• Thu. Nov 21st, 2024

पर्दे के राम को निमंत्रण गया है लेकिन सीता मैया को लोग भुला दिए हैं।

पर्दे के राम को निमंत्रण गया है लेकिन सीता मैया को लोग भुला दिए हैं।

अयोध्या राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जिन बीआईपी को न्योता (निमंत्रण) गया है उनमें सिनेमा और टेलीविजन के कलाकार खासकर राम और सीता को भी बुलावा है। पर्दे पर सीता और राम के रूप में लोगों से श्रद्धा और सम्मान पाने वाले ये कलाकार भगवान राम और सीता के ही प्रतीक है।

लिहाजा राम और सीता (अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया टोपीवाला) को पहली लिस्ट में सीधे निमंत्रण भेजा गया है। ये दोनों टेलीविजन के पर्दे पर दर्शकों द्वारा सर्वाधिक पसंद किए जानेवाले रामानंद सागर के धारावाहिक ‘रामायण’ के पहले भगवत रूप हैं।

डंकी 8 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन vs सालार 7 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Dunki 8 days vs salar 7 days box office collection

लेकिन बड़े पर्दे पर यानी सिनेमा के राम सीता की जोड़ी के चयन में कमियां रह गयी हैं। मसलन राम को बुलावा है तो सीता को नहीं बुलाया गया है या फिर सीता को बुलाया गया है तो राम को नहीं! सिनेमा के बड़े पर्दे पर रामायण की कथा पर कई फिल्में बनी है। हम साउथ में रामायण की कहानी पर बनी फिल्मों का जिक्र यहां नहीं करना चाह रहे क्योंकि उन फिल्मों के कलाकार बाद में राजनीति के बड़े धुरंधर बन गए थे।

बॉलीवुड में जो फिल्में बनी हैं उनमे अधिक चर्चा रही है पिछली रिलीज फिल्म आदिपुरुष की या फिर नई शुरुआत ले रही नितेश तिवारी की गारी भरकम बजट वाली फिल्म ‘रामायण की। कुछ समय पहले रिलीज हुई टी सीरीज निर्मित और ओम राउत निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ बेहद चर्चा और विवादों में रही है।

हाई टेकनिक से बनी आदिपुरुष के राम थे प्रभास और सीता की भूमिका में थी बॉलीवुड स्टार कृति सेनन। इस फिल्म की कितनी फजीहत हुई थी दर्शकों को बताने की जरूरत नहीं है। फिल्म के VFX इफेक्ट ने हमारी आस्था की चूलें हिला दिया था।

खास कर फिल्म के संवाद जो हनुमान जी के मुंह से बुलवाए गए थे खैर, दर्शकों ने फिल्म को नकार दिया । लेकिन फिल्म के मूछ घारी राम को बॉलीवुड में स्वीकृति मिल ही गयी।

पर्दे के राम को निमंत्रण गया है लेकिन सीता मैया को लोग भुला दिए हैं।
Credit-fb

बाहुबली के बाद ‘सलार’ की कामयाबी ने आदिपुरुष के राम के साथ हुई गलतियों पर परदा डाल दिया। प्रमास अब हिंदी सिनेमा के एक बड़े स्टार है इसलिए अयोध्या में सम्पन्न हो रहे रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से उन्हें कैसे दूर रखा जा सकता है? लिहाजा आदिपुरुष के राम को निमंत्रण गया है लेकिन सीता मईया (कृति सैनन) को लोग मूला दिए हैं।

इनदिनों रामायण कथा पर बननेवाली सबसे चर्चित फिल्म है नितेश तिवारी की रामायण’। रामायण 600 करोड बजट की बनने वाली फिल्म है जिसमें राम की भूमिका रणबीर कपूर कर रहे हैं। सीता की भूमिका के लिए आलिया भट्ट का नाम आता है। हालांकि आलिया ना कह चुकी हैं लेकिन प्रोडक्शन वालों का कहना है कि सीता की भूमिका के लिए आलिया फाइनल है।

आलिया भट्ट को पिछले दिनों फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए नेशनल अवॉर्ड महामहिम राष्ट्रपति के हाथों से मिला है, जिसे पूरे देस ने देखा है। जबकि रणबीर कपूर एनिमल’ की भूमिका से निगेटिव इमेज बना बैठे हैं और राम की छवि के अनुरूप नहीं है। इन हालातों में सीता को निमंत्रण मिला है जबकि पर्दे पर और रियल लाइफ में उनके राम निमंत्रित नहीं किये गए।

साल 2024 में आएंगी ये मुख्य फिल्में, शाहरुख और सलमान नहीं दिखेंगे इस साल

‘ऐसा कुछ सोचा जा सकता है। क्योंकि वीआईपी इनविटेशन में सभी अतिथियों की पूरी जांच परख और सावधानी बरती गई है। कहना है एक ट्रेड एक्सपर्ट का। यही वजह है छोटे पर्दे के राम-सीता की सर्वाधिक पसंद जोडी (अरुण गोविल-दीपिका चिखलिया) के अलावा बड़े पर्दे की राम सीता की जोड़ियां विखर गयी है।