• Thu. Nov 21st, 2024

मिर्ज़ापुर 3 टीज़र रिव्यु: कालीन भैया कमजोर पड़ गए

मिर्ज़ापुर 3 टीज़र रिव्यु: कालीन भैया कमजोर पड़ गएmirzapur 3 teaser review

दीदी का हाथ दिखाई दे रहा है Guddu भैया के हाथ में सिर्फ इतना सा ही scene देखने के बाद में मेरे जो अंदर के emotions थे वो अखंडानंद मतलब की कालीन भैया के लिए उबाल मार गए मतलब अब Mirzapur को लेकर ना दिमाग में इतने सवाल पैदा हो रहे हैं कि भैया ये पाँच second का teaser तो ना मतलब भोकाल निकल के गया है बेचारा अखंडानंद कब villain से hero बन जाएगा ये मैंने सोचा भी नहीं था हालांकि अभी teaser भी निकलकर सामने नहीं आया है लेकिन दीदी अखंडानंद को Tripathi को धोखा देने जा रही है तो जाहिर सी बात है दुश्मन खेमे में कुछ ना कुछ तो ऐसा है कि कालीन भैया कमजोर पड़ गए हैं मुन्ना भैया के बारे में पता नहीं है और अभी है ना कि वो वापसी करने वाले हैं या नहीं जानकारों का तो कहना है कि उनकी कहानी अभी खत्म नहीं हुई क्योंकि मुन्ना भैया ने खुद कहा था कि वो अमर है अब ऐसे में season three को लेकर जब ये पाँच second का teaser निकलकर सामने आया तब obvious सी बात है भोकाल तो मचना ही था और देखिए भोकाल मच चुका है prime video ने अपने साल भर के shows का पूरा एक चार मिनट के video में निकालकर public के सामने परोस दिया लेकिन को तो **** फर्क नहीं पड़ रहा था चार मिनट के इस वीडियो से उनको मतलब था बस उस पाँच सेकंड के clip से जो मिर्जापुर को लेकर आने वाला था।

शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन: 112 करोड़

अब देखिए जब किसी शो को लेकर चार साढ़े चार साल तक कोई अपडेट ना आई हो। जब किसी शो को लेकर उनका कोई पसंदीदा किरदार already मर चुका हो और उसके बावजूद भी शो को लेकर वही प्यार लोगों के जेहन में जिंदा हो तो जाहिर सी बात है ये आपको बताने के लिए काफी है कि शो को लेकर public के मन में कितना कुछ बचा हुआ है। मतलब इस show का एक-एक किरदार अपने-आप में अपनी एक कहानी लेकर चलता है सबसे बड़ी बात तो ये है कि मिर्जापुर का जो पूरा backdrop है वो बदले के ऊपर टिका हुआ है और बदला भी कोई ऐसा-वैसा नहीं ऐसा बदलाव जिसमें कि आपको सिर्फ लाल रंग देखने के लिए मिलेगा और मिर्जापुर में लाल रंग ना हो तो जाहिर सी बात है वो मिर्जापुर ही किस्मत लगता है चाहे आप season one की बात कर लें season two की बात कर लें दोनों ही season public को इतने पसंद आए कि उसके बाद तो पंकज त्रिपाठी की जो soft image है ना उससे उनको बाहर आने में ही ना जाने कितने किरदार निभाने पड़ गए कालीन भैया कुछ रौद्र रूप ही लोगों को ऐसा दिखाई दिया।

mirzapur 3 teaser review

इसके अलावा जितने भी किरदार हैं, जो इस बार सीजन three में भौकाल मचाने वाले हैं, उनमें सबसे खतरनाक किरदार मुझे लग रहा है, शरद का वो वो उनका बेटा जो बोलते थे ना सड़क पे बिठा के सुना के दिखाओ जरा उन्हीं के पुत्र है ये उन्हीं का बदला लेने के लिए शरद ने वापसी करी पर शरद के साथ में सबसे बड़ी बात ये है कि शरद दिमाग का तेज है शरद जोश में आकर होश नहीं खोदता शरद सोच समझकर बैठकर चाल चलता है अखंडानंद मतलब की कालीन भैया की छोटी सी clip दिखाई गयी उस clip में कालीन भैया परेशान दिख रहे है जाहिर सी बात है Guddu Pandit ने ही परेशान करके रखा है और Guddu जिस तरीके का किरदार दिखाया जा रहा है जिसको मैं शुरू से बोल रहा हूँ कि वो किसी villain से कम नहीं निकलने वाला है लेकिन Golu भी पीछे नहीं है भाई Golu भी तो वही तैयार बैठी हुई है Golu का ये कहना है कि भैया हमको भी यहाँ पर चीजें पलटनी है क्योंकि चीजें तो हमारे साथ भी गलत हुई है Golu को भी अब छोड़ दीजिए भैया वो ददा के साथ पिछली बार हमको दिखाई दिए थे ना

Bharat Tyagi वो भी इस बार दिखाई देने वाले है Vijay Verma वो भी यहाँ पर बिलकुल बदला लेने के लिए बैठे हुए है कि भैया बदला तो हम लेकर आएँगे तो इस बार इतने लोग बदला लेने के लिए बैठे हुए है और बिना दीदी का तो अपना चल ही रहा है ना झंडा तो लोग हैं यहाँ पर जिनके मन में किसी ना किसी के लिए रोष है कि Mirzapur three में भौकाल का तो पता नहीं लेकिन भौकाल से बड़ा कुछ ना कुछ जरूर मचने वाला है और अगर makers इस चीज को नहीं मचा पाए तो भाई public इसको accept नहीं करेगी मुन्ना भैया तो चले गए लेकिन मुन्ना भैया की जो legacy है अगर उसको maintain इनको करना है तो public की उम्मीदों पर खरा तो उतरना पड़ेगा और कोई बड़ी बात नहीं है कोई बड़ी बात नहीं है अगर मुन्ना भैया season three three में आपको guest appearance में ही दिखाई दे जाए कि भैया season four में हम आने वाले है क्योंकि season four आएगा ये पक्का है ऐसे में season three को अगर hype और एक high level पे ले जानी होगी तो मुन्ना भैया का तो चेहरा दिखाना ही पड़ेगा वही मुन्ना भैया की धर्मपत्नी की भी एक छोटी सी झलक दिखाई गयी है लेकिन इस छोटी सी झलक में काफी चीजें clear कर दी गयी है मतलब ये है कि राज़ यहाँ पर किसका होने वाला है उसके लिए लड़ाई लंबी चलने वाली है.

फाइटर मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन रिकॉर्ड क्या हुआ | Fighter movie box office collection record remains intact for 8 days