• Sat. Oct 5th, 2024

जूनियर एनटीआर की मजेदार कहानी : बायोग्राफी

जूनियर एनटीआर की मजेदार कहानी : बायोग्राफीजूनियर एनटीआर की मजेदार कहानी : बायोग्राफी

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर जिनका पूरा नाम है नंद मुरि तारक रामाराव जूनियर उनकी कहानी आज आप इस वीडियो में सुनने जा रहे हैं ninety four केजी के वजन वाले जूनियर एनटीआर को एक जमाने में मोटा कहकर बदसूरत कहकर ट्रोल किया जाता था पर आज वो इतने फिट हैं कि उनकी गिनती सबसे फिट telego actors में की जाती है।

जूनियर एनटीआर फिल्म लोक परलोक से लेकर और अभी हाल ही में आई आरआरआर तक कई सारी फिल्मों में अपना physical transformation दिखा चुके हैं। अब तक इकत्तीस फिल्मों में काम कर चुके जूनियर एनटीआर बहुत जल्द ऋतिक रोशन की फिल्म वार टू में दिखने वाले हैं यानी इस फिल्म से उनका बॉलीवुड डेब्यू हो जाएगा।

जूनियर एनटीआर की कहानी शुरू होती है twentieth मई nineteen eighty three से बीस मई उन्नीस सौ तिरासी का वो दिन जब फिल्म एक्टर और पॉलिटिशन नंदमूरी, हरिकृष्ण के घर उनका जन्म हुआ। उनके दादा, दिग्गज तेलुगू एक्टर फिल्म मेकर और आंध्रप्रदेश के पूर्व चीफ मिनिस्टर एनटी रामाराव थे।

अर्जुन कपूर ने सलमान को फिर दिया धोखा | Arjun Kapoor cheated Salman again

जूनियर एनटीआर को प्यार से तारक भी बुलाया जाता है, उन्होंने सिर्फ आठ साल की उम्र में nineteen ninety one में रिलीज हुई फिल्म ब्रह्मऋषि विश्व मित्र से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी अपने दादा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तारक ने राजा भरत का रोल राजा भरत के बचपन का रोल प्ले किया था।

तारक की दूसरी फिल्म nineteen ninety seven में रिलीज हुई रामायणम थी जिसमें उन्होंने चौदह साल की उम्र में प्रभु श्री राम का रोल प्ले किया था, इस फिल्म को बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म के नेशनल अवार्ड से नवाजा गया था स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही तारक ने डांस की ट्रेनिंग भी ले ली फिर मात्र अठारह साल की उम्र में साल दो हजार एक में रिलीज हुई फिल्म से बतौर लीड एक्टर उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी साल दो हजार एक में ही रिलीज हुई स्टूडेंट नंबर वन बतौर लीड एक्टर एनटीआर की पहली सुपर हिट फिल्म बन गई ये एस एस की भी फिल्म थी अब तक अपने करियर में ने राजमोली के साथ सिमहाद्री, लोक परलोक और आरआरआर समेत चार फिल्मों में काम किया है।

जूनियर एनटीआर की मजेदार कहानी : बायोग्राफी

चारों ही फिल्में सुपरहिट रही हैं। दो हजार दो में रिलीज हुई आदि और सिमहाद्री की सफलता ने जूनियर एनटीआर को अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर बना दिया। साल दो हजार चार तक तो जूनियर एनटीआर की फैन फोलोइंग इतनी जबरदस्त हो गई थी कि इस साल रिलीज हुई फिल्म अंधरा वाला के ऑडियो लॉन्च इवेंट पर उस जमाने में करीब दस लाख लोग एक जगह पर इकट्ठा थे।

श्रीदेवी के नाम होगा मुंबई का एक इलाका | An area of Mumbai will be named after Shri Devi

ये सिर्फ उनको देखने आए थे जूनियर एनटीआर को इस फिल्म के बाद से ही जूनियर एनटीआर को मास हीरो और young टाइगर जैसे title मिलने लगे। जहाँ एक तरफ अह जो फैंस है वो जूनियर एनटीआर और उनकी फिल्मों को अपना रहे थे, पसंद कर रहे थे, वहीं कई ऐसे लोग भी थे, जो उनके look और उनके weight के चलते उन्हें काफी ट्रोल किया करते थे। अह जूनियर एनटीआर को सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया, दो हजार छह में release हुई उनकी फिल्म राखी के लिए। इस फिल्म की शूटिंग उनका वजन करीब सौ किलो तक बढ़ गया था।

फिर लोक परलोक के लिए उन्होंने अपना बीस किलो वजन कम किया। जूनियर एनटीआर ने अपनी इस इमेज और लुक को पहली बार दो हजार सात में रिलीज हुई फिल्म राजा मौली की आई थी फिल्म लोक परलोक, इससे उन्होंने बदला और इस फिल्म के लिए उन्होंने पहली बार बीस किलो वजन घटा लिया। फिल्म हिट रही और जूनियर एनटीआर के नए look को भी खूब पसंद किया गया।

इसके बाद तो जूनियर एनटीआर लगातार फिल्मों में अपना लुक चेंज कर अब तक हर फिल्म में घुंघराले वालों में नजर आए जूनियर एनटीआर दो हजार तेरह में रिलीज हुई फिल्म बादशाह में पहली बार straight air look में नजर आए ये फिल्म भी उनकी सुपरहिट रही अगस्त दो हजार अठारह में इकसठ साल की उम्र में जूनियर एनटीआर के पिता का एक रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया वो एक दोस्त की प्राइवेट सेरेमनी अटेंड करने जा रहे थे हादसे के वक्त वो बिना सीट बेल्ट के कार चला रहे थे इसी हाईवे पर दो हजार चौदह में जूनियर एनटीआर के जानकी राम का भी एक्सीडेंट हुआ था

जिसके बाद उनकी भी मौत हो गई थी इससे पहले दो हजार नौ की बात है सत्ताईस मार्च दो हजार नौ उस वक्त तेलुगू दर्शन के इलेक्शन कैंपेन से लौटते वक्त जूनियर एनटीआर की कार का भी एक्सीडेंट हुआ था ये एक्सीडेंट इतना भयानक था कि वो अपनी एसयूवी से निकलकर बाहर गिर गए थे उनका इलाज फिर सिकंदराबाद के कृष्णा इंस्टीट्यूट मेडिकल कॉलेज में किया गया दो हजार अठारह में अपने पिता की मौत के बाद जूनियर एनटीआर ने चार साल लंबा ब्रेक लिया इसके बाद अपने चहिते डायरेक्टर राज अमौली की फिल्म आरआरआर से कमबैक किया उनका कमबैक कितना शानदार रहा आप जानते ही है

इस फिल्म में भी अपने लुक के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है और सिक्स पैक ऐप्स लुक में नजर आए दो हजार ग्यारह में लक्ष्मी प्रणीति से वो शादी कर चुके हैं दो उनके बच्चे हैं परिवार भरा पूरा है और पूरी दुनिया में अलग-अलग हिस्सों में जहाँ भी भारतीय लोग रहते हैं वो जूनियर एनटीआर से बहुत प्यार करते हैं अगर आपको जूनियर एनटीआर की ये कहानी अच्छी लगी है तो उसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

मलाइका बनी सलमान अर्जुन के बीच का कांटा | Malaika became the thorn between Salman and Arjun