• Thu. Nov 21st, 2024

शैतान 25 दिन vs क्रू 4 दिन बॉक्स कलेक्शन | Shaitan 25 Days vs Crew 4 Days Box Collection

शैतान 25 दिन vs क्रू 4 दिन बॉक्स कलेक्शन | Shaitan 25 Days vs Crew 4 Days Box Collectionशैतान 25 दिन vs क्रू 4 दिन बॉक्स कलेक्शन | Shaitan 25 Days vs Crew 4 Days Box Collection

जैसा कि आप सभी जानते होंगे आठ मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शैतान जिसने सिनेमा घरों में चौबीस दिन पूरे कंप्लीट कर लिए हैं और फिल्म को रिलीज हुई आज सिनेमा घरों में पच्चीसवां दिन चल रहा है लेकिन  फिल्म शैतान की कमाई अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी भी ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रखा है। तो वहीं दूसरी तरफ जैसा कि आप सभी को पता होगा बीते शुक्रवार यानी कि उन्नतीस मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी कृति सेनन, तब्बो, करीना कपूर की फिल्म किरू।

जिसने सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है और अपने पहले तीन दिनों के वीकेंड पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने में कामयाब रही है। फिल्म को रिलीज हुई आज सिनेमाघरों में चौथा दिन चल रहा है और आज अपने चौथे दिन भी ये फिल्म बहुत बेहतरीन कलेक्शन कर रही है। तो फिलहाल इस article में हम बात करेंगे किरू फिल्म के पूरे तीन दिनों का जो weekend रहा।

फिल्म का कैसा रहा अपने पहले तीन दिनों में ये फिल्म कितनी कमाई करने में कामयाब रही। और वहीं फिल्म आज अपने चौथे कितनी कमाई करने वाली है और फिल्म की चार दिनों की जो टोटल कमाई है वो कितनी हो जाएगी? और वहीं साथ ही साथ बात करेंगे फिल्म शैतान के पूरे पच्चीस दिनों के वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।  अगर बात करें सबसे पहले crew फिल्म की तो ये एक हिंदी language की क्राइम कॉमेडी फिल्म थी जिसको किया था

क्रू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन : 26.37 करोड़ | The Crew box office collection 3 days: 26.37 crores

राजेश कृष्णन ने और फिल्म को produce किया था एकता कपूर, रेहा कपूर और अनिल कपूर ने और फिल्म में हमें तब्बू, करीना कपूर, कृति सेनन, दिलजीत और कपिल शर्मा नजर आए थे। फिल्म का बजट उतना ज्यादा नहीं था लगभग चालीस से पैंतालीस करोड़ रूपए के बजट में ये फिल्म बनी थी लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक जिस तरह से perform किया है वो वाकई काबिले तारीफ किया है। आपको बताता चलूँ मैं कि अपने पहले दिन Friday को फिल्म ने दस करोड़ अठाईस रुपए का collection पूरे इंडिया से नेट किया था।

और वहीं फिल्म की जो worldwide कमाई थी वो बीस करोड़ सात लाख रूपए थी फिर दूसरे दिन Saturday को फिल्म ने कमाई थी दस करोड़ सतासी लाख रूपए और फिल्म ने दो दिनों में ही इक्कीस करोड़ पंद्रह लाख रूपए की कमाई इंडिया से नेट कर ली थी वहीं फिल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन था वो पच्चीस करोड़ अठारह लाख रूपए था और फिल्म ने दो दिनों में पंद्रह करोड़ पिचानवे लाख रूपए कमा लिए थे।

और वहीं फिल्म की जो वर्ल्ड वाइड कमाई थी दो दिनों की वो इकतालीस करोड तेरह लाख रूपये हो गई थी जी हाँ  दो दिनों में क्रू फिल्म ने इकतालीस करोड़ तेरह लाख रूपए पूरे वर्ल्ड से कमा लिए थे उसके बाद तीसरा दिन संडे का बहुत शानदार रहा और फिल्म ने लगभग ग्यारह करोड़ रूपए की कमाई की और फिल्म ने तीन दिनों में बत्तीस करोड़ बीस लाख रूपए इंडिया से नेट कमा लिए हैं वहीं फिल्म की जो वर्ल्ड वाइड टोटल कमाई है वो बासठ करोड़ रूपए हो चुकी है

जहाँ  अपने पहले तीन दिनों के वीकेंड पर फिल्म क्रू बत्तीस करोड़ बीस लाख रूपए इंडिया नेट कर चुकी है फिल्म की पूरे वर्ल्ड में टोटल कमाई बासठ करोड़ रुपए हो चुकी है और आज अपने चौथे दिन भी ये फिल्म कम से कम पाँच करोड़ रुपए पूरे इंडिया से कमा रही है और फिल्म की चार दिनों की टोटल कमाई सैंतीस करोड़ रुपए इंडिया से नेट हो जाएगी तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में लगभग बहत्तर करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर रही है जो कि काबिले तारीफ है और  फिलहाल तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट चल रही है

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

चलिए बात करते हैं शैतान फिल्म की तो शैतान भी कहाँ पीछे रहने वाली है ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अभी भी धमाल बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है लेकिन आज पचीसवें दिन भी शैतान फिल्म की कमाई में कोई भी फर्क हमें नहीं देखने को मिला है आपको बताता चलूँ कि ये भी एक हिंदी language की horror thriller फिल्म थी जिसको direct किया था विकास बेहल ने और फिल्म को produce किया था विकास बेहल, ज्योति देशपांडे और अजय देवगन ने फिल्म में हमें अजय देवगन के साथ ज्योतिका और जानकी बोधिवाला अहम किरदारों में नजर आए थे।

और फिल्म का जो बजट था वो अस्सी करोड़ रुपए से भी कम का था। और फिल्म ने पाने पहले दिन पंद्रह करोड़ इक्कीस लाख रूपए कमाने के बाद अपने पहले तीन दिनों के weekend पर बीस बीस करोड़ चौहत्तर लाख रूपए अपने तीसरे दिन कमाए थे फिल्म ने और तीन दिनों में फिल्म शैतान पचपन करोड़ तेरह लाख रूपए इंडिया से नेट कर चुकी थी वहीं फिल्म की जो वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कमाई थी वो अस्सी करोड़ इकतीस लाख रूपए हो गई थी उसके बाद बाईसवें दिन फिल्म का कलेक्शन रहा एक करोड़ पैंतीस लाख रूपए का तेईसवें दिन फिल्म ने कमाए एक करोड़ अस्सी लाख रूपए और चौबीसवें दिन कमाई रही दो करोड़ दस लाख रुपए क्योंकि चौथा Sunday था चौबीसवें दिन यानी कि कल,

तो कल फिल्म ने दो करोड़ दस लाख रुपए की कमाई की और फिल्म की जो चौबीस दिनों की total कमाई है वो one four three यानी कि एक सौ तैंतालीस करोड़ रुपए हो चुकी है तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में जो ग्रॉस कलेक्शन है वो दो सौ तीन करोड़ रुपए का कर चुकी है।  आज पच्चीसवां दिन है फिल्म आज भी कम से कम एक करोड़ रुपए कमा रही है और फिल्म की पच्चीस दिनों की टोटल कमाई एक सौ चौवालीस करोड़ पे इंडिया से नेट हो जाएगी तो वहीं फिल्म वर्ल्ड में लगभग दो सौ चार करोड़ रुपए कर रही है और  ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हो चुकी है।

शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन: 112 करोड़