साल की अगर सबसे चर्चित मूवी की बात करें तो पुष्पा टू मेरे हिसाब से उन मूवीज में टॉप पर जाकर बैठ सकती है बशर्ते कि आप किसी और मूवी के फैन है पुष्पा टू को लेकर अब एक नई अपडेट निकल कर सामने आई है जिसमें कि एक पैर में घुरु बांधे हुए एक शख्स दिखाई दे रहा है शख्स तो खैर नहीं दिख रहा है सिर्फ पैर दिखाई दे रहा है दीयों के बीच में काफी सिंदूर है और उसमें वो एक मुद्रा में खड़े हुए दिखाई दे रहा है बार-बार यहाँ पर पुरुष का संदर्भ इसलिए ले रहा हूँ क्योंकि पुष्पा टू का अगर आपको पिछला पोस्टर याद हो तो उसमें भी लल्लू अर्जुन एक महिला के किरदार में सजे हुए दिखाई दे रहे थे लोगों ने उसमें काफी थ्योरी निकाली थी तो कुछ थ्योरी के बारे में आज हम भी बात करेंगे लेकिन आज ये पोस्टर रिलीज़ होने की वजह क्या है?
पोस्टर रिलीज़ होने की सबसे बड़ी वजह है वो ये कि इसमें इन्फॉर्म किया गया है कि भैया आठ तारीख को इस मूवी का टीज़र आएगा अब देखिए पुष्पा एक ऐसी मूवी बन चुकी है जिसको कि लेकर अगर कोई छोटी सी भी अपडेट निकलकर सामने आती है तो पब्लिक उसको लेकर एक्साइटेड हो जाती है इस साल पुष्पा टू को रिलीज़ होना है सिंघम अगेन के साथ में इस मूवी के क्लेश होने की फिलहाल में बातचीत चल रही है क्योंकि पंद्रह अगस्त को again भी release होने वाली है और पंद्रह अगस्त ही Pushpa 2 की Release बताई जा रही है।
शैतान 26 दिन vs क्रू 5 दिन बॉक्स कलेक्शन | Shaitan 26 days vs crew 5 days box collection
अब Pushpa 2 कितनी बड़ी movie बन चुकी है इसका अंदाजा अगर Singham के साथ में ये release होती है तो एक competition होगा और उससे ही पता चल पाएगा क्योंकि अगर यहाँ पर मैं कहता हूँ कि Singham Again बड़ी movie है तो मैं जानता हूँ Pushpa 2के fans कहेंगे कि भैया Pushpa को तुम क्या समझते हो और अगर मैं कहूँगा कि Pushpa 2 बड़ी movie है तो लोग कहेंगे भाई Singham को तुम क्या समझते हो?
इसीलिए जब clash होगा तभी समझ में आ जाएगा कि इस Movie के fan following ज्यादा तगड़ी है और किस movie के fan Following तगड़ी है यही decide करेगा कि भैया कौन सी movie ज्यादा बेहतर है। फिलहाल पुष्पा टू का टीजर जो है आठ तारीख को Birthday के दिन पे release किया जाएगा ऐसा बताया जा रहा है इससे पहले भी जब पुष्पा को लेकर Updates निकलकर सामने आई थी तो Internet literally break हो गया था क्योंकि पुष्पा को लेकर कोई भी जैसा मैंने बताया छोटी-छोटी चीज को भी जानना लोग इस समय चाह रहे हैं जब इस मूवी से जुड़ी थी तब उन्होंने भी इस मूवी को लेकर Tease करते हुए यही कहा था कि ये मूवी first part से भी ज्यादा बड़ी और ज्यादा पागलपन लेकर आने वाली है दरअसल पुष्पा लोगों के जेहन में इसीलिए इतने अहिंसा से बच गया क्योंकि जो acts पुष्पा की दिखाई गई दरअसल ऐसी acts थी जो कि एक normal आदमी अक्सर करता है नहीं लेकिन गरीब आदमी जब ऐसे लोगों से लड़ता है जो कि समाज के लिए सही नहीं है वो अक्सर लोगों को पसंद आ ही जाता है
और पुष्पा में भी कहीं ना कहीं वही वाला एक तरह का किरदार दिखाया गया और Ending जो के साथ हुई थी वो तो Literally लोगों को मतलब हिला के चली गयी और ऐसे में second part कितना बड़ा होगा क्या होगा क्या नहीं होगा इन्हीं सब चीजों के ऊपर हल्ला इस समय मचा हुआ है लेकिन जो first poster निकल कर आया था वो still मेरे लिए अभी भी Stand out करता है जिसमें एक महिला के गेटअप में दिखाई दे रहे थे.
तो इस पोस्टर से जुड़ी हुई कुछ थ्योरी निकल कर सामने आई थी जिन थ्योरी में अलग-अलग प्रिडिक्शन किए गए थे कि भई इस मूवी में आखिर क्या कुछ हम लोग अह देख सकते हैं विटनेस कर सकते हैं. सबसे पहली और एक ऐसी थ्योरी जिसको लेकर सबसे ज्यादा बातचीत हुई थी उसके बारे में आपको बताता हूँ जिससे कि आपको भी समझ में आई कि भैया वाकई में यहाँ पर पब्लिक क्या ही कुछ चाह रही थी इस मूवी से तो सबसे पहली थ्योरी जो मूवी से निकलकर सामने आई थी उस पोस्टर को देखने के बाद में उसे बताया गया कि एक महिला के रूप में तैयार एक साड़ी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. और उन्हें भारी आभूषण और मेकअप पहने देखा जा सकता है.
उन्हें हाथ में पिस्तौल पकड़े हुए भी देखा जा सकता है. रिपोर्ट में बताया गया था कि अल्वर्जुन ने एक महिला के रूप में कपड़े पहने हैं क्योंकि वहाँ तल्ली जथारा में भाग ले सकते हैं. जो कि तिरुपति में प्रचलित एक बहुत बड़ा अनुष्ठान कहलाता है. हर साल गंगामा तरल्ली जथरा में एक सप्ताह तक ये मनाया जाता है. आखरी दिन के दौरान जो आदमी होते हैं वो महिलाओं के रूप में तैयार होते हैं और गंगा के रूप में दिखाई देते हैं.
देवता बुराई का करने वाले हैं ऐसा माना जाता है. रिपोर्ट से पता चलता है कि सुकुमार ने गंगमा थल्ली जथरा की जो पूरा एक है उसके अ हाई ऑक्टन एक्शन सीक्वेंस जो है वहां पर डिजाइन किया है. अगर ये सच साबित होता है तो ये सीक्वेंस वाकई में मूवी में एक देने वाला पूरा मूवमेंट बन जाएगा. ये पहली थ्योरी हो गई.
दूसरी थ्योरी है कि अ मतलब ये जो चीज एक पूरी थ्योरी में ही निकलकर सामने आई है कि पुष्पराज और पुष्पा जो है वो फरार है. जबकि ये सभी को ये भरोसा दिलाया जाता है कि पुष्पा मर चुका है. वो बाघ को डराकर जंगल से बाहर जाता है. इसका एक वीडियो भी सामने आया था.
उसे बार पुलिस के चंगुल से भागते हुए देखा गया है. पुलिस से बचने के लिए वो महिला का वेश धारण कर सकता है क्योंकि रंगमा थल्ली जत्रा के दौरान पुरुष महिलाओं की तरह कपड़े पहनते हैं. इसीलिए ये पुलिस से बचने के लिए एक अच्छी चाल हो सकती है. अब देखिए रंगमा वाला जो पूरा का पूरा एक थ्योरी है वो इस समय सबसे ज्यादा सटीक बैठता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके अलावा अगर हम एक और थ्योरी की बात करें तो एक वीडियो में अल्ली अर्जुन को अपनी एक ऊँगली पर नेल पॉलिश लगाते हुए भी देखा गया था. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आई थी कि पुष्पा लैंगिक रूप से कमजोर हो सकता है.
हालांकि ये एक दूर की सोच है क्योंकि उन्होंने फिल्म में रश्मिका की शिवलिंग में अपनी जो वो तो खुलेआम दिखाया था और एक दूसरा सिद्धांत ये भी है कि दूसरे भाग में की हत्या हो जाती है जिसके कारण बदला लेने के लिए उसे एक महिला के रूप में तैयार किया जाता है हालाँकि ये वाला जो थ्योरी था ये सबसे कमजोर थ्योरी लगी थी लेकिन वाली जो थ्योरी थी वो मुझे सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट लगी और सबसे क्लोज भी लगी कि हाँ क्योंकि साउथ की मूवीज में एक चीज देखी गई है कि वहाँ पर साउथ से जुड़ी हुई जो चीजें रहती है छोटी-छोटी चीजें रहती हैं उनको वहाँ की मूवीज में इंक्लूड किया जाता है जिससे कि पब्लिक वहाँ पर एक कनेक्शन बिल्ड कर सके और यहाँ पर भी पुष्पा में कहीं ना कहीं वही चीज करने की कोशिश की पुष्पा अपने समय की एक बहुत ही बेहतरीन movie निकल कर सामने आयी थी
चाहे Cinematography हो चाहे story हो चाहे music हो सिर्फ south की Audience ही नहीं बल्कि हिंदी Audience ने भी उसको काफी पसंद किया था and इन सबके ऊपर सबसे बड़ी बात ये हुई थी कि पुष्पा जब Release हुई थी तब अगर आपको याद हो तो इस movie को हिंदी Audience के लिए release नहीं किया गया था सिर्फ south में ही ये movie धमाल मचा रही थी लेकिन जब demand बढ़ी देखा कि लोगों का Interest बहुत ज्यादा आ रहा है इस movie को लेकर तब जा के इस Movie को north में release करने का फैसला किया गया था करके उस समय ने अह अली अर्जुन की यहाँ पर आवाज दी थी हिंदी मूवी में अब इस बार भी obvious सी बात है शेयर तलपड़े ही देंगे और सबसे जरुरी चीज जो यहाँ पर निकल कर आ रही है वो आ रही है कि इस मूवी का प्रेजेंटेशन सबसे बेहतरीन करने की कोशिश की जा रही है
शिव कुमार के द्वारा देखिए पहली मूवी जब आप बनाते हैं तब आप एक आवारा आशिक की तरह बनाते हैं आपके ऊपर कोई रिस्पांसिबिलिटी नहीं होती आप बस वहाँ पर एक प्रोजेक्ट के तौर पर जाते हैं कि नहीं यार हमको बस इस पर काम करना है लेकिन जब उस प्रोजेक्ट को पुष्पा जैसा प्यार मिलता है ऐसा प्यार मिलता है तब Second part को लेकर आपके ऊपर एक Added responsibility आ जाती है और इस बार makers के साथ में यही सबसे बड़ा issue है कि उनके ऊपर एक added responsibility है और इस responsibility को ही उनको बहुत अच्छे से पूरा करना है Public ने आपके ऊपर जो भरोसा दिखाया है उस भरोसे को आपको पूरा Cash करना पड़ेगा और देखिए Pushpa 2 ने अगर मैं गलत नहीं हूँ तो ढाई सौ से तीन सौ करोड़ का कुछ कारोबार किया था पुष्पा वन ने लेकिन पुष्पा टू को लेकर एक बात ये sure है कि ये movie कम से कम हजार करोड़ का business करने वाली है
इंडिया में जब किसी के ऊपर इतने भारी भरकम स्टेक्स लगे हो तब उसको आपको उसी तरीके से बनाना भी पड़ता है. उसी तरीके से आपको मार्केट भी करना पड़ता है क्योंकि उस मूवी की स्केल अपने आप में इतनी ज्यादा है. और जब कोई मूवी इतने बड़े स्केल की निकलकर सामने आती है. तब उसको लेकर बातें भी उसी तरीके से होती है.
और इसीलिए पुष्पा टू की हर एक अपडेट के ऊपर लोगों की नजरें रहती है. टीजर आठ अप्रैल को रिलीज होने वाला है. पुष्पराज का उस दिन जन्मदिन भी है और पुष्पा राज बोल रहा हूँ. अल्लू अर्जुन का उस दिन जन्मदिन भी है. तो जन्मदिन के मौके पर के फैंस को एक बहुत बढ़िया सरप्राइज मिलने वाला है। टीजर में काफी हद तक चीजें क्लियर हो जाएंगी और ट्रेलर को लेकर भी एक मिल जाएगा कि हाँ हम क्या कुछ एक्सपेक्ट कर सकते हैं इस मूवी से और देखिए पुष्पा टू बहुत सारी चीजें कार्ड्स पर लेकर आ रही है। जो मूवी मॉकिंग को लेकर सवालात खड़े होना शुरू हुए थे बॉलीवुड के सामने अगर इस साल की बात करें तो बॉलीवुड एक बार फिर से कोई बहुत परफॉर्मेंस अभी तक दे नहीं पाया है।
तो ऐसे में सवालिया निशान खड़े होना दबी जुबान में शुरू हो चुके हैं। but सबसे बड़ी बात तो रहेगी कि पुष्पा को आखिर Reception कैसा मिलता है बॉलीवुड में? तो इस समय अब बॉलीवुड जो है वो भी साउथ की तरफ कहीं ना कहीं झुकना शुरू हो चुका है। देखते हैं 8 अप्रैल को पुष्पा अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा।
क्रू: मंडे टेस्ट में फिल्म ने रचा इतिहास | Crew: The film created history in Monday test