• Sun. Nov 24th, 2024

कंगना ने भाई को तोहफे में दिया घर | Kangana gifted a house to her brother

कंगना ने भाई को तोहफे में दिया घर | Kangana gifted a house to her brotherकंगना ने भाई को तोहफे में दिया घर | Kangana gifted a house to her brother

हर तरफ कंगना रनौत के बारे में इस समय ये खबर चल रही है कि कंगना रनौत ने अपने चचेरे भाई वरुण रनौत की शादी के बाद चंडीगढ़ में घर उन्हें तोहफे में दिया है लेकिन इससे जुड़ी इंस्टाग्राम तस्वीरों में एक स्टोरी भी लगी हुई है जिसमें जिक्र हो रहा है गुरुनानक देव का जी हाँ सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी का एक मैसेज भी इसमें शेयर किया गया है और लोग अब इस मैसेज को जोड़कर देख रहे हैं,

कंगना रनौत के साथ हुए उस हादसे से जो कि चंडीगढ़ के ही उनके साथ हुआ था जब कुलविंदर कौर जो कि सीआईएसएफ की जवान है उन्होंने एक checking के दौरान कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया था अब जबकि उसी चंडीगढ़ शहर में वरुण रनौत जो उनके भाई है चचेरे भाई है कंगना रनौत के उनकी शादी के बाद कंगना उन्हें एक फ्लैट गिफ्ट करती है

उसके बाद बहुत सारे तस्वीर सामने आते है शादी की तस्वीरें है उस घर की तस्वीरें है जो उन्होंने गिफ्ट में दिया है और साथ में लगी है एक स्टोरी जिस स्टोरी में लिखा है गुरुनानक देव जी said whatever little we have we must share. He said we always feel we don’t have enough yet we must share and I feel there is no big a joy than that thank you for always sharing everything of yours with me as well.

टॉप 10 क्राइम थ्रीलर नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 2023-2024 | Top 10 Netflix Web Series 2023-2024

तो इसमें लिखा ये गया है कि जैसा कि गुरुनानक जी कहते हैं कि जो भी हमारे पास है हमें उसमें से शेयर करना चाहिए, किसी को देना चाहिए और हालाँकि हमें अक्सर ये लगता है कि हमारे पास जो है वो बहुत कम है लेकिन फिर भी हमें करना चाहिए। और शेयर करने से बड़ी ख़ुशी और किसी चीज में नहीं होती ये बात लिखी है इस मैसेज में। अब लोग इस मैसेज को कनेक्ट कर रहे हैं कुलविंदर कौर से क्योंकि कुलविंदर कौर भी एक सिख है वो एक सिख किसान की बेटी है जिनके बारे कॉमेंट किया था

कंगना रनौत ने उस दौरान जबकि बहुत सारे पंजाब के किसान धरने पर बैठे थे अपना हक़ मांगने के लिए लेकिन उस वक्त कंगना ने ट्वीट किया था कि ये महिलाएं कुछ-कुछ सौ रुपए में उपलब्ध है इस तरह के धरने पर बैठने के लिए वो बात कौर को बुरी लगी फिर कुलविंदर कौर का सामना होता है इस घटना के चार साल बाद कंगना रनौत से और उसके बाद कंगना रनौत को वो थप्पड़ मार देती हैं।

उसके कुछ दिन बाद वरुण रनौत की शादी होती है और उसी चंडीगढ़ शहर में घर गिफ्ट में देती है कंगना रनौत और साथ में जिक्र हो रहा है अब गुरुनानक देव जी की उस मैसेज का उस सीख का जो उन्होंने सब को दी है इस बारे में उन्होंने जिक्र किया है। अब यहाँ लोग ये कह रहे हैं कि इस मैसेज को लिखने की जरूरत क्या थी? क्या इस पूरे मामले को कुलविंदर कौर वाले से जोड़कर देखा जाए। तमाम लोग हैं जो इस पर कमेंट कर रहे हैं और कुछ लोगों की इस पर नजर नहीं भी गई है।

और कुछ लोग ऐसे भी हैं जिसके नीचे कमेंट भी कर रहे हैं कि आखिर यही मैसेज कंगना ने क्यों शेयर किया। दोस्तों अब मैं आपके ऊपर छोड़ता हूं कि कंगना ने ये जो मैसेज शेयर किया है जो अपनी स्टोरी पर लगाया है। क्या वो एक तरह से ये कहने की कोशिश है कि कहीं ना कहीं उनके दिल में अफसोस है। कि वो जो चार साल पहले उन्होंने लिखा था। जिसके बाद इतना कुछ हुआ उनके साथ और शायद अभी ही उन्हें इस बात का एहसास कि जो लिखा था वो कितना गलत था कि लोगों के मन में जो गुस्सा है क्या ये उस गुस्से को शांत करने की कोशिश है?

क्या ये बताने की कोशिश है कि हाँ मुझे फिक्र है हाँ मैं जानती हूँ हाँ मुझे एहसास हुआ है वरना इस मैसेज को शेयर करने की और क्या तो हो सकती है बाकायदा जिक्र करते हुए सिखों के पहले गुरु जो हुए हैं गुरुनानक देव जी उनका जिक्र करते हुए इस मैसेज को शेयर किया गया है, कहानी उसी चंडीगढ़ शहर की है और कहानी शेयरिंग की है, कहानी केयरिंग की है, लव एंजॉय की है। और उसमें कंगना रनौत हैं और वो चंडीगढ़ शहर भी है और ये तोहफा भी है। क्या सोचते हैं आप इसके बारे में? अब मैं आपके ऊपर छोड़ता हूँ कि आप लोग इस पूरे मामले को किस तरह से देखते हैं? क्या आप इसको कनेक्ट करते हैं? या आपको लगता है कि बस ये एक इत्तेफाक हो सकता है.

कंगना ने कहा भाई राजनीति बड़ी मुश्किल चीज है | Kangana said brother politics is a very difficult thing