रणबीर कपूर की रामायण अपनी रिलीज से पहले एक बड़े संकट में फंस गई है ये एक legal trouble है कानूनी मामला है और इसको लेकर अब ये कहा जा रहा है कि हो सकता है इस फिल्म की शूटिंग हवा में लटक जाए। असल में हुआ ये कि जब इस फिल्म को बनाने की तैयारी शुरू हुई तो तीन लोग साथ में आए। एक थे नितेश तिवारी जिनको इस फिल्म का निर्देशन करना था।
दूसरे थे मधु मंटेना और तीसरे अल्लू अरविंद। अब अल्लू अरविंद और मधु मंटेना ने इसकी script तैयार करवाई और एक agreement किया नमित मल्होत्रा की कंपनी प्राइम फोकस के साथ कि भाई अब ये फिल्म आप बनाएंगे। और इसके लिए आपको इतना पैसा देना होगा यानी intellectual property rights का करार हुआ था।
लेकिन अब बात निकलकर ये सामने आ रही है कि प्राइम फोकस ने जो पैसा तय हुआ था वो अलू मंटेना को नहीं दिया है यानी अल्लू अरविंद और मधु मंटेना का जो joint venture है उसको नहीं दिया है और शूटिंग शुरू कर दी है अब ऐसे में मधु मंटेना ने सवाल उठाए हैं और सीधे तौर पर एक पब्लिक नोटिस जारी कर दिया है जिसमें उन्होंने ये कहा है कि क्योंकि करार के मुताबिक प्राइम फोकस ने हमारा पैसा नहीं दिया है इसलिए इस फिल्म की शूटिंग करना इस फिल्म को बनाना पूरी तरह से गैरकानूनी है
अब मामला ये है कि जब तक प्राइम फोकस जो करार में पैसा लिखा गया था वो नहीं देता है तब तक इस फिल्म की शूटिंग नहीं हो सकती और अगर फिल्म की शूटिंग नहीं होगी तो जाहिर है फिल्म बनेगी नहीं तो रिलीज कैसे होगी और इस मामले तक प्राइम फोकस की तरफ से कोई बयान भी सामने नहीं आया है। ये एक बड़ा प्रोजेक्ट है पिछले दिनों कुछ तस्वीरें सामने आई थी जिसमें रणबीर कपूर और साईं पल्लवी दिख रहे थे जो कि इसमें राम और सीता का किरदार निभा रहे हैं
लेकिन अब ये जो ताजा खबर है इसमें साफ कर दिया है कि इस फिल्म को बनाने को लेकर फिलहाल झगड़ा चल रहा है और अभी तो फिल्म announce हुई है बनने में काफी समय लगेगा अगर उससे पहले झगड़ा नहीं निपटाया जाता तो फिल्म की आगे की शूटिंग भी नहीं हो सकती और जाहिर है ये फिल्म की शूटिंग जितना डिले होगी जितना से होगी इसके रिलीज होने की संभावनाएं भी हवा में लटकती रहेंगी,
दूसरी तरफ जो रणबीर कपूर हैं उनके पास भी कोई भर-भर के dates तो हैं नहीं, उनको एनिमल पार्क में भी काम कर रहा है और भी कई फिल्मों को dates दी हुई हैं, ऐसे में जब तक रणबीर कपूर की dates रामायण वाले नितेश तिवारी के पास हैं तब तक अगर प्राइम फोकस पैसा नहीं देता है, तो ये dates भी खराब हो जाएंगी, ये वक्त की बर्बादी भी होगी और साथ ही होगा ये कि जो फैंस बड़े excited हो रहे थे रामायण को लेकर उनका मूवी सकता है,
तो देखते हैं कि इनका आपस का झगड़ा कब खत्म होता है और अक्सर देखा गया है बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कि जो बड़े मेगा projects होते हैं अगर उनके शुरुआत में इस तरह की दिक्कतें होने लगे हैं तो आप यकीन मानकर चलिए कि इसका असर बहुत ज्यादा होता है क्योंकि लागत बढ़ी है स्टार कास्ट बढ़ी है।
शूटिंग में समय लगेगा रामायण जैसा प्रोजेक्ट है दुनिया भर के अह स्पेशल effects और वीएफएक्स वगैरह होने हैं तो ऐसा नहीं है कि ये फिल्म कोई बहुत जल्दी बनने वाली है वैसे भी को बनने में काफी टाइम लगने वाला था। लेकिन अब ये जो कानूनी मामला सामने आ गया है इसकी वजह से और भी देरी हो सकती है।
पंचायत ३ वेब सीरीज हाईलाइट, रिलीज डेट | Panchayat 3 web series highlights, release date