• Tue. Dec 3rd, 2024

सलमान खान कड़ी सुरक्षा के साथ सिकंदर की शूटिंग शुरू करेंगे | Salman Khan will start shooting for Sikandar amid tight security

सलमान खान कड़ी सुरक्षा के साथ सिकंदर की शूटिंग शुरू करेंगे | Salman Khan will start shooting for Sikandar amid tight securityसलमान खान कड़ी सुरक्षा के साथ सिकंदर की शूटिंग शुरू करेंगे | Salman Khan will start shooting for Sikandar amid tight security

सिकंदर नाम तो सुना ही होगा. ये वो नाम है जो अब हर किसी की जुबान और जहन पर चढ़ने वाला है. यूँ कहा जाए कि सिकंदर से सलमान का पुनर्जन्म होगा तो गलत नहीं होगा. क्योंकि इस फिल्म से सिर्फ जनता नहीं बल्कि भाईजान को भी काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. हालाँकि इस वक्त जो सलमान के आसपास की हालत है वो थोड़ी इंटेंस हो रखी है. फिल्म्स भी टेंशन में है कि सलमान कैसे इस फिल्म की शूटिंग करेंगे.

मगर सलमान ने जो कसम खाई है जो कमिट दी है वो ना उन्होंने आज तक तोड़ी है और ना इस बार तोड़ेंगे। हालाँकि अपने परिवार और फैंस के लिए सलमान वो सारे इंतजामात करने वाले हैं जो उन्हें इस शूटिंग के दौरान सेफ रखेंगे। जी हाँ कहा जा रहा है कि दबंग खान अपनी इस फिल्म की शूटिंग टाइट सिक्योरिटी के बीचों-बीच करने वाले हैं जहाँ पर कोई परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान अगले महीने यानी मई में सिकंदर की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। सलमान खान वाई प्लस सिक्योरिटी के बीच अपनी इस फिल्म की शूटिंग करेंगे। इतना ही नहीं जहाँ-जहाँ इस फिल्म की शूटिंग करेंगे वहाँ-वहाँ पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान की सिक्योरिटी टीम भाईजान के सेट पर पहुँचने से दस दिन पहले वहाँ की निगरानी करेगी और चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी

वहीं बताया जा रहा है कि सलमान जहाँ-जहाँ फिल्म सिकंदर की शूटिंग करेंगे कुछ अहम ऑफिसर्स और खास लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी बता दें कि फिल्म सिकंदर का प्री प्रोडक्शन का काम शुरू होने वाला है। दूसरी तरफ सलमान खान और फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने किया है कि दस लोगों के कोर group को एक्टर की पर्सनल सिक्योरिटी detail की जानकारी दी जाएगी।

सलमान खान कड़ी सुरक्षा के साथ सिकंदर की शूटिंग शुरू करेंगे | Salman Khan will start shooting for Sikandar amid tight security

सलमान खान मुंबई और हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग करेंगे। एक सोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक टीम जल्द ही प्री प्रोडक्शन शुरू करेगी लेकिन उन्हें बताया गया है कि किसी भी शख्स को एग्जैक्ट शूटिंग की तारीखें, लोकेशन और ठिकाने का खुलासा नहीं किया जाएगा। बता दें कि सलमान खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने ये फैसला हालातों को देखकर लिया है।

एक्टर की पर्सनल सिक्योरिटी के अलावा सिर्फ दस लोगों का एक मेन ग्रुप ही इस जानकारी से रूबरू होगा ताकि ज्यादा लोगों को सलमान के ठिकाने का पता ना चले. बताते चलें कि हाल ही में कियारा अडवाणी को फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के ऑफिस के बाहर देखा गया था जिसके बाद से कहा जा रहा है कि कियारा अडवाणी फिल्म की लीड एक्ट्रेस होने वाली है. हालांकि इस पर अभी सिकंदर के मेकर्स का कोई जवाब नहीं आया है. ये फिल्म ईद दो हजार पच्चीस पर रिलीज की जाएगी।

मलाइका बनी सलमान अर्जुन के बीच का कांटा | Malaika became the thorn between Salman and Arjun