• Thu. Nov 21st, 2024

कैसे चमकी रश्मिका की किस्मत? | How Rashmika’s luck shined?

कैसे चमकी रश्मिका की किस्मत? | How Rashmika’s luck shined?कैसे चमकी रश्मिका की किस्मत? | How Rashmika's luck shined?

रश्मिका मंदाना जिन्हें आपने पिछले साल रणबीर कपूर के साथ उनकी फिल्म एनिमल में देखा था। रश्मिका का जन्म पाँच अप्रैल उन्नीस सौ छियानवे के दिन विराजपेट कर्नाटका में हुआ था। उनके पैरेंट्स का नाम सुमन और मदन मंदाना है। रश्मिका की एक छोटी बहन भी है। रश्मिका के पिता विराजपेट में एक कॉफी estate के मालिक है लेकिन वो पहले एक क्लर्क के तौर पर काम किया करते थे। या रश्मिका एक middle class family से आती हैं और बचपन में उन्होंने पैरेंट्स को आर्थिक तौर पर काफी struggle करते हुए भी देखा है। एक दौर ऐसा था जब रश्मिका की माँ के पास घर का किराया भरने तक के पैसे नहीं थे। रश्मिका की स्कूलिंग कुर्क पब्लिक स्कूल गोनीकोप्पल में हुई जो कि एक बोर्डिंग स्कूल था। स्कूल के दिनों में रश्मिका काफी थी जिसके कारण उन्हें क्लासमेट्स और सीनियर्स के साथ घुलने-मुलने में काफी परेशानी होती थी। इसी वजह से दुखी होकर रश्मि का घंटों तक अपना कमरा बंद करके रोती रहती थी रश्मिका को इससे उबरने में उनकी माँ ने मदद की। schooling के बाद रश्मिका ने बेंगलुरु के एमएस रमैया college of arts, science और commerce से psychology में graduation किया।

Graduation करने के दौरान ही रश्मिका मंधाना ने clean and clear fresh phase twenty fourteen का एक contest जीत लिया था जिसके बाद उन्होंने modeling assignments लेने शुरू कर दिए। इसी दौरान फिल्म मेकर्स की उनपर नजर पड़ गई और उन्हें फिल्म का ऑफर मिल गया। रश्मिका ने पहले इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। लेकिन पैरेंट्स ने उनका हौसला बढ़ाया तो वो मान गई। रश्मिका ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मी जर्नी की शुरुआत के बारे में कहा था, जब मैंने पार्टी साइन की तो मैंने सोचा कि सिर्फ एक फिल्म ही तो है, अगर ये नहीं चलती तो मैं घर वापस लौट जाऊंगी और अपने पापा का बिजनेस संभाल लूंगी। मगर एक पार्टी की रिलीज के बाद मेरे विचार बदल गए। मैंने ये सोचना शुरू किया कि अब आगे मुझे एक्टिंग ही करनी है। दरअसल दर्शकों का फिल्म के लिए देखकर मैं हैरान थी। इसके बाद फिल्म गीता गोविंदम जब हिट हुई तो मेरा विश्वास और ज्यादा मजबूत हो गया कि अब मुझे फिल्मों से ही आगे बढ़ना है।

श्रीकांत ट्रेलर रिव्यू हिंदी| Srikanth Trailer Review Hindi

रश्मिका मंधाना सिर्फ बीस साल की उम्र में एक एक्ट्रेस बन गई थी। दो हजार सोलह में फिल्म क्रिक पार्टी हिट हुई और रश्मिका पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों दिमाग पर छा गई। दो हजार सोलह में किरिक पार्टी कन्नड़ भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी इसने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ रुपए का collection किया था जबकि इस फिल्म को बनाने में सिर्फ चार करोड़ रुपए खर्च हुए थे। पार्टी के बाद रश्मि का carrier चमक गया उन्होंने अंजनीपुत्र चमक चलो, गीता गोविंदम, यजमान, सरीलेरू, निकेवारू, भीष्म, पुगारू, सुल्तान, सीताराम और वरिषू जैसी हिट फिल्में थी। बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि समानता रुतप्रभु के इंकार के बाद ही पुष्पा दराइस में उन्हें श्रीवल्ली का जी हाँ फिल्म पुष्पा द राइस दो हजार इक्कीस में रिलीज हुई थी इस फिल्म में रश्मिका अल्लू अर्जुन के अपोजिट श्रीवल्ली के किरदार में दिखाई दी जिससे उन्हें जबरदस्त पॉपुलेरिटी मिली इस फिल्म की बदौलत रश्मिका को बॉलीवुड में भी नोटिस किया गया और उन्हें कई और फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए हालांकि वो इस रोल के लिए फर्स्ट चॉइस नहीं थी पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार ने पहले ये रोल साउथ इंडियन एक्ट्रेस समानता रुतप प्रभु को ऑफर किया था लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया रश्मि अप्रोच किया गया और उन्होंने हामी भर दी।

साउथ में एक के बाद एक कई हिट फिल्में देने के बाद दो हजार इक्कीस में रश्मिका ने फिल्म गुडबाई से बॉलीवुड डेब्यू किया। ये फिल्म फ्लॉप रही लेकिन इसके बाद रश्मिका को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू में देखा गया। ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई लेकिन दो हजार तेईस में आई फिल्म एनिमल ने रश्मिका को बॉलीवुड में स्थापित कर दिया। इस फिल्म में रश्मिका ने रणबीर कपूर की पत्नी गीतांजलि का किरदार निभाया। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब नौ सौ करोड़ रूपए की कमाई की रश्मिका को दो हजार बीस में गूगल ने नेशनल क्रश घोषित कर दिया था नेशनल क्रश वर्ड लिखने पर रश्मि का ही फोटो गूगल में नजर आता है गूगल के अलावा ट्विटर पर भी रश्मिका मंदाना ट्रेंड करना अब आम बात है लेकिन एनिमल की रिलीज के बाद रश्मिका को तृप्ति डिम्बरी ने तगड़ी टक्कर दी दरअसल एनिमल में छोटे से रोल में नजर आई तृप्ति डिम्बरी की पॉपुलेरिटी उन पर भारी पड़ गई तृप्ति की खूबसूरती और एक्टिंग के लोग हो गए और उन्हें नई national crush कहने लगे।

कैसे चमकी रश्मिका की किस्मत? | How Rashmika's luck shined?

वैसे रश्मिका की popularity अभी भी सोशल मीडिया पर काफी है। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके करीब forty two point five मिलियन followers हैं। नवंबर दो हजार तेईस में रश्मिका का एक deep fake वीडियो वायरल हो गया था। इसमें एक महिला lift में enter करती नजर आ रही थी जो देखने में तो बिल्कुल रश्मिका जैसी लगती थी हालांकि ये लड़की रश्मिका थी नहीं बल्कि जारा पटेल नाम की एक लड़की थी जिसके चेहरे को बदलकर रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया ये वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया बाद में खुद रश्मिका ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए अपना गुस्सा जताते हुए लिखा था मेरा एक deep fake वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसके बारे में बात करते हुए मुझे बेहद दुख है। ईमानदारी से कहूँ तो ये सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि हम में से हर एक के लिए बेहद डरावना है। जो इस technology के misuse की वजह से खतरे में आ गए हैं।

तकरीबन दो महीने बाद दिल्ली पुलिस की IFSO यानी intelligence fusion and strategic operation यूनिट साइबर क्राइम यूनिट ने आंध्र प्रदेश से चौबीस साल के इंजीनियर इमानी नवीन को गिरफ्तार किया था जिसने रश्मिका का डी फेक वीडियो बनाया था रश्मिका जब पहली बार फिल्म पार्टी में काम कर रही थी तभी उन्होंने फिल्म में अपने को स्टार रक्षित शेट्टी को डेट करना शुरू कर दिया था एक साल की डेटिंग के बाद उन्होंने तीन जुलाई दो हजार सत्रह के दिन विराज पेट में सगाई भी कर ली थी दोनों की शादी हो पाती इससे पहले ही सितंबर दो हजार अठारह में इनकी सगाई गई। हो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच compatibility issues थे। जिसकी वजह से इनका रिश्ता टूट गया। breakup के बाद सोशल मीडिया users रश्मिका को रक्षित के साथ breakup का जिम्मेदार मानकर ट्रोल करने लगे।

बड़े मिया छोटे मिया का टाइम कम किया गया | Bade Miyan Chote Miyan’s time was reduced

मामला बढ़ता देखकर रक्षित ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, आप सब ने रश्मिका के लिए अपने opinion बना लिए हैं, लेकिन मैं उन्हें ढाई साल से जानता हूँ, प्लीज आप सब उन्हें जज करना बंद कर दीजिए। एक interview में रक्षित ने बताया था कि, breakup के बाद भी वो और टच में है। रशीद ने कहा था हम लगातार टच में नहीं रहते लेकिन जब भी मेरी फिल्म रिलीज होती है या बर्थडे होता है तो रश्मि का मुझे और मैं रश्मिका को जरूर विश करते हैं। रक्षित शेट्टी से ब्रेकअप के बाद रश्मि का नाम साउथ इंडियन स्टार विजय देवरकोंडा के साथ लगातार जुड़ता रहा है। दोनों ने दो हजार अठारह में आई फिल्म गीता गोविंदा में पहली बार साथ में काम किया था। इसके बाद उनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी को दो हजार उन्नीस में आई डियर कमरे में भी काफी पसंद किया गया। इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान ही की डेटिंग की खबरें आने लगी।

हालाँकि उन्होंने इससे इंकार कर दिया। विजय के साथ अपनी बॉन्डिंग पर रश्मिका ने एक इंटरव्यू में कहा था, जब मैं रक्षित से breakup के बाद परेशान थी, तो विजय ने ही मुझे इससे उभरने में मदद की थी, उन्होंने उस दौरान मेरी care की और मेरे emotions को समझा। साल दो हजार चौबीस की शुरुआत में ऐसी खबरें थी, कि विजय और रश्मिका सगाई करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। आज की तारीख में रश्मिका की net worth करीब sixty सिक्स crore rupees की रश्मि का साउथ की highest paid actresses में से एक है। और एक फिल्म के लिए उनकी फीस करीब पाँच करोड़ों रूपए के आसपास होती है और ब्रांडोरमेंट के लिए उनकी फीस एक से दो करोड़ रूपए के बीच है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मिका ने रियल एस्टेट में काफी इन्वेस्टमेंट किया है। उनके पास मुंबई, गोवा, बेंगलुरु और हैदराबाद में घर है। बेंगलुरु में रश्मिका का एक बंगला है जिसकी कीमत करीब आठ करोड़ रुपए है।

इसके अलावा उनकी अन्य लग्जुरी प्रॉपर्टीज की कीमत भी करोड़ों में है। सिर्फ घर ही नहीं के पास कई सारी luxury कारें भी हैं। जिनमें वन पॉइंट एट करोड़ तक की रेंज रोवर स्पोर्ट सिक्सटी लाख की ऑडी क्यू थ्री और सिक्सटी टू लैक की मर्सिडीज वेन्स सी क्लास भी शामिल है। की आने वाली फिल्मों की अगर बात करें तो एक फिल्म उनकी आने वाली है जिसका नाम है द गर्लफ्रेंड एक है पुष्पा द रूल एक है छावा और एक और entitled फिल्म है यानी उनके पास इस समय चार बड़ी फिल्में है इनमें से तीन तेलुगू है और एक हिंदी फिल्म है। उनके उन्हें पुष्पा द रोल में एक बार फिर से श्री वल्ली के रोल में देखना चाहते हैं। इसके अलावा रश्मिका विक्की कौशल के साथ फिल्म छावा में भी दिखने वाली है। तो कुल मिलाकर नेशनल क्रश का फ्यूचर काफी ब्राइट है और रश्मिका मंधाना के जो फैंस है, अब वो साउथ के अलावा हिंदी स्पीकिंग बेल्ट में भी काफी हो चुके हैं।

बड़े मिया छोटे मिया vs मैदान 1 दिन एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Bade Miyan Chote Miyan vs Maidan 1st Day Advance Box Office Collection