• Thu. Nov 21st, 2024

हनुमान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12 दिन कितना रहा। Hanuman box office collection day 12

हनुमान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12 दिन कितना रहा। Hanuman box office collection day 12

जैसा कि आप सभी जानते होंगे पिछले शुक्रवार यानी कि बारह जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी तेलगु लैंग्वेज की सुपर हीरो फिल्म हनुमान। जिसको पैर इंडिया रिलीज किया गया था पांच भाषाओं में ये फिल्म रिलीज हुई थी तमिल, तेलुगु, हिंदी, कनाडा और मलियालम और दोस्तों यकीन मानिए फिल्म को क्या ही आउटस्टैंडिंग रिस्पांस मिल रहा है।

पूरे हिंदुस्तान की जनता ने इस फिल्म को दिल से पसंद किया है और यही वजह है कि एक छोटे बजट की फिल्म थी एक छोटे सुपरस्टार की फिल्म थी लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक जो कलेक्शन किया है जिस तरह से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर परफॉरमेंस दिखाई है वो वाकई काबिले तारीफ है और दोस्तों ऐसा नहीं है कि फिल्म के कलेक्शन में हमें गिरावटें देखने को मिल रही है ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ है.

हनुमान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11 दिन कितना रहा | Hanuman Box Office Collection Day 11

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है तो दोस्तों फिल्म को रिलीज हुए आज सिनेमा घरों में बारहवां दिन चल रहा है यानी कि ग्यारह दिन ये फिल्म सिनेमा घरों में कंप्लीट कर चुकी है और फिलहाल इस वीडियो में हम बात करेंगे हनुमान फिल्म अपने पहले ग्यारह दिनों में इंडिया के टोटल कितनी कमाई कर चुकी है फिल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है और आज अपने 12वें दिन ये फिल्म कितनी कमाई कर रही है और फिल्म का बारह दिनों का टोटल वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो जाएगा.

दोस्तों अगर बात करें फिल्म हनुमान की तो जैसा कि मैंने आप सभी को बताया कि एक तेलगु लैंग्वेज की सुपर हीरो फिल्म थी जिसको पांच भाषाओं में किया गया था। फिल्म को तेलगु के अलावा हिंदी से भी शानदार Response मिला है। फिल्म को डायरेक्ट किया था प्रशांत वर्मा ने और फिल्म को produce किया था के निरंजन रेड्डी ने फिल्म में हमें तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वारा लक्ष्मी, शरद कुमार और विनय राय अहम किरदार में नजर आए थे।

फिल्म के अगर मैं बजट की बात करूं तो दोस्तों आप शायद यकीन नहीं करेंगे लेकिन फिल्म का बजट चालीस करोड़ रुपए से भी कम का था लेकिन फिल्म के वीएफएक्स फिल्म की कहानी हर तरह से पूरी तरह लवरेज थी और यही वजह रही कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया और सभी को ये फिल्म पसंद आई।

अब दोस्तों अगर मैं बात करूँ फिल्म के अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो जब ये फिल्म बारह जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो फिल्म ने अपने पहले दिन ग्यारह करोड़ पंद्रह लाख रूपए की कमाई की थी इंडिया से और पूरे वर्ल्ड में फिल्म की कमाई थी बीस करोड़ रुपए की और फिल्म को तीन दिनों का वीकेंड मिला था और अपने तीन दिनों के वीकेंड पर ये फिल्म 40 करोड़ 60 लाख रूपए कमाने में रही थी तो वहीं फिल्म का जो worldwide Gross collection था वो 73 करोड़ रूपए था लेकिन दोस्तों उसके बाद फिल्म ने दस दिनों में एक सौ बत्तीस करोड़ पांच लाख रूपए की कमाई कर ली थी और फिल्म का जो worldwide collection था वो 203 करोड़ बीस लाख रूपए हो गया था.

उसके बाद बात करूँगा मैं ग्यारहवें दिन के official Collection की और ग्यारह दिनों में फिल्म ने हिंदी, तमिल, तेलुगु सभी भाषाओं में कितना-कितना collection कर लिया है और फिल्म का total कितना Collection कर लिया है तो चलिए देखते हैं। तो फिल्म की जो ग्यारहवें दिन बाईस जनवरी की वो थी 6 करोड़ पिचासी लाख रूपए पूरे इंडिया से। तो फिल्म ने पूरे इंडिया में ग्यारह दिनों में total एक सौ अड़तीस करोड़ नब्बे लाख रूपए की कमाई कर ली थी।

हनुमान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन का कितना रहा | Hanuman Box Office Collection Day 4

जी हाँ दोस्तों ग्यारह दिनों में पूरे इंडिया से सभी भाषाओं में एक सौ अड़तीस करोड़ नब्बे लाख रुपए। तेलगु भाषा में फिल्म ने कमा लिए थे सौ करोड़ अड़तीस लाख रुपए। तेलगु भाषा में ये फिल्म सौ करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। सौ करोड़ अड़तीस लाख रुपए फिल्म ने तेलगु भाषा से कमा लिए हैं। हिंदी भाषा में ने कमा लिए है पैंतीस करोड़ नब्बे लाख रुपए।

तमिल भाषा में फिल्म ने कमा लिए है एक करोड़ तेईस लाख रुपए और कनाडा language में फिल्म ने कमा लिए है एक करोड़ बारह लाख रुपए और मलयालम की अगर मैं बात करूँ तो मलयालम में फिल्म ने कमा लिए है सत्ताईस लाख रुपए। तो फिल्म की ग्यारह दिनों की total कमाई पूरे इंडिया से सभी भाषाओं में वो एक सौ 38 करोड़ नब्बे लाख रुपए हो चुकी है।

वहीं फिल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन एक सौ इकसठ करोड़ रुपए हो चूका है। overseas से फिल्म ने कमा लिए है इक्यावन करोड़ रुपए और कुल मिलाकर फिल्म की जो पूरे वर्ल्ड में total कमाई है। वो 212 करोड़ रुपए हो चुकी है। जी हाँ दोस्तों ग्यारह दिनों में पूरे वर्ल्ड में फिल्म हनुमान दो सौ बारह करोड़ रुपए कर चुकी है।

अब आता है 12वां दिन यानी कि आज का दिन तो जो आज मोर्निंग और आफ्टरनून की occupancy रही उसे देखकर ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि फिल्म आज पूरे इंडिया से कम से कम 7 करोड़ रुपए कमा रही है और फिल्म की बारह दिनों की टोटल कमाई 146 करोड़ रुपए इंडिया से नेट हो जाएगी। तो वहीं फिल्म में 220 करोड़ रुपए कर रही है जो कि काबिले तारीफ है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो चुकी है।

फाइटर एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन | Fighter advance box office collection 3 days