• Thu. Nov 21st, 2024

भिड़ु बोलने पर जुर्माना : जेकी श्रॉफ | Fine for speaking Bhidu: Jackie Shroff

भिड़ु बोलने पर जुर्माना : जेकी श्रॉफ | Fine for speaking Bhidu: Jackie Shroffभिड़ु बोलने पर जुर्माना : जेकी श्रॉफ | Fine for speaking Bhidu: Jackie Shroff

अब अगर आपने भेड़ू शब्द बोला तो हो सकता है कि आप पर एक जुर्माना लग जाए क्योंकि जैकी श्रॉफ ने दिल्ली हाई कोर्ट से अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की मांग की है। अपने नाम, फोटो और आवाज के दुरुपयोग पर रोक लगाने और अपने व्यक्तित्व के अधिकारों की सुरक्षा के लिए उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है,

ये मुकदमा उन संस्थाओं के खिलाफ दायर किया गया है, जो उनसे बिना अनुमति लिए अपने फायदे के लिए जैकी श्रॉफ की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रही है, उन्होंने सोशल मीडिया एआई platforms और जेआईएफ या मीम बनाने वाले platforms को उनकी आवाज या नाम को बिना अनुमति इस्तेमाल ना करने के लिए ऐसा कदम उठाया है।

उनके वकील ने अदालत को ये भी बताया कि कुछ मामलों में उनकी तस्वीरों का उपयोग करके आपत्तिजनक मीम्स बनाए गए हैं और उनकी आवाज का भी इसी तरह से दुरूपयोग किया गया है। अदालत को बताया गया कि कुछ मामलों में जैकी श्रॉफ के व्यक्तित्व का उपयोग करके अश्लील सामग्री बनाई जा रही है।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

कोर्ट ने आज जैकी श्रॉफ के पर एक समन जारी किया और कहा कि वो इस पूरे मामले पर कल विचार करेंगे। भारत में personality rights को लेकर celebrities पहले से ज्यादा जागरूक हुए हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछले साल अमिताभ बच्चन का नाम, आवाज और फोटो को उनकी permission के बिना इस्तेमाल पर रोक लगाई थी।

कोर्ट ने ये अंतरिम आदेश उनकी एक याचिका पर दिया जिसमें वो publicity और personality rights चाहते थे। असल में कई छोटी-बड़ी कंपनियां अक्सर बिना किसी permission के अमिताभ बच्चन के फोटो, आवाज और नाम का करती थी कई विज्ञापनों में उनकी इजाजत के बिना चेहरा दिखाया जाता था इसी बात को लेकर अमिताभ बच्चन के वकील हरीश साल्वे ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी इसमें अपील की गई थी कि commercial industry में इस पर रोक लगनी चाहिए।

दिल्ली high court में अपनी personality rights को लेकर अनिल कपूर भी पहुंचे थे उन्होंने भी याचिका दायर की थी और इस पर court ने अनिल कपूर को भी personality rights दिए थे अनिल कपूर की सहमति के बिना उनका नाम, उनकी आवाज और उनकी फोटो के इस्तेमाल पर रोक दी गई है।

भिड़ु बोलने पर जुर्माना : जेकी श्रॉफ | Fine for speaking Bhidu: Jackie Shroff

दोस्तों ये तो हुई खबर अब मैं आपको थोड़ा पीछे लेकर चलता हूँ याद कीजिए आज से पंद्रह-बीस साल पहले या कुछ छोटे शहरों गाँव में आज भी वो जो आइसक्रीम के ठेले निकलते हैं उन पर कई फिल्म स्टार्स की फोटो होती है वो जो अह आप बाल कटाने जाते हैं सैलून में उनके बोर्ड के बाहर बहुत से बड़े-बड़े स्टार्स की तस्वीरें लगी होती हैं और शायद उस गाँव में या उस शहर में रहने वाले लोगों को ये लगता है कि हमारे बाल बिल्कुल अनिल कपूर जैसे हो जाएंगे,

अमिताभ बच्चन जैसे हो जाएंगे, जैकी श्रॉफ जैसे हो जाएंगे, दीक्षित जैसे हो जाएंगे और बरसों से ये खेल चल रहा है लेकिन अब जब से ये एआई टेक्नोलॉजी आई है तब से इन फिल्म स्टार्स को ये डर सताने लगा है कि कहीं ऐसा ना हो कि जिस आवाज को जिस personality को जिस पहचान को हमने इतनी सालो में मेहनत करके बनाया उसे कोई यूँ ही आकर उसका गलत इस्तेमाल ना कर ले वैसे एक बात और भी समझनी जरूरी है कि एक वक्त वो होता है जब कोई फिल्म स्टार फिल्म इंडस्ट्री में आने की कोशिश कर रहा होता है

तब वो struggler होता है और वो चाहता है कि लोग उसे देखें, उसके बारे में बात करें, उसकी नकल या उसकी चर्चा होती रहे, लेकिन जब वो एक बड़ा स्टार बन जाता है, जब लोग उसकी नक़ल बनाने लगते हैं, उसके नाम का इस्तेमाल करने लगते हैं, उसके चेहरे का इस्तेमाल करने लगते हैं तो वही चीज़ उसे चुभने लगती है, यानी एक वक़्त में जो चाहत होती है, किसी struggling actor की, उसके नाम का इस्तेमाल हो, उसका नाम लोग बार-बार लें, उसके style को लोग copy करें, वो popular हो जाए, उसके बारे में चर्चा हो लेकिन फिर यही उनके लिए जी का जंजाल भी बन जाता है, जैसा कि अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ के केस में हुआ है।

पंचायत ३ वेब सीरीज हाईलाइट, रिलीज डेट | Panchayat 3 web series highlights, release date

कुछ हद तक इसमें एआई टेक्नोलॉजी भी जिम्मेदार है दर्शकों आपसे जानना चाहता हूँ क्या आपको लगता है कि अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ या अनिल कपूर जिस तरह से पर्सनैलिटी राइट्स के लिए जा रहे हैं कोर्ट के सामने एक तो सारे के सारे रहते बॉम्बे में हैं और दिल्ली हाई कोर्ट में क्यों जा रहे हैं खैर ये बेहतर जानते होंगे खैर तो क्या ये सही कदम उठा रहे हैं क्या आपको लगता है ऐसा होना चाहिए या आपको लगता है कि ये कुछ ज्यादा ही seriously ले रहे हैं

इन चीजों को क्योंकि आमतौर पर लोग समझ जाते हैं खासकर आज के टाइम में अगर आप कोई एआई डॉक्टर्ड वीडियो देखेंगे तो आपको समझ में आ जाएगा कि अरे ये तो वीडियो बनाया हुआ पिछले दिनों अनूप सोनी का video आया था या आमिर खान का video आया था या for that matter रणदीप सिंह रणवीर सिंह का आया था video तो लोगों को समझ में आ रहा था कि भाई ये इस तरह से बात नहीं करेंगे जरूर बनाया हुआ है तो अब शायद हम उस जगह पर खड़े हैं जहाँ हम एआई technology को आते हुए देख भी रहे हैं और ये भी समझ रहे हैं कि कोई अगर वीडियो हमारे सामने आता है जिसमें कोई बहुत shocking statement है

तो हम इस पहले तो ये लगेगा एआई से तो नहीं बनाया है ये क्योंकि अगर कोई बड़ा स्टार कोई बहुत बड़ी बात बोल रहा है तो आपके दिमाग में पहला शक यही आएगा हो सकता है AI से बनाया हो क्योंकि आजकल ये चलन बहुत ज्यादा जोरों पर है फिर भी क्योंकि ये सब हो रहा है हमारे आसपास मैं इस पर आपकी राय जानना चाहता हूँ कि क्या आपको ये सही तरीका लगता है कि जितने भी बड़े public figures हैं फिल्म stars हैं cricket stars हैं या जो sports stars हैं जिनको बहुत सारे लोग millions में follow करते हैं वो इसी तरह अपनी personality rights के लिए जाए और अगर ऐसा होता है

तो मैं फिर जानना चाहूँगा कि कृष्णा जो कपिल के शो में mimicry करते हैं या कृष्णा जैसे और बहुत से लोग शादियों में functions में कॉलेज फंक्शन्स में तरह-तरह के लोग mimicry आर्टिस्ट होते हैं जैसे एक जमाने में किया करते थे। तो फिर उन mimicry आर्टिस्ट का क्या होगा वो तो बेचारे इनकी नकल करके अपना पेट पालते हैं। तो क्या ये सही है या सही नहीं है या आपको लगता है कि इसके अलग-अलग aspect हो सकते हैं।

आप लोग अपनी क्या राय रखते हैं? इस पूरे सिनेरियो पर मैं चाहता हूँ कि आप इसके नीचे जरूर लिखें क्योंकि आप जो कुछ भी लिखेंगे इस वीडियो के नीचे। यकीन मानिए ये सारे फिल्म स्टार्स और उनकी टीम इन्हें पढ़ने वाली है। क्योंकि ये भी जानना चाहते हैं कि इस तरीके के जब acts होते तो देश की आम जनता के मन में इसको लेकर क्या चलता है?

मलाइका बनी सलमान अर्जुन के बीच का कांटा | Malaika became the thorn between Salman and Arjun