एक जाने-माने तेलुगू superstar हैं नाम है पवन कल्याण। उन्होंने एक ऐसा स्टेटमेंट दिया है जो असल में सीधे तौर पर बॉलीवुड के बहुत बड़े stars के गाल पर एक तमाचे की तरह लग सकता है। उन्होंने ये कहा है कि साल दो हजार की बात है, मेरे पास एक सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी का विज्ञापन करने का offer आया था और उस जमाने में वो जितना पैसा शाहरुख खान को दे रहे थे, उससे भी ज्यादा मुझे offer हुआ था, मेरी popularity को देखते हुए लेकिन कि मैं उस वक्त तक ये जान चुका था कि ये जो सॉफ्ट ड्रिंक है ये हमारे पाचन तंत्र के लिए हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक है इसलिए मैंने उस ऑफर को ठुकरा दिया
और दोस्तों एक तरफ हमारे बॉलीवुड के सारे खान कुमार्स हैं जो पिछले कई सा लो से ऐसे सॉफ्ट ड्रिंक्स को बेचते आए हैं, पैसा लेकर आपको जहर बेचते आए हैं। लेकिन पवन कल्याण जो इन दिनों आंध्र प्रदेश में अपनी पोलिटिकल पार्टी जन सेना पार्टी के चुनाव प्रचार के दौरान काफी घूम रहे हैं, भाषण दे रहे हैं। उस दौरान बातचीत में, भाषण में उन्होंने ये बात कही है कि मुझे अपने फैंस के प्रति एक जिम्मेदारी का एहसास होता है और क्योंकि मैं ये बात जान चुका था,
उस वक्त इसलिए मैंने बहुत बड़े amount का जो ऑफर था, जो उस वक्त शाहरुख खान को ऑफर हुआ था, उससे ज्यादा मुझे ऑफर हो रहा था, मैंने उसको मना कर दिया। दोस्तों, अब आप मेरे वीडियो के नीचे जो कमेंट सेक्शन है उसमें आप एक-एक करके वो नाम लिखिए। वो सारे नाम जिन्होंने ब्रांड से पैसा लिया और आपको जहर बेचा।
फिट दिखने वाले एक्टर्स को हे गंभीर बीमारियां
सिर्फ अपना फायदा देखा यानी पर्दे पर हीरो का किरदार निभाने वाले इन चेहरों ने सिर्फ अपना फायदा देखा और आपके सामने जहर पेश कर दिया कि जाइए इसे पी लीजिए। कहने का मतलब ये नहीं है कि अगर कोई बड़ा सितारा इन सॉफ्ट ड्रिंक्स का गुटखा और तम्बाकू का एड नहीं करेगा तो नहीं बिकेंगे। ये तो बिकेंगे। जिन्हें खाना है वो खाएंगे।
लेकिन एक बात होती है कि ये सारे के सारे बड़े सितारे बड़े नाम अपने सर पर ये इल्जाम लेने को तैयार रहते हैं कि कोई फर्क नहीं पड़ता हमको पैसा दे दो हम कैमरे के सामने बोल देंगे कि बहुत बढ़िया ड्रिंक है। तो ये होती है अंदर के जमीर की बात। जो पवन कल्याण कर रहे हैं। दोस्तों बॉलीवुड में और बॉलीवुड के बाहर भी जो नामचीन हस्तियां हैं। उनके पास रोजाना ऐसे ऑफर आते हैं।
उसके बाद उनके में गेंद होती है फैसला उन्हें लेना होता है, सोचना उन्हें होता है कि इस मोटे पैसे को अपनी जेब में रखकर क्या हम कैमरे के सामने खड़े होकर अपना जमीर बेचकर ये कह सकते हैं कि अच्छी चीज है, वो चीज जो वो अपने बच्चों को नहीं खिलाते, वो चीज जो अपने चाहने वाले बिल्कुल चहिते लोगों को जिनके साथ रहते हैं, उनकी family में, उनको खाने को नहीं बोलते, लेकिन वो आपको बोलते हैं, क्योंकि इस बात का उनको पैसा मिलता है।
ये है बॉलीवुड का काला सच और उन नामचीन हस्तियों का काला सच एक बार मशहूर हो जाते हैं सिर्फ आपकी वजह से और उसके बाद ब्रांड से बहुत सारा पैसा लेते हैं और आपको कुछ भी चिपका देते हैं। आजकल तीन घूम रहे हैं। शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ एक गाड़ी में घूम रहे हैं।
उस गाडी में घूम के वो एक ब्रांड बेच रहे हैं, उस ब्रांड का तम्बाकू, गुटका भी आता है। कुछ लोग कहते हैं, हम तो इलायची बेच रहे हैं। whiskey ब्रांड का पानी निकाल कर कहते हैं, हम तो पानी बेच रहे थे। surrogate advertising इसे कहते हैं। एक ब्रांड name जिस वजह से popular हो जाता है अगर आप उसकी directly विज्ञापन नहीं कर सकते तो उसी ब्रांड name से आप दूसरा product निकालते हैं और आप कहते हैं मैं तो इलायची बेच रहा था। गुटका नहीं।
मैं तो पानी बेच रहा था, बियर नहीं। या व्हिस्की नहीं। बात ये नहीं है कि क्या उनके ऐड करने से ही लोग खरीदते हैं? बिल्कुल ऐसा नहीं। ये भ्रम है। कौन ऐसा होता होगा जो घर से निकलकर सोचता होगा कि आज मेरा तंबाकू खाने का मन है लेकिन मैं वही खाऊंगा जो शाहरुख खान बेचते हैं। ऐसा कुछ नहीं लेकिन एक परसेप्शन होता है। और एक परसेप्शन ये भी होता है कि ये पैसा लेकर आपको क्या दे रहे हैं? पवन कल्याण ने ये जो बात कही है ये बहुतों को झकझोरेगी। और बहुत से लोग अपने कान में रुई लगाएंगे। और आगे बढ़ जाएंगे जो दसियों, बीसियों साल से पैसा लेकर पर्दे पर जहर बेच रहे हैं।
Fall guy मूवी रिव्यू हिंदी | Fall guy movie review in Hindi