अपने दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर नसरुद्दीन शाह इन दिनों अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने ये कहा कि हिंदी सिनेमा के जो पहले सुपरस्टार थे राजेश खन्ना वो असल में बहुत खराब एक्टर थे। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इस इंटरव्यू में नसीद्द ने कहा कि सत्तर के दशक में हिंदी फिल्मों का स्तर इतना गिर गया था।
और ऐसा तब हुआ जब राजेश खन्ना ने इंडस्ट्री को ज्वाइन किया। उन्होंने इतनी सफलता हासिल की पर मुझे लगता है कि खन्ना बहुत ही बंधे हुए एक्टर थे। वास्तव में वो एक खराब अभिनेता और इंटेलेक्चुअली वो बहुत कम अलर्ट रहा करते थे, बस उनका अंदाज था जो इंडस्ट्री पर राज करता था।
मर्डर के आरोप में गिरफ्तार हुआ दर्शन थुगदीपा | Darshan Thugdeepa arrested on murder charges
इस इंटरव्यू में मैस्क्लैनिटी के कांसेप्ट पर बात करते हुए नसीर ने कहा कि पुरुष जब भावनात्मक रूप से थके हुए होते हैं, जब वो इमोशनली ड्रेन हो जाते हैं, तो सिर्फ मनोरंजन के लिए इल्लॉजिकल मसाला फ़िल्में बिना तर्क वाली मसाला फ़िल्में देखना पसंद करते हैं,
इससे पहले साल दो हजार दस की बात है, जब उन्होंने एक इंटरव्यू था अमिताभ बच्चन के बारे में कि ये इंटरव्यू उन्होंने न्यूज़ एक्स को दिया था कि अह अमिताभ बच्चन महान एक्टर्स में नहीं आते हैं और फिर उनसे पूछा गया कि अमिताभ बच्चन और शोले के बारे में आप बताइए तो उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन ने कोई महान फिल्म नहीं की है और शोले भी कोई महान फिल्म नहीं है हाँ शोले एक एंटरटेनिंग फिल्म जरूर है
तो उन्होंने अमिताभ बच्चन को भी महान एक्टर नहीं बताया और राजेश खन्ना को तो खराब एक्टर बनाया, बताया है अब नसीर की आखिरी फिल्म है पिछले साल कुत्ते आई थी इससे पहले वो दो हजार बाईस में दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयाँ में दिखे थे। इन दिनों नसीर फिल्मों से ज्यादा वेब series में नजर आते हैं पिछले साल उनकी तीन वेब series आई ताज जो फ्लॉप रही सास बहु of lemongo और चोपड़ा and the mystery of Solang Valley तो इनमें से कोई भी वेब series ऐसा नहीं कि बहुत कमाल रही हो और आखरी बार अगर हम देखे तो वो नजर आए थे
इमरान हाशमी की जो वेब series आई थी शो टाइम उसमें तो नसरुद्दीन शाह डाउट नहीं है कि वो एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार हैं, बहुत ही बेहतरीन अभिनेता हैं लेकिन उनका ये कह देना कि राजेश खन्ना खराब एक्टर थे, अमिताभ बच्चन कोई महान एक्टर नहीं है, शोले कोई महान फिल्म नहीं है, तो किस तरह का सिनेमा दिखाना चाहते हैं नसरुद्दीन शाह और जिस तरह का वो सिनेमा दिखाना चाहते हैं, क्या वो खुद वो कर रहे हैं?
ये भी एक बड़ा सवाल है कि आप बड़ी ऐसी फिल्मों को अगर आप किनारे रख देते हैं, जिन्हें लोगों ने पसंद किया, या राजेश खन्ना को बहुत लोगों ने पसंद किया, अमिताभ बच्चन को बहुत लोगों ने पसंद किया। अगर आप उन चीजों को सिरे से नकार रहे हैं। तो फिर आप जो इस समय काम कर रहे हैं, ताज आपने की या आपने जो भी वेब सीरीज की गहराइयां की। इन्हें भी पब्लिक ने नकार दिया,
तो आखिर आप किस तरह के सिनेमा की बात कर रहे हैं? यहाँ ये कहते समय मैं इस बात से बिल्कुल भी नहीं नकार रहा हूँ कि नसरुद्दीन शाह अच्छे एक्टर नहीं हैं, नरसरुद्दीन शाह इस दुनिया में हुए। बहुत बेहतरीन actors में से एक हैं और उनके काम को देखकर न जाने कितने लोगों ने acting सीखी होगी? लेकिन उनका जो राजेश खन्ना के बारे में, अमिताभ बच्चन के बारे में, फिल्म शोले के बारे में, वो थोड़ा सा कमजोर लगता है खासकर तब जब हम उनका हालिया काम देखते हैं. कि नसरुद्दीन शाह किस तरह के प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं.
फिर मुश्किल में फसे संजय दत्त, बादशाह, जैकलीन | Sanjay Dutt, Badshah, Jacqueline in trouble again