वैसे तो अक्षय कुमार फिल्मों के ही नहीं बल्कि setting करने के भी खिलाड़ी माने जाते हैं। जब उन्होंने एक interview किया था मोदी जी का उस वक्त भी कहा गया था कि उनके हाथ एक बढ़िया मौका मिला है प्रधानमंत्री जी का interview करने का और जब से बातें शुरू हुई थी कि यूपी के नोएडा में एक फिल्म city बनेगी और उसके लिए टेंडर आयोजित किए गए थे तो उसमें भी उन्होंने टेंडर भरा था लेकिन बदकिस्मती से अक्षय कुमार के हाथ से नोएडा में फिल्म बनाने का जो टेंडर है ये निकल गया है असल में जब ये टेंडर आयोजित किए गए थे उस वक्त चार लोग ऐसे थे फिल्म इंडस्ट्री से जिन्होंने ये टेंडर भरे थे।
2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई
एक तो नाम T-Series का था, दूसरा केसी बुखाड़िया का, तीसरा बोनी कपूर का और चौथा अक्षय कुमार का तो अक्षय कुमार के हाथ से तो ये टेंडर निकल गया है लेकिन ये टेंडर मिला है बोनी कपूर को। जी हाँ, बोनी कपूर अब नोएडा की एक हजार एकड़ पर फिल्म city बनाने का काम शुरू करेंगे पहले phase जो काम शुरू होगा वो दो सौ तीस एकड़ पर शुरू होगा और बोनी कपूर की कंपनी नोएडा में इस बड़े project को बनाने वाली है यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ये बहुत बड़ा एक dream project है आप जानते ही है पिछले काफी समय से बातें चल रही है अब एक हजार एकड़ का जो टुकड़ा रखा गया है फिल्म city बनाने के लिए उसमें जो दो सौ तीस एकड़ का टुकड़ा है वहां पर सबसे पहले काम शुरू होगा बोनी कपूर से कहा गया है
कि आप तय समय में ये काम खत्म करें इस निर्माण कार्य के जो अह शर्तें हैं वो बड़ी कड़ी है इसमें कहा गया है कि अगर एक दिन भी काम delay होता है तो एक दिन का जुर्माना दस लाख रुपये है यानी अगर दस दिन delay होता है तो एक करोड़ रुपये का जुर्माना इसलिए समय से काम को पूरा करना है बोनी कपूर फिल्म इंडस्ट्री के जाने–माने प्रोड्यूसर है वो जानते है फिल्म में बनने के लिए क्या कुछ लगता है ऐसे में वो एक सही चुनाव है एक ऐसे शख्स के रूप में एक ऐसे अह एक्सपर्ट के रूप में जो कि ये तय पाएगा कि फिल्म city में किस तरह की जरूरत होगी और उसी के हिसाब से उसे develop किया जाएगा।
Fighter वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Fighter weekend box office collection
अक्षय कुमार ये खेल हार चुके हैं T-Series और K C Bokadia भी पीछे रह गए हैं उम्मीद है जब ये project बनकर तैयार होगा तो बहुत सारे लोगों को रोजगार मिलेगा और बहुत से लोगों को इंतजार भी इस बात का था कि कब ये project पूरा होता है, सभी जानते हैं कि हम कितना ही boycott बॉलीवुड कर लें लेकिन बॉलीवुड के बिना हिंदुस्तान की धड़कने संभव नहीं है क्योंकि हम लोग emotions में जीते हैं, हम romance देखते हैं, देखते हैं, हम कहानियां देखते हैं। हम बहुत कुछ देखते–सुनते बड़े होते हैं और उस सब को हम पर्दे पर सजीव होते हुए देखते हैं, हर उस सपने को जो हमने देखा है, ऐसे में बॉलीवुड या फिल्म इंडस्ट्री से पीछा छुड़ा पाना कम से कम भारतीयों के लिए तो संभव नहीं है।
मुंबई नगरी हमेशा पहचानी जाती रही है, बॉलीवुड के लिए, फिल्म इंडस्ट्री के लिए, लेकिन अब नई पहचान बनेगी, नोएडा की फिल्म city में और ये जिम्मा मिल गया है, बोनी कपूर को। तो देखते हैं, काम कब तक पूरा होता है और कब जब ये नई शक्ल में हमारे सामने आती है तो किस तरह की फिल्मों का निर्माण वहां पर होता है।