• Sat. Oct 5th, 2024

किलर सूप वेब सीरीज रिव्यू हिंदी ।killer soup web series review Hindi

किलर सूप वेब सीरीज रिव्यू हिंदी ।killer soup web series review Hindi

इंडियन एक्सप्रेस जैसी बड़ी साइट पर या इंडिया टुडे के साइट पर एक रियल लाइफ केस का जिक्र है गूगल पर स्वाति रेड्डी केस सर्च करोगे तो मिल जाएगी जिसमें स्वाति नाम की लेडी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने के लिए अपने पति का खून कर दिया और वो पकड़ी गई बस एक मटन सूप की वजह से और इसी कहानी को आधार बनाकर नेटफ्लिक्स पर एक शो आया है जिसका नाम है किलर सूप स्टारिंग मनोज बाजपई एंड कोंकना सेन शर्मा पहली बार एक साथ और रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर होकर भी में इसे fiction कहानी बताया जा रहा है,

सालार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 | Salaar box office collection day 6

वो रियल लाइफ स्टोरी मैंने पढ़ी भी है and ये Series eighty percent उसी real लाइफ कहानी से मिलती-जुलती है, Anyways कैसी है ये series आइए बात करते हैं, उस रिपोर्ट पर जो गूगल पर available है, स्वाति का नाम और इस series में lead actor का नाम same है, हसबैंड का नाम रिपोर्ट में गूगल वाले सुधाकर है तो series में प्रभाकर है, बॉयफ्रेंड का नाम रिपोर्ट्स में राजेश है

तो यहाँ उमेश है, तो समझ में आ ही जाता है कि इसी रियल लाइफ स्टोरी पर ये killers के आठ episodes है हर episode Almost चालीस से पैंतालीस मिनट का है तो पूरी series देखने के लिए almost छह सात या साढ़े सात घंटे पकड़ के चलो स्टोरी है स्वाति की जो एक very Unprofessional cook है जिसके हाथ में जरा भी स्वाद नहीं है फिर भी वो अपना restaurant open करना चाहती है

किलर सूप वेब सीरीज रिव्यू हिंदी ।killer soup web series review Hindi

पर उसके हसबैंड का कोई सपोर्ट नहीं रहता अब ट्विस्ट ये है कि मनोज वाजपेयी एक नहीं दो है I mean स्वाति के पति का जुड़वा है जो आपने trailer में भी देखा होगा लेकिन उस जुड़वा होने भी एक ट्विस्ट है जो मैं आपको नहीं बताऊंगा स्पॉइलर हो जाएगा लेकिन जिस तरह से इन दोनों एक्टर्स ने पहली बार साथ में आकर अपनी केमिस्ट्री छोटे पर्दे पर दिखाई है आजकल के स्टार किड्स भी ऐसी केमिस्ट्री नहीं दिखा पाते और इस पूरे सीरीज का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट भी यही है

सालार 6 दिन vs डंकी 7 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Salaar 6 Days Vs Danky 7 Days Box Office Collection

कि मनोज सर और कुंकरा man has done their Best. Even साउथ एक्टर नसार और Multi talented actor साया जी शिंदे ने भी कमाल कर दिया है अपने performance से। हाँ series बीच में आपको थोड़ी stretch महसूस हो सकती है। even इसके नेगेटिव में एक बात और मैं ऐड करना फोर्थ और फिफ्थ एपिसोड के बाद सीरीज प्रेडिक्टेबल भी बन जाती है इवन देयर इज वन मोर

नेगेटिव इंस्पेक्टर का रोल कर रहे साउथ के बड़ा एक्टर नसार इनका रोल स्टुपिड से भरा हुआ लगा मुझे उससे भी ज्यादा स्टुपिड करैक्टर था उनका सीनियर डीएसपी जो किसी भी केस को इम्पोर्टेंस ना देकर सीरियसली लेता ही नहीं था. एनीवेज सीरीज एक डार्क कॉमेडी थ्रीलर जोंड्रा से है

और इसमें बहुत से ऐसे सिचुएशन एंड डायलॉग्स डाले गए हैं जिसमें आपको हंसी जरूर आएगी. ऊपर से ये सीरीज भाषाओं में है, ना, ना, ना, ना, ना मैं dubbing की बात नहीं कर रहा, series के अंदर ही चार अलग-अलग language आपको सुनने को मिलेगी, हिंदी इंग्लिश, तेलुगु और हैदराबादी और जब-जब कोई साउथ character सामने आता है, उसे हिंदी में डब नहीं किया गया है,

तो चौंक मत जाना कि Audio कहीं गलती से तेलुगु तो नहीं select कर लिया, but हाँ, सब titles है, तो काम चल जाता है, but ये इसका एक positive Point भी है, कि इससे content की जो originality रहती है, वो बरकरार रहती है.

And हाँ series A रेटेड है, afwards गालियां, Bad scene, kissing scenes है तो It’s eighteen plus but भाई Manoj Bajpai and दिल जीत लिया है यार इन्होंने overall अगर देखिए तो हाँ it’s really and Entertaining series बस थोड़ा Time देना पड़ता है.

Echo वेब सीरीज रिव्यू हिंदी| Echo web series review Hindi