनके मामले की पहली सुनवाई हुई थी हालांकि भरे कोर्ट में निखिल ने ये मानने तक से इंकार कर दिया कि दलजीत उनकी official वाइफ है।

निखिल के इस बयान पर कौर ने भड़कते हुए सवाल किया है कि अगर वो पत्नी नहीं थी तो क्या वो उनकी mistress थी? Daljit Kaur ने हाल ही में अपने social media account story section पर लिखा जो भी इस बारे में जानना चाहते हैं मैं उन्हें बताना चाहती हूँ कि आज court में मेरी पहली सुनवाई हुई है। उनका वकील पूरे समय बस यही साबित करता रहा कि हमारी कभी शादी हुई ही नहीं।

छाती के बाल इतने प्यारे क्यों है सलमान और अक्षय को ? Why do Salman and Akshay love chest hair so much?

जब मैंने शिकायत दर्ज करवाई तब Indian Police ने मुझसे कहा था कि traditions और चश्मदीद ही उसे सलाखों के पीछे के लिए काफी है अगर वो शादी से इंकार करता है तो देखा जाएगा कि आगे क्या करना है लेकिन उसके परिवार को ये कहते हुए शर्म आनी चाहिए कि कोई शादी हुई ही नहीं थी आगे Daljit Kaur ने Kenya की एक company को mention करके लिखा है कि जब आपने अपने सभी बड़े leaders को cultural event में बुलाया तो क्या आप लोगों ने सभी लोगों की पत्नियों को get together के लिए नहीं बुलाया था या फिर मैं कोई mistress थी जिसे आपने बुलाया था

अपनी post में Daljit ने आगे लिखा कि ये जानकर शर्मिंदगी हो रही है कि तुम ये साबित कर रहे हो कि हमारी शादी नहीं हुई तुम्हें ये बात मुझे करवा चौथ के दिन बतानी थी जब मैं रात के साढ़े ग्यारह बजे तक अपने पति के लिए भूखी रही थी मुझे उस दिन खाना खा लेना चाहिए था तुम्हें शर्म आनी चाहिए Nikhil आपको बताते चले कि TV actress Daljit Kaur ने दो हज़ार नौ में Shalin Bhanot से शादी कर ली थी.

दलजीत कौर और निखिल के बीच चल रहा विवाद | The ongoing dispute between Daljeet Kaur and Nikhil

जिससे उन्हें एक बेटा हुआ Jordan बाद में शादी दो हज़ार पंद्रह में टूट गयी जिसके बाद ने दो हज़ार तेईस में Kenya base businessmen Nikhil Patel से दूसरी शादी की ये शादी भारत में Hindu रीति रिवाज़ों से हुई थी जिसके बाद Daljit अपने बेटे Jordan के साथ Kenya shift हो गयी हालांकि आठ महीने बाद ही वो भारत वापस लौट आयी भारत आकर Daljit ने अपने पति पर धोखाधड़ी करने और extra marital affair के आरोप लगाए जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गयी इसके बाद से ही Daljit लगातार अपने पति पर social media के जरिए आरोप लगा रही थी जिसके बाद निखिल ने उनका सामान घर से फेंकने की धमकी देते हुए बताया कि उन्होंने दलजीत से कभी registered marriage की ही नहीं थी

लंबे विवाद के बाद चार अगस्त को दलजीत ने निखिल के खिलाफ मुंबई के आग्रीपाड़ा पुलिस station में शिकायत दर्ज करवा दी दलजीत के बाद निखिल ने भी केनिया में दलजीत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई इसकी सुनवाई बाईस अगस्त के दिन हुई बहरहाल निखिल और दलजीत के बीच ये क्या चल रहा है बहुत से लोग इस बारे में जानना चाहते हैं और हैरान हैं ये देखकर कि ना पैसे की कमी है ना किसी बात की और फिर भी इन दोनों के बीच आपसी झगड़े लगातार बढ़ते चले जा रहे है.

बॉलीवुड पार्टी में क्यों नहीं जाती कंगना ? | Why doesn’t Kangana go to Bollywood parties?