• Sat. Oct 5th, 2024

कंगना रनौत की सह-कलाकार मल्लिका राजपूत सुल्तानपुर में मृत पाई गईं

कंगना रनौत की सह-कलाकार मल्लिका राजपूत सुल्तानपुर में मृत पाई गईंकंगना रनौत की सह-कलाकार मल्लिका राजपूत सुल्तानपुर में मृत पाई गईं

उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर में actress और singer विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत का शव मिला है। शव उनके घर में पंखे से फंदे पर लटका हुआ था, वारदात के वक्त उनकी माँ और पिता घर पर थे। कमरे का दरवाजा भी खुला हुआ था। उनकी माँ ने बताया कि रात को बेटी से थोड़ी बहस हुई थी, सुबह देखा तो कमरे में उसका शव लटका पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव postmortem के लिए भेज दिया है। साथ ही forensic जाँच के बाद को सील कर दिया गया है।

मल्लिका राजपूत सुल्तानपुर के सीताकुंड इलाके की रहने वाली थी वो मुंबई शिफ्ट हो गई थी हालाँकि इधर काफी दिनों से वो सुल्तानपुर में ही रह रही थी मल्लिका सिंगर शान और कंगना रनौत के साथ भी काम कर चुकी थी कंगना के साथ फिल्म रिवॉल्वर रानी में उन्होंने स्क्रीन शेयर किया था इसके अलावा दो वेब सीरीज और छह सौ से भी ज्यादा गजलें गा चुकी थी जगजीत सिंह और अनूप जलोटा के साथ भी उन्होंने काम किया था चालीस साल की मल्लिका अपने माता-पिता के साथ रहती थी उनकी माँ सिंह ने बताया कि सोमवार रात को मेरी बेटी से बहस हुई थी हालांकि वो बहुत ज्यादा अह गरमा-गरम बहस नहीं थी इसके बाद हम सभी लोग कमरे में सोने चले गए, मल्लिका ने भी कमरा बंद कर लिया, माँ ने बताया कि सुबह जब काफी देर तक नहीं उठी, तो मैं उसके कमरे में गई, कमरे का दरवाजा भिड़ा हुआ था।

टॉप 10 नई वेब सीरीज जो वर्ष 2024 में रिलीज होने वाली है | Top 10 new web series which are going to release

इस पर मैंने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो मल्लिका का शव फंदे से लटक रहा था, ये देखकर मैं घबरा गई और चीखती हुई बाहर आई, घर में मौजूद मल्लिका के पिता बप्पन सिंह भी भागते हुए आए, उन्होंने तुरंत शव को फंदे से उतारा लेकिन तब तक की मौत हो चुकी थी इसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी मल्लिका की मौत से घर में कोहराम मचा है स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा है और बताया ये जा रहा है कि ये मामला शायद सुसाइड का ही है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पूरी तरह से साफ हो पाएगा मल्लिका की मौत के बाद उनकी माँ सुमित्रा सिंह बदहवास है वो रो-रो कर कह रही है कि कोई ऐसी बात नहीं हुई थी मुझसे थोड़ी बहस हुई थी सोचा नहीं था कि ऐसा कदम उठा लेगी.

कंगना रनौत की सह-कलाकार मल्लिका राजपूत सुल्तानपुर में मृत पाई गईं
credit-fb

जितनी बहस हुई थी वो लगातार होती रहती थी माँ मुताबिक उनकी बेटी मुंबई में रहती थी वो यूट्यूबर भी थी और चार-पांच साल पहले मुंबई में ही प्रदीप शिंदे जनार्दन से वो शादी भी कर चुकी थी हालांकि शादी के बाद कुछ विवाद हो गया था इसके बाद वो ज्यादातर वक्त सुल्तानपुर में ही परिवार के साथ रहती थी पुलिस सूत्रों ने बताया कि मल्लिका की मेरिटल लाइफ में भी तनाव चल रहा था जिससे वो परेशान थी फिलहाल मल्लिका की मौत से हर कोई shocked है। मल्लिका राजपूत ने साल दो हजार सोलह में भारतीय जनता पार्टी भी join की थी उस वक्त उन्होंने कहा था कि उन्हें एक ईमानदार पार्टी की जरूरत है।

अक्षय कुमार AI के शिकार हुए : AI से कला जगत के लोगो के लिए खतरा

इसीलिए भाजपा में का उन्होंने फैसला लिया है। इतना ही नहीं मल्लिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शासक नाम से किताब भी लिखी थी मल्लिका शुरुआत में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थी सीएस की पढ़ाई के लिए वो मुंबई अह दिल्ली भी गई थी लेकिन एक्टिंग के शौक के चलते वो दिल्ली से मुंबई चली गई। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे सिंगिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाना शुरू किया एक वक्त में उनका career ठीक-ठाक चलने लगा था हालाँकि धीरे-धीरे उनका फिर carrier ग्राफ डाउन होता चला गया इसके बाद मल्लिका सुल्तानपुर में ही परिवार के साथ शिफ्ट हो गई। सिंगर के अलावा मल्लिका ने दो हजार तेरह में जावेद अली के लिए सवा घंटे का गाना तेरी आखिर लिखा था जिसके लिए उनका नाम Guinness book of world records में भी दर्ज हुआ था इसके अलावा हंसराज हंस के साथ एक इशारा नाम से उनका एल्बम भी आ चूका है। साल दो हजार एक में मल्लिका-ए-सुलतानपुरी का भी वो खिताब जीत चुकी थी

वाकई बहुत अफसोस होता है जब फ़िल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाला कोई ऐसा अह नौजवान या नवयुवती जो बहुत छोटे शहरों से आते हैं आम से घरों से वो एक बना लेने के बाद इस तरह से दुनिया को छोड़कर चले जाए तो वाकई ये सवाल उठता है कि आखिर ये दुनिया इतनी बेरहम क्यों है या कई बार हम दुनिया को नहीं समझ पाते खैर किसी भी सूरत में जो अगर ये suicide है तो अह बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता कि ये कदम सही है। एक बहुत बड़ा loss, एक बहुत बड़ा दुख अह उनके परिवार को है और उम्मीद करते हैं कि उनके परिवार को ईश्वर इतनी शक्ति दे कि वो इस अपार दुःख को सहन कर सके।

साउथ की 10 न्यू धमाकेदार मूवी हिंदी डब | 10 new movies of South Hindi dubbed