• Sun. Nov 24th, 2024

स्वातंत्र्यवीर सावरकर मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन: 0.007 करोड़

स्वातंत्र्यवीर सावरकर मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन: 0.007 करोड़

2024 की मोस्ट अमेटेड फिल्म वीर सावरकर फाइनली रिलीज हो चुकी है जिस फिल्म में हमें नजर आ रहे हैं रणदीप हुडा और उनके साथ में है अंकिता लोखंडे। फिल्म का डायरेक्शन भी खुद रणदीप हुडा ने किया है। तो जानते हैं कैसी है ये फिल्म और ये फिल्म उम्मीद पर कितनी खरी उतरी है। फिल्म की कहानी की शुरुआत अठारहवीं सदी के अंत के दृश्यों के साथ में होती है। देश में प्लेग की महामारी फैली हुई है, लोग मरे जा रहे हैं। देश गुलामी जंजीरों में जकड़ा हुआ है। इसी बीच महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में विनायक दामोदर सावरकर का जन्म होता है। विनायक दामोदर सावरकर के अंदर बचपन से ही अंग्रेजों के खिलाफ एक गुस्सा है। वो अपने देश से अंग्रेजों को भगाना चाहते हैं इसके लिए वो अभिनव भारत नाम से एक संगठन भी बनाते हैं। सावरकर का हमेशा से यही मानना था कि अंग्रेजों को अहिंसा से नहीं हराया जा सकता है।

स्वातंत्र्य वीर सावरकर मूवी रिव्यू हिंदी: आजादी की कहानी बस अहिंसा के साथ जोड़कर दिखाई गई | Swatantra veer savarkar movie review in Hindi

इसके लिए वो लोगों को हथियार उठाने के लिए आह्वान भी करते हैं। अंग्रेजों से लोहा लेने सावरकर उन्हीं के देश लंदन चले जाते हैं वहीं से अपनी क्रांति जारी रखते हैं वहाँ उनके कुछ सहयोगी अंग्रेजी अधिकारियों की हत्या कर देते हैं फिर सावरकर के ऊपर साजिश करने का आरोप लगाया जाता है उन्हें गैर कानूनी रूप से भारत भेजकर काला पानी की सजा दे दी जाती है काला पानी की सजा के दौरान उन्हें असहनीय पीड़ा दी जाती है कई साल जेल में बिताने के बाद सावरकर एक के बाद एक कई दया याचिका दायर करते हैं हालांकि इन के पीछे उनकी एक सोची-समझी रणनीति होती है। सावरकर कहते हैं कि जेल में रहकर मरने से बेहतर है कि वो बाहर निकलकर देश के लिए कुछ किया जाए। जेल से छूटने के बाद उनका संपर्क भगत सिंह सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी से होता है, इसके बाद देश की आजादी मिलने तक सावरकर अपनी लड़ाई लड़ते हैं। इस फिल्म में सावरकर के किरदार में रणदीप उड़ा ने काफी बेहतरीन काम किया है और रणदीप को देखकर यही लगता है कि सावरकर के रोल में उनसे बेहतर शायद ही कोई कास्ट हो सकता था, ऐसा लगा कि हम सावरकर को ही बड़े पर्दे पर देख रहे हैं। काला पानी वाले sequence में रणदीप हुडा की एक्टिंग काफी दमदार है। इस रोल के लिए उन्होंने जो मेहनत की है वो पर्दे पर साफ दिखाई देती है। सावरकर के भाई के रोल में अमित सियाल और पत्नी के किरदार में अंकिता लोखंडे का काम भी काफी बढ़िया है। इनके अलावा कास्टिंग और भी काफी ज्यादा बेहतर है जैसे कि गांधी जी का किरदार अंबेडकर साहब का किरदार सबकी एक्टिंग काफी लाजवाब है।

बात करें फिल्म के डायरेक्शन की तो इस फिल्म को प्रोड्यूस और राइटर खुद रणदीप हुडा है और ये कहने में कोई गलत नहीं है कि उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में कमाल का डायरेक्शन किया है उन्नीसवीं सदी के सीक्वेंस बिल्कुल असली लगते हैं जेल के अंदर के जो सीक्वेंस है वो तो आपके रूह कंपा देंगे। फिल्म के वन लाइनर्स और डायलॉग ताली बजाने पर मजबूर कर देंगे। महात्मा गांधी और सावरकर के बीच के जो संवाद है काफी मजेदार लगते हैं। दोनों के बीच के जो गजब वैचारिक मतभेद दिखाए गए हैं। कुछ सीन्स तो ऐसे हैं जो आपको भी कर सकते हैं। cinematography की भी तारीफ बनती है आज़ादी के पहले का भारत कैसा होगा।

शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन: 112 करोड़

cinematographer अरविन्द कृष्णा ने इसे काफी बेहतरीन ढंग से दिखाने की कोशिश की है। फिल्म का कलर टू डार्क रखा गया है जो कि फिल्म की स्टोरी के हिसाब से काफी perfect है। फिल्म का स्क्रीनप्ले इतना Solid है कि फिल्म शुरू होती है, खत्म हो जाती है जहाँ तक आप एक मिनट के लिए भी आपकी नजरें स्क्रीन से नहीं हटा पाओगे। फिल्म का जो first half है उसमें आप फिल्म की पूरी कहानी की पूरी स्टार कास्ट से अच्छे से कनेक्ट हो जाते हो वही फिल्म का सेकंड हाफ तो आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाता है। तो दोस्तों यही कहूँगा कि अगर इस वीकेंड एक आप अच्छी फिल्म देखना चाहते हो तो वीर सावरकर एक परफेक्ट चॉइस है क्योंकि दोस्तों इस फिल्म के अंदर आपको हिस्ट्री का नॉलेज और एंटरटेनमेंट दोनों चीजें परफेक्ट बैलेंस के साथ में मिलती है। मैं इस फिल्म को दूंगा फोर आउट of Five स्टार और आपको recommend करूंगा कि एक अगर अच्छी फिल्म देखना चाहते हो अच्छे सिनेमा को सपोर्ट चाहते हो तो वीर सावरकर बड़े पर्दे पर जाकर देखिए, फिल्म आपको बहुत पसंद आएगी।

हालांकि दोस्तों फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी शुरुआत मिल चुकी है और ये फिल्म पहले ही दिन लगभग पांच करोड़ रुपए की शानदार कमाई कर रही है और फिल्म अच्छी है तो उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले दिनों में फिल्म के कलेक्शन में और भी उछाल देखने को मिलेगा। यानी कि दोस्तों वीर सावरकर randeep हुड्डा  के करियर की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म बनने को तैयार है।

टॉप 10 न्यू रिलीज ओ टी टी हिंदी वेब सीरीज जो फरवरी 2024 में रिलीज होगी | Top 10 New Release OTT Hindi Web Series to release in February 2024