• Tue. Dec 3rd, 2024

क्या अन्नू कपूर कंगना रनौत से कोई नया पंगा लेने के मूड में है? | Is Annu Kapoor in the mood to take on Kangana Ranaut again?

क्या अन्नू कपूर कंगना रनौत से कोई नया पंगा लेने के मूड में है? | Is Annu Kapoor in the mood to take on Kangana Ranaut again?क्या अन्नू कपूर कंगना रनौत से कोई नया पंगा लेने के मूड में है? | Is Annu Kapoor in the mood to take on Kangana Ranaut again?

क्या अन्नू कपूर कंगना रनौत से कोई नया पंगा लेने के मूड में है? आइए आपको बताते हैं इन दोनों के बीच मामला चल क्या रहा है? असल में अन्नू कपूर और कंगना रनौत के बीच सोशल मीडिया पर एक जुबानी जंग चल रही है, इसकी शुरुआत हुई फिल्म हमारे बारह की press conference के दौरान जहाँ अन्नू कपूर ने मीडिया से ये पूछ लिया कि ये कंगना रनौत कौन है? वो सुंदर है क्या? कंगना जी को फ्लैट मारा गया ये कंगना जी कौन है? प्लीज बताओ ना आप कौन हैं?

आप पूछ रहे हैं कि कोई बहुत बड़ी हीरोइन होगी? अनु के इस बयान पर कंगना ने भी उन्हें मुँह तोड़ जवाब देते हुए कहा कि ये जो अन्नू कपूर हैं ये सफल और खूबसूरत महिलाओं से नफरत करते हैं। अब इसका जवाब अन्नू कपूर की तरफ से आया है। अपने बयान पर अन्नू ने एक बार फिर से सफाई दी है और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा open लेटर लिखा है। इसे share करते हुए उन्होंने लिखा कि मैं जो बोलता हूँ उसके लिए जिम्मेदार हूँ पर दूसरे क्या समझते हैं मेरी जिम्मेदारी नहीं है, जय हिंद, वंदे मातरम। इस caption के साथ अन्नू ने जो open लेटर शेयर किया उसमें उन्होंने लिखा प्रिय बहन कंगना, मैं मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाबों से कुछ अर्थ निकाल रहा हूँ, इसीलिए मैंने सोचा कि मुझे कुछ तथ्य स्पष्ट कर देने चाहिए।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

मेरे लिए हर महिला आदरणीय और पूजनीय है और इसीलिए मैं कभी भी किसी भी नारी का निरादर तो कर ही नहीं सकता। मैं फिल्में, ओटीटी टीवी न्यूज़ चैनल या समाचार नहीं पड़ता। इसलिए आप चाहे तो मुझे मुर्ख भी बुला सकती हैं। और ऐसा करना कोई अपराध भी नहीं है। किसी व्यक्ति विशेष को ना जानना कोई अपराध नहीं होता। आदरणीय बहन मैं आपको नहीं जानता अतः इस बात को आप स्त्री, गरिमा, निरादर की कोटि में नहीं सम्मिलित करेंगी। मीडिया को मेरे बेबाक जवाबों से वो मसाला मिल गया जो उन्हें चाहिए था।

मैं अत्यंत छोटा और मामूली सा व्यक्ति हूँ। मैंने कोई त्रुटिपूर्ण या अपमानजनक शब्द ना सोचे और ना ही मैं जो बोलता हूँ उसके लिए जिम्मेदार हूँ पर दूसरे क्या समझते हैं वो मेरी जिम्मेदारी नहीं है। परन्तु फिर भी यदि मेरी किसी बात से आप खफा हो गई हैं तो मेहरबानी मुझे माफ़ करें। आप अपने ध्येय में सफलता प्राप्त करें ऐसी ही मंगल कामना है। आप जानते ही हैं कि हाल ही में अन्नू कपूर से जब सवाल पूछा गया था कंगना राणावत के थप्पड़ कांड के बारे में तो उस सवाल के जवाब में उन्होंने मीडिया से एक सवाल पूछ लिया कि ये कंगना जी कौन है?

प्लीज बताओ कौन है? जाहिर अह आप पूछ रहे हैं तो कोई बड़ी हीरोइन होंगी, वो सुंदर हैं क्या? ऐसा कुछ कहा था, अन्नू कपूर ने। अब अन्नू के इस बयान पर कंगना को ये लगा कि मुझे ignore कर दिया, वो मुझे नहीं जानते। तो उन्होंने जो अपनी स्टोरी share की थी, उसमें उन्होंने लिखा था कि क्या आप अन्नू कपूर जी से सहमत हैं कि हम सफल महिलाओं से नफरत करते हैं, अगर वो खूबसूरत हैं, तो उनसे और भी ज्यादा नफरत करते हैं और अगर वो शक्तिशाली हैं, पावरफुल हैं, तो उससे और भी ज्यादा नफरत करते हैं। क्या ये सच है? ये उन्होंने सीधे तौर पर कपूर के कहे पर कटाक्ष माना माना था।

अच्छा पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद चुनी गई है कंगना रनौत और इनको चंडीगढ़ एयरपोर्ट पे घटना ये हुई थी कि एक सीआईएसएफ की कांस्टेबल थी कुलविंदर कौर उन्होंने थप्पड़ मार दिया। और उनका ये कहना था कि वो कंगना से वो खफा हैं इस बयान को लेकर जो कंगना ने कई साल पहले दिया था जब किसान धरने पर बैठे थे कि ये जो महिलाएं हैं, ये महिला किसान हैं, ये सौ-सौ रुपए लेकर धरने पर बैठते हैं। और उस धरने में ये जो थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल थी, इनकी मौजूद थी और इसी को लेकर काफी विवाद हुआ था। दोस्तों ये जो पूरा मामला है वो अपने आप में काफी उलझा हुआ भी है।

और इसलिए क्योंकि कंगना ने जब राजनीति की तरफ अपनी मारना शुरू किया था, जब वो जाना चाहती थी, राजनीति की तरफ राजनीति के पाले में गिरना चाहती थी, तो उन्होंने कई सारे ऐसे बयान दिए थे, सोशल मीडिया पर आती थी, तमाम तरह की बयानबाजी करती थी, उसके बाद क्या हुआ कि लोगों का ध्यान उन पर जाना शुरू हुआ, पर लोगों ने कहा कि अच्छा ये actress के अलावा ये सब भी कर लेती हैं, जो कि को करना आना चाहिए उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक nepotism पर बयान दिए, उसके बाद उन्होंने ऋतिक रोशन पर बयान दिए, फिर उनका एक कोर्ट केस चलने लगा, फिर उनका दफ्तर तोड़ा गया, फिर वो उद्धव ठाकरे पर बोलने लगी, फिर उनको सिक्योरिटी मिल गई,

फिर वो अपने आप को एक पॉलिटिशियन की तरह पोट्रे करने लगी, फिर वैसी ही फिल्में करने लगी, हालांकि एक ऐसी फिल्म उनकी रुकी पड़ी है इमरजेंसी तो कुल मिलाकर वो धीरे-धीरे, धीरे-धीरे मैं आऊं, आऊं, आऊं मैं आई, आई, आई और राजनीति की तरफ चली गई वो, इस हद तक चली गई कि बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर वो सांसद बन गए। आज वो हमारे देश की law maker है। अब हमारे देश की जो law maker है उनके बयान पहले कैसे रहे वो आपने देख लिया। अब इस सबके बीच अन्नू कपूर आ जाते है और अन्नू कपूर कहते है कौन कंगना? अब ये कंगना की ego पर चोट थी उनके अहम पर एक बहुत बड़ा एक घात था।

अच्छा मुझे नहीं जानते मैं फिल्मों की हीरोइन हूँ अब तो मैं सांसद भी हूँ, मैं सुंदर भी हूँ, पावरफुल भी हूँ, मैं सब कुछ हूँ और तुम मुझे नहीं जानते। तो ये जो उनका अहम था। उस पर अन्नू कपूर के स्टेटमेंट की सीधे जब चोट लगी, तो वो भड़क गई। अब हुआ ये कि उसके बाद जो अन्नू कपूर ने बयान दिया, वो और भी ज्यादा उन्हें चौंकाने वाला था, क्योंकि उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया कि मैं कोई न्यूज़ पेपर नहीं पड़ता, वो टीटी नहीं देखता, फिल्में नहीं देखता, आप मुझे मूर्ख चाहें तो बुला सकती हैं।

क्या अन्नू कपूर कंगना रनौत से कोई नया पंगा लेने के मूड में है? | Is Annu Kapoor in the mood to take on Kangana Ranaut again?

ना जानना कोई अपराध नहीं है, सही बात है अगर आप किसी बात को नहीं जानते हैं। अगर आप किसी शख्स को नहीं पहचानते, तो ये अपराध की श्रेणी में तो आ ही नहीं सकता और जब आप किसी को जानते ही नहीं है, तो उसका निरादर कैसे करेंगे? तो कुल मिलाकर अन्नू कपूर ने एक बहुत अच्छा दांव खेला, सभी जानते हैं, कपूर भी कंगना राणावत को जानते हैं। और क्योंकि वो जानते हैं इसीलिए वो इस तरह की चिट्ठी लिखते हैं, कहते हैं मैं आपको नहीं जानता क्योंकि उनको मालूम था कि जवाब कैसे देना है।

अन्नू कपूर काफी दिमाग वाले व्यक्ति हैं बहुत लंबे समय तक वो अभिनय करते रहे हैं और एक व्यक्ति जो अभिनय करता है वो जीवन, दुनिया, समझ, ना समझ, approach सोच सबको बहुत अच्छे से समझता है, तो अन्नू कपूर की तरफ से इस तरीके का लेटर आना और सीधे तौर पर ये स्वीकारना कि मैं जानता ही नहीं कंगना कौन है और ना जानना कोई नहीं है, अख़बार में पड़ता नहीं। मतलब उन्होंने बहुत ही safe गेम खेला और एक तरह से कंगना को आईना भी दिखा दिया।

उस दिन के बाद बर्बाद हो गई आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल | Aashiqui girl Anu Aggarwal was ruined after that day

बहुत सारे लोग हैं जो अन्नू कपूर को ट्रोल कर रहे हैं, बहुत सारे लोग हैं जो कंगना को भी अह जब कंगना के साथ कांड हुआ था तो कंगना के खिलाफ भी खड़े थे, तो कुल मिलाकर सोशल मीडिया तो एक अखाड़ा बना ही हुआ है लेकिन इन सारी बयानबाजियों के बीच बॉलीवुड की एक तस्वीर बनकर उभरती है। अगर अन्नू कपूर ने कंगना रनौत की किसी फिल्म में काम किया होता तो वो ये कह नहीं पाते, अगर किसी मंच पर दोनों का आमना-सामना हुआ होता तो वो कह नहीं पाते। लोग फलां लोग याद दिलाते कि आपने फलां फिल्म में काम किया फलां सीन में साथ में थे तो कुल मिलाकर इस खेल में अन्नू कपूर जीतते हुए दिखाई दे रहे हैं क्योंकि उन्होंने खुद को ही मूर्ख कह दिया है, उन्होंने कह दिया मैं आप मुझे मूर्ख समझ सकते हैं, मैं तो जो कह रहा हूँ उसके लिए responsible हूँ, अब आप क्या समझ रहे हैं, उसके लिए मैं responsible नहीं हूँ,

दोस्तों आज के समय में जब हम देखते हैं कि सोशल मीडिया पर अह एक अलग तरह के जंग छिड़ी रहती है, trollers आ जाते हैं, एक-दूसरे पे आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं में ये कहकर साफ बच के निकल जाना कि मैं तो जानता ही नहीं, मुझे तो पता ही नहीं, आपने क्या कहा, मैंने सुना ही नहीं। मैंने तो आपको कभी देखा ही नहीं। ये एक ऐसा हथियार है जो मुझे लगता है कि इस episode के बाद आगे बहुत सारे लोग इस्तेमाल करेंगे। अब आप सोचिए कि आप किसी बहुत मशहूर व्यक्ति के लिए ये कह दें कि मैं आपको जानता नहीं।

तो एक तरह से ये ही उसके लिए गाली हो जाती है। यही उसके लिए अपशब्द हो जाते हैं कि आप उसे जानते नहीं। तो उसको लगता है कि मैंने जीवन भर में जो किया, मैंने इतने national award जीते, पद्मश्री जीता। मैं सांसद बनी, मैं अभिनेत्री बनी ये तो सब बेकार हो गया। क्योंकि मेरे ही fraternity के व्यक्ति ने कह दिया मैं आपको जानती नहीं। आप सोचिए कि कितना बड़ा जवाब अन्नू कपूर ने अपनी तरफ से दिया है। इससे बड़ा जवाब क्या हो सकता था। इससे बड़ी बेचैनी वो और क्या दे सकते थे। अब अन्नू कपूर को जब भी देखेंगी कंगना रनौत तो उनको याद आएगा।

वैसे कंगना रनौत जब भी किसानों को देखेंगी तो उन्हें बहुत कुछ याद आएगा। जब भी चंडीगढ़ का नाम सुनेंगी उन्हें बहुत कुछ याद आएगा। और जब भी वो अह ट्रोलर्स को ये देखेंगी। जो तरह-तरह के आरोप लगाते हैं एक-दूसरे पर उनको बहुत कुछ याद आएगा और हो सकता है जाने-अनजाने में अन्नू कपूर अपनी तरफ से एक गिफ्ट दे गए हों उन लोगों को जो कि कई बार ट्रोलर से परेशान हो जाते हैं और उन्हें समझ नहीं आता कि निकलना कैसे है इससे बाहर तो सबसे बढ़िया तरीका है आप कहे मैं कुछ जानता ही नहीं मैंने कुछ देखा नहीं पढ़ा नहीं मैंने कुछ जाना ही नहीं और ना जानना अपराध नहीं है ना पहचानना अपराध है तो जब आप जान और पहचान से परे है तो आप बाद में करेंगे। तो कुल मिलाकर ये मामला ये है।

ये कंगना कौन है? सुंदर है! अन्नू कपूर | Who is this Kangana? She is beautiful! Annu Kapoor