• Sat. Oct 5th, 2024

शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन: 112 करोड़

शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन: 112 करोड़Shaitaan 14 Days All Language Box Office Collection

जैसा कि आप सभी जानते होंगे पिछले शुक्रवार यानी कि आठ मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शैतान फिलहाल जिसने सिनेमा घरों में ताबड़तोड़ कलेक्शन करके कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। दोस्तों फिल्म में सिनेमा घरों में तेरह दिन पूरे complete कर लिए हैं और फिल्म का सिनेमा घरों में चौदहवां दिन चल रहा है। लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है कि फिल्म शैतान ने कमाई करना बंद कर दिया हो या फिल्म के collection में हमें गिरावट देखने को मिली है। शायद आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन अपने चोदवे दिन भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करके कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। दोस्तों ये तो हम सभी जानते थे कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शैतान कमाई करेगी लेकिन इतनी बड़ी कमाई करेगी अजय देवगन के career की top ten फिल्मों में ये फिल्म शामिल होगी ये शायद कभी किसी ने सोचा भी नहीं था।

शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 दिन: 109.78 करोड़

जहाँ दोस्तों शैतान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के लिए अजय देवगन के लिए जो किया है वो वाकई काबिल-ए-तारीफ किया है। शैतान फिल्म एक छोटे की फिल्म थी बहुत ज्यादातर लोगों को ये उम्मीद थी कि भाई शैतान कमाई तो करेगी लेकिन उतनी ज्यादा कमाई नहीं करेगी और दोस्तों मैंने आपसे पहले ही कहा था चाहे आप मेरा पहला वीडियो देख लो जब शैतान का ट्रेलर रिलीज हुआ था उसके बाद जब फिल्म की एडवांस बुकिंग की भी बात कर रहा था तो मैंने आपसे पहले ही कहा था कि ये फिल्म अच्छी ओपनिंग लेने के साथ-साथ पूरा मार्च सिनेमाग्रो में जम के चलने वाली है क्योंकि वाकई इससे पहले दृश्यम टू मैंने देखी थी के साथ क्या हुआ था ये आप सभी जानते हैं और ट्रेलर देख के मुझे लग गया कि ये भी वैसी ही फिल्म होने वाली है तो ये फिल्म audience बहुत ज्यादा पसंद करने वाली है। और यही हुआ फिल्म शैतान के साथ। शैतान ने box office पर अभी तक जिस तरह से perform किया है वो वाकई काबिले तारीफ किया है। शैतान जो कि एक हिंदी language की horror threater फिल्म थी जिसको direct किया था विकास बहल ने फिल्म को produce किया था।

कंगुवा टीजर रिव्यू: कैरेक्टर अभी से दिमाग में घुस चुका है | Kanguva teaser review Hindi

विकास बहल, ज्योति देशपांडे और अजय देवगन ने और फिल्म में हमें अजय देवगन के साथ ज्योतिका और माधवा जानकी बोधिवाला अहम किरदारों में नजर आया और दोस्तों फिल्म का जो बजट था वो से भी कम का था। लेकिन शैतान फिल्म ने अपने पहले दिन यानी कि opening डे पर पंद्रह करोड़ इक्कीस लाख रूपए की net कमाई की थी तो वहीं फिल्म ने अपने पहले तीन दिनों के weekend पर पचपन करोड़ तेरह लाख रूपए इंडिया से नेट कमा लिए थे तो वहीं फिल्म की जो world wide कमाई थी वो अस्सी करोड़ इकतीस लाख रूपए थी उसके बाद फिल्म ने दस दिनों में एक सौ छह करोड़ एक लाख रूपए की कमाई इंडिया से नेट कर ली थी वहीं फिल्म का जो world wide collection था वो एक सौ बावन सौ करोड़ ग्यारह लाख रुपए था।

उसके बाद ग्यारह दिनों में फिल्म ने एक सौ नौ करोड़ उन्नीस लाख रुपए इंडिया से नेट कर लिए थे तो वहीं फिल्म की जो वर्ल्ड वाइड कमाई थी वो एक सौ छप्पन करोड़ छप्पन लाख रुपए थी बारहवें दिन फिल्म ने तीन करोड़ रुपए कमाए। तेरहवें दिन फिल्म का कलेक्शन रहा दो करोड़ अस्सी लाख रुपए का और दोस्तों आज यानी कि फिल्म का चौदहवां दिन है तो आज भी ये फिल्म कम से कम दो करोड़ पचहत्तर लाख रुपए की कमाई कर रही है और फिल्म का जो चौदह दिनों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो इंडिया के अंदर एक सौ सत्रह करोड़ पिचानवे लाख नेट हो जाएगा। तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में एक सौ अड़सठ करोड़ रुपए कर रही है जो कि काबिले तारीफ है और दोस्तों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हो चुकी है।

Shaitaan 14 Days All Language Box Office Collection

DayIndia Net CollectionChange(+/-)
Day 1 [1st Friday]₹ 14.75 Cr
Day 2 [1st Saturday]₹ 18.75 Cr27.12%
Day 3 [1st Sunday]₹ 20.5 Cr9.33%
Day 4 [1st Monday]₹ 7.25 Cr-64.63%
Day 5 [1st Tuesday]₹ 6.5 Cr-10.34%
Day 6 [1st Wednesday]₹ 6.25 Cr-3.85%
Day 7 [1st Thursday]₹ 5.75 Cr-8.00%
Week 1 Collection₹ 79.75 Cr
Day 8 [2nd Friday]₹ 5.05 Cr-12.17%
Day 9 [2nd Saturday]₹ 8.5 Cr68.32%
Day 10 [2nd Sunday]₹ 9.75 Cr14.71%
Day 11 [2nd Monday]₹ 3 Cr-69.23%
Day 12 [2nd Tuesday]₹ 3 Cr0.00%
Day 13 [2nd Wednesday]₹ 2.75 Cr * rough data-8.33%
Day 14 [2nd Thursday]₹ 0.2 Cr **
Total₹ 112 Cr

अश्वत्थामा के किरदार में नजर आएंगे शाहिद कपूर