• Fri. Nov 22nd, 2024

राखी सावंत के अग्रिम जमानत हुई खारिज, चार हफ्तों में करना होगा सरेंडर

राखी सावंत के अग्रिम जमानत हुई खारिज, चार हफ्तों में करना होगा सरेंडर

अगले चार हफ्ते में राखी सावंत को निचली कोर्ट में जाकर Surrender करना होगा ऐसा आदेश दिया है हमारे देश के सर्वोच्च न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट ने आप जानते ही हैं कि राखी सावंत का अपने पूर्व पति आदिल खान से झगड़ा चल रहा है और इसी झगड़े के चलते उन्होंने एक वीडियो जो कि अश्लील बताया जाता है, वो ना सिर्फ मीडिया को दिखाया बल्कि बहुत सारे लोगों को व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड कर दिया और इसी मामले को लेकर आदिल खान पहुंच गए अदालत की शरण में और अब इस मामले में कहीं गिरफ्तारी ना हो जाए इस बात को लेकर एक अग्रिम जमानत यानी Anticipatory बेल की जो याचिका है ये पहले राखी सावंत निचली अदालत में लेकर पहुँची थी

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

वहाँ से reject हो गई बॉम्बे हाई कोर्ट में reject हो गई फिर ये पहुंची सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में आज इसकी सुनवाई हुई। और सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हम ये आदेश देते हैं राखी सावंत को कि अगले चार हफ़्तों के अंदर वो surrender करें कोर्ट में जाकर यानि अग्रिम जमानत देने से इन्कार कर दिया है। अब ऐसे में राखी सावंत बुरी फंस गई है। राखी सावंत इस समय विदेश में है दुबई में रह रही है और उनके तमाम तरह के बयान आते रहते हैं। लेकिन इस समय अब उनके लिए एक बड़ी मुसीबत की घड़ी है क्योंकि अगर सर्वोच्च अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका यानी anticipatory बेल को अगर Reject कर दिया और खुद ये कहा है कि वो निचली अदालत में जाकर अगले चार हफ्तों के अंदर surrender करें

तो ऐसे में अब उनके पास और कोई रास्ता बचता है और अगले चार हफ्तों के अंदर राखी सावंत को अब Surrender करना होगा। सभी जानते हैं कि वो अपने घर का झगड़ा लेकर बाहर आई थी और राखी सावंत कितनी बड़ी तमाशबीन है, कितना बड़ा तमाशा भी लगाती हैं, ये सब जानते हैं, उनकी merit ऐसी रही है, जिसमें लोगों ने बार-बार देखा है कि हर बात पर तमाशा लगाना, हर बात पर मीडिया के सामने जाना, कैमरे के सामने जाना तो अब राखी सावंत के लिए जो चार हफ्ते हैं अगले जो आज से शुरू हो रहे हैं, अब ये मुसीबत हो सकते हैं क्योंकि अब इसमें उन्हें तय करना होगा कि आखिर उन्होंने इस वीडियो को इस तरह से पब्लिक के बीच वो क्यों लेकर गई हालाँकि अपनी बचाव में वो बहुत कुछ कह चुकी हैं, वीडियो पुराना है, धुंधला है, कुछ दिख नहीं रहा था

लेकिन अदालत ने कुछ नहीं माना और ये कहा कि भई आपने ये जो हरकत की है ये कानून के दायरे में ये एक गलत हरकत है और इसके लिए आपको दंड भुगतना होगा, अब इसीलिए ये अग्रिम जमानत की कोशिश कर रही थी लेकिन अब वो भी रिजेक्ट हो गई है, अब जमानत तो मिलेगी नहीं और सरेंडर करना पड़ेगा।

दोस्तों हमारे देश में कई सारे ऐसे लोग हैं जो कहीं ना कहीं ड्रामा करते हैं, तमाशा करते हैं, तो ऐसे में उनके लिए सबक की तरह है, ये जिंदगी जो है ये ड्रामा नहीं है, जिंदगी तमाशा नहीं है, आपके अपने लिए तमाशा हो सकती है, लेकिन ये जिंदगी कुछ लोगों के लिए इतनी हल्की नहीं होती, जितने हल्के में लोग लेते हैं, तो देखते हैं अब राखी सावंत कब सरेंडर करती हैं और कब वो भारत वापस आती हैं। अगला कदम राखी क्या होगा ये देखने वाली बात होगी। 

राखी ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की