• Tue. Dec 3rd, 2024

मुझे तवायफ पसंद है: संजय लीला भंसाली | I like courtesans: Sanjay Leela Bhansali

मुझे तवायफ पसंद है: संजय लीला भंसाली | I like courtesans: Sanjay Leela Bhansaliमुझे तवायफ पसंद है: संजय लीला भंसाली

संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्मों में कई बार तवायफों या फिर सेक्स workers के किरदार शामिल किए हैं। फिल्म सांवरिया में रानी मुखर्जी हो या देवदास में माधुरी दीक्षित गंगू बाई काठियावाडी में आलिया भट्ट हो या फिर हिरा मंडी के कई सारे अलग-अलग किरदार संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्मों के जरिए तवाइफों के किरदारों का एक अलग ही पहलू दुनिया के सामने रखा है।

अब ये जो भंसाली साहब हैं ये इस बात का ऐलान कर रहे हैं कि उनका सेक्स workers से आखिर इतना लगाव क्यों है? इतना रुझान क्यों है? ओटीटी platform release हुई अपनी वेब series हिरा मंडी द डायमंड बाजार के दुनिया भर में popular होने के बाद उन्होंने एक स्टेटमेंट दिया है एक interview में जिसमें वो कहते हैं कि मुझे लगता है कि ये वो औरतें हैं जिन्होंने अपने भीतर बहुत से रहस्यों को छुपा कर रखा है उनके किरदारों में कई परतें हैं तवायफें या फिर वैश्याएं ये सब अलग-अलग हैं।

लेकिन इन सभी के भीतर एक अलग तरह की ताकत होती है जिसमें मेरी बहुत दिलचस्पी है मुझे वो power बहुत आकर्षित करती है कि महिलाएं कितनी दिलचस्प हैं वो कहाँ हैं, कहाँ नाचती हैं, वो कहाँ खुद को बयान करती हैं? उनके नृत्य और गाने में उनका दर्द झलकता है।

मलाइका बनी सलमान अर्जुन के बीच का कांटा | Malaika became the thorn between Salman and Arjun

संजय लीला भंसाली ने बताया कि उन्हें जीने की कला आती है। जी हाँ, वो कहते हैं तवायफों और वेश्याओं को जीने की कला आती है, उन्हें शिल्प कला आती है, उन्हें कढ़ाई-बुनाई आती है और जिस तरह की वो ज्वेलरी पहनती है। वो कुछ अलग ही है। वो कहते हैं हम लोग क्या हैं?

हम लोग आर्टिस्ट लोग हैं। हमको आप और चाहे कुछ भी भांड बोल सकते हैं, आप हमें कुछ भी बोल सकते हैं लेकिन मुझे तो तवायफों में ही interest है और भंसाली कहते हैं मैंने उस चीज की रचना की है जो अपने आप में रहस्यों से भरी है, भंसाली ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि मुझे ये चेहरे यानी ये वेश्याएं बहुत आकर्षित करती हैं, वहाँ पर जो राशन की लाइन में चार middle class housewife खड़ी होती हैं, मुझे वो आकर्षित नहीं करती, मुझे तो ये तवाइफ़ें ही आकर्षित करती हैं।

मुझे तवायफ पसंद है: संजय लीला भंसाली

संजय लीला भंसाली ने आजम में मधुबाला और अदालत में तत्व को लेकर प्रभावित रहने की बात भी बताई है, उन्होंने कहा कि वो वी शान्तराम की फिल्मों से भी प्रभावित रहे हैं और खास तौर पर उन्हें अह ऋत्विक घटक की मेघे ढाका से भी काफी प्रभावित होने का मौका मिला, उनका ये कहना है कि मेरे जो किरदार हैं ये इसीलिए उस असल जिंदगी से आते हैं, जिससे मैं प्रभावित होता हूँ

और संजय लीला भंसाली साफ तौर पर कहते हैं कि राशन की लाइन में लगी चार middle class housewife उन्हें प्रभावित नहीं करती जबकि तवायफें उन्हें आकर्षित करती हैं क्योंकि उनके किरदार में कई परतें होती हैं तो ये उन लोगों के लिए जवाब है जो अक्सर पूछते हैं कि संजय लीला भंसाली को आखिर तवाइफों में इतना interest क्यों है वो कहते हैं कहानीकार के मौके के तौर पर मुझे मौका मिलता है उनकी कहानियाँ आप तक पहुँचाने का.

सानंद वर्मा के साथ किसने की गन्दी बात | Who talked dirty to Sanand Verma