• Fri. Nov 22nd, 2024

हनुमान मूवी ने सभी रिकार्ड तोड़े|Hanuman movie break all records

हनुमान मूवी ने सभी रिकार्ड तोड़े|Hanuman movie break all records

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ने वो कर दिखाया है जिसके सपने अभी सिर्फ बॉलीवुड देख ही रहा है। आप बताइए कि ऐसी कौन सी फिल्म है Mythology पर बनी हो बॉलीवुड ने बनाई हो जो सिर्फ बीस करोड़ में बनी हो और जिसने पंद्रह दिनों में ढाई सौ करोड़ का धंधा कर लिया हो। मैं बात कर रहा हूँ फिल्म हनुमान की जिसे सिर्फ बीस करोड़ रूपए की लागत से बनाया गया और आज पंद्रह दिन में ये ढाई सौ करोड़ से ऊपर का धंधा कर चुकी है अब इसके sequal की तैयारी हो रही है इसके sequal पर जो खर्च Makers announce किया है वो हजार करोड़ का है।

टॉप 10 न्यू रिलीज OTT वेब सीरीज और मूवी | Top 10 new release OTT series & movies

सोचिए पहली फिल्म बीस करोड़ में बनती है और दूसरी हजार करोड़ में। ये मामला सिर्फ हनुमान तक सीमित नहीं है। कान तारा के साथ भी ऐसा ही हुआ। मैं आपको बता दूँ कि ऋषभ शेट्टी की भूत कोला परंपरा पर बनी कांतारा हो या भगवान कृष्ण पर बनी कार्तिकेय टू साउथ में बनी ये फिल्में अब पैन इंडिया ही नहीं बल्कि ग्लोबली भी success हासिल कर चुकी हैं।

बारह जनवरी को रिलीज हुई तेलुगू फिल्म हनुमान ने अब तक ग्लोबली ढाई सौ करोड़ का पंद्रहवें दिन भी इसने बॉक्स ऑफिस पर आठ करोड़ पैंतीस लाख रुपए की कमाई की है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट बताते हैं कि ये फिल्म आस्था, भक्ति, ह्यूमर, इमोशन और एक्शन का मिला-जुला जबरदस्त कॉम्बिनेशन है और इसीलिए ये काफी अच्छा perform कर रही है।

और हनुमान को सभी ने कमाल की फिल्म बताया है, ऐसा नहीं है कि साउथ के मेकर सिर्फ माइथोलॉजिकल फिल्में ही बनाते हैं, पर हाँ इतना जरूर है कि जब भी वो ऐसी फिल्में बनाते हैं। तो सबकी भावनाओं का ध्यान रखते हुए बड़ी ही से अह बनाते हैं और उसमें कोई बेवजह का ट्रैक नहीं जोड़ा जाता जिस तरह से अह आदि पुरुष में हमने देखा था कि रामायण के नाम पर पांच सौ करोड़ में कितनी वाहियात फिल्म बनाई गई वहीं साउथ की हनुमान और कार्तिकेय टू को देखिए और आप ये अंदाजा लगा सकते हैं।

हनुमान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12 दिन कितना रहा। Hanuman box office collection day 12

कि अह जो फिल्में इस समय साउथ से निकलकर सामने आ रही हैं, जो non-mythological फिल्में भी हैं उन पर भी अह जिस तरीके का Response दर्शकों ने अपना दिया है उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि दर्शकों का विश्वास भी अब साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर बहुत बढ़ चढ़ कर हो रहा है, मैं आपको बताना चाहूंगा कि अह हनुमान की जबरदस्त सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसके सीक्वेल जय हनुमान पर भी काम करना शुरू कर दिया है, प्रशांत वर्मा बताते हैं कि लोग उनसे ये कह रहे हैं कि फिल्मों के फिल्म के सीक्वल जय हनुमान को बनाने के लिए वो उन्हें एक हजार करोड़ रुपए तक देने को तैयार हैं लेकिन उनका ये कहना है कि वो ऐसा नहीं करना चाहते।

उनके पास फिल्म की स्क्रिप्ट रेडी है लेकिन ये क्लियर है कि वो बेवजह फिल्म पर पानी की तरह पैसा नहीं बहाएंगे। लेकिन हाँ अगर जरूरत तो Definitely इसका बजट आगे बढ़ाया जाएगा। हनुमान के हिट होने का एक कारण ये भी है कि इसे अयोध्या राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के आसपास रिलीज किया गया देश के भक्ति में माहौल का फायदा फिल्म को मिला है और इस बात अह को मेकर्स भी अच्छी तरह से समझते हैं और मेकर्स ने कहा भी था कि इसकी कमाई से जो हिस्सा आएगा वो एक एक हिस्सा हर टिकट का एक हिस्सा वो राम मंदिर में के निर्माण के लिए दान करेंगे और ऐसा उन्होंने किया भी और इस वजह से भी आम लोग इससे जुड़ते चले गए। तो इसे कहते हैं कि एक अच्छा प्रोडक्ट बनाना, एक अच्छा सिनेमा बनाना और फिर अपने दर्शकों का दिल भी जीतना।

टॉप 10 साउथ क्राइम थ्रिलर मूवी | Top 10 South Crime Thriller Movies