• Fri. Nov 22nd, 2024

कंगुवा टीजर रिव्यू: कैरेक्टर अभी से दिमाग में घुस चुका है | Kanguva teaser review Hindi

कंगुवा टीजर रिव्यू: कैरेक्टर अभी से दिमाग में घुस चुका है | Kanguva teaser review Hindiकंगोवा का कैरेक्टर अभी से दिमाग में घुस चुका है

इंडियन सिनेमा फैंस की हमेशा से सबसे बड़ी डिमांड भाई ऐसा सिनेमा बनाओ जो हॉलीवुड से कंपीट कर सके इंटरनेशनल लेवल जवाब पचास सेकंड का एक वीडियो है सर जिसके बाद खुद हॉलीवुड अब इंडियन सिनेमा के लेवल को मैच करने के सपने देखेगा कंगोआ की बात हो रही है सूर्या एंड टीम का upcoming project जो पेन इंडिया फिल्मों का गेम पूरी तरह बदल सकता है। आपका तो मुझे नहीं पता लेकिन दो हजार चौबीस में मेरे लिए कंगोआ one of the most awaited मूवीज में है। रीज़न बताने की जरूरत शायद है नहीं टीजर तो देखो अभी तक तो सिर्फ announcement आया था उसके बाद looks reveal हुए जिससे hint मिल गया था कि कंगोबा कोई normal फिल्म नहीं होने वाली।

लेकिन अब आया है असली धमाका जो फिल्म की दुनिया से intro कराता है audience का क्यों ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है उसका सैंपल दिया है। बाप रे ऐसे visuals डाले हैं जो किसी जमाने में सिर्फ सपनों में इमेजिन कर सकते थे हम लोग कि ये सब इंडियन सिनेमा में भी बन सकता है। स्पेशली ये जो थोड़ाथोड़ा horror वाली vibes feel हो रही है टीजर से वो सच में किसी ने एक्सपेक्ट नहीं किया था बैकग्राउंड म्यूजिक उसको मल्टीप्लाई कर रहा है। बड़ी स्क्रीन पे ये सब कुछ एक्सपीरियंस करना अभी तो सोचकर ही फिल्म के लिए respect बढ़ गया है। जबरदस्त imagination लगाया है visuals ने तीन सौ करोड़ का बजट जो बताया गया है फिल्म का वो teaser देखने के बाद मुझे तो कम लग रहा है क्योंकि ऐसी quality achieve करना impossible है। आदि पुरुष के साथ क्या हुआ हम सब जानते है माने सिर्फ पैसा उड़ाने से कुछ नहीं होता डायरेक्टर का विजन कितना important है वो कंगोआ बता रही है।

बॉलीवुड ने हाल ही में देश को एक और बड़ा धोखा दिया

god level creativity एकदम अलग दुनिया create कर दी है स्पेशल effects कमाल के है लेकिन उससे भी perfect इसमें काम करने वाले लोगों का transformation सूर्या से हम लोग पहले भी मिल चुके है लुक्स कंगोवा के लिए पब्लिक को आलरेडी एक्साइटेड कर रहे थे. रोलेक्स बन के ये इंडियन सिनेमा को सबसे स्टाइलिश एंड डेंजरस विलेन से मिलवा चुके हैं बट कंगोवा का गेम उससे भी एक लेवल ऊपर का लग रहा है. इस लेवल की एनर्जी पर्सनली मैंने रिसेंटली किसी भी एक्टर में नहीं देखी बॉस, कंगोवा का कैरेक्टर अभी से दिमाग में घुस चुका है. ये जो ब्रूटल साइट दिखाया जा रहा है, सूर्या का एकदम ब्लडी, डैडी वाला, ये किसी भी पैन इंडिया एक्टर के साथ इतना ज्यादा फिट आज तक नहीं बैठा. पास्ट प्रेजेंट फ्यूचर शायद फिल्म टाइम ट्रेवल पे बेस्ड हो सकती है. या फिर फिल्म की कहानी हजारों कवर करेगी प्रियोडिक ड्रामा के जैसी इतना सब को आईडिया लग गया था। टीजर के बाद ये भी कन्फर्म हो गया कि कहानी में सब कुछ अच्छा नहीं है जंग होने वाली है टॉप लेवल की एक्शन नहीं एक्शन का बाप आने वाला है।

कंगोवा का कैरेक्टर अभी से दिमाग में घुस चुका है

लेकिन सबसे खतरनाक काम इस पचास सेकंड के वीडियो ने जो किया वो है कंगोवा के दुश्मन को रिवील करना। लार्ड बॉबी इज ऑफिशियली कमिंग बैक सर्जी। हे भगवान क्या ट्रांसफॉर्मेशन दिया है बॉबी देओल को पिछली बार तो सिर्फ फिल्म का नाम एनिमल था इस बार तो ये रियलिटी में एनिमल का बाप लग रहे हैं। लार्ड बॉबी इन नेगेटिव रोल ये combination किसी ने नहीं मांगा लेकिन अब सबसे ज्यादा perfect लगता है dialogues की जरूरत ही नहीं सिर्फ चेहरा काफी है Surya versus Bobby ने उनका face off literally theaters को stadium में बदल सकता है public confuse हो जाए hero के सामने ऐसा villain खड़ा कर दिया है

एक छोटी सी warning है आपके लिए सिर्फ visuals music plus खतरनाक casting से कुछ नहीं होने वाला जब तक फिल्म की story line में दम ना हो बोल तो रहे हैं कि कंगोवा शायद दो parts में बनेगी इसीलिए जरुरी है फिल्म को बाहुबली के pattern पे release किया जाए आजकल देखा है ना आपने काफी सारे फिल्म makers part one को सिर्फ formality बनाते हैं जबकि असली कंटेंट पार्ट टू के लिए बचा लेते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं करना है। टीम कंगोबा को पार्ट one इस तरह खत्म करना चाहिए कि पार्ट two लोगों की मजबूरी नहीं demand बन जाए। स्टोरी को असली हीरो बनाना पड़ेगा। फिल्म की release date अभी clear नहीं है लेकिन जब आएगी इतना तो पक्का है आपको पता चल ही जाएगा। क्या बोलती public गेम changer for Indian cinema yes or no.

शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 दिन: 109.78 करोड़