• Fri. Nov 22nd, 2024

फाइटर मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन रिकॉर्ड बरकरार | Fighter movie box office collection record remains intact for 7 days

फाइटर मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन रिकॉर्ड बरकरार | Fighter movie box office collection record remains intact for 7 daysफाइटर मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन रिकॉर्ड बरकरार | Fighter movie box office collection record remains intact for 7 days

बीते गुरुवार यानी कि पच्चीस जनवरी को सिनेमा घरों में release हुई थी ऋतिक रोशन की फिल्म fighter जिसने फिलहाल सिनेमा घरों में तहलका मचा रखा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ collection कर रही है। तो फिलहाल जैसा कि आप सभी को पता होगा fighter फिल्म का आज 7वां दिन है। छह दिन ये फिल्म सिनेमा घरों में complete कर चुकी है और आज फिल्म का सातवां दिन है। तो फिलहाल इस article में हम बात करेंगे fighter फिल्म अपने पहले छह दिनों में इंडिया के अंदर total कमाई करने में कामयाब रही वही फिल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है?

और आज अपने 7वें दिन ये फिल्म कितनी कमाई करने वाली है और फिल्म का 7 दिनों का टोटल वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो जाएगा। अगर बात करें फिल्म फाइटर की तो ये एक हिंदी एक्शन फिल्म थी जो कि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन बनी थी जिसको produce किया था सिद्धार्थ आनंद, ममता आनंद, अंजीत आंद्रे और अंकु पांडे ने फिल्म में हमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर नजर आए थे। और फिल्म का जो बजट था वो ढाई सौ करोड़ रुपए से भी ज्यादा का था।

Fighter वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Fighter weekend box office collection

फिल्म को इंडिया के अंदर लगभग बयालीस सौ स्क्रीनों पर रिलीज किया गया था। ओवरसीज सेवी फिल्म को लगभग अठारह सौ स्क्रीन मिले थे और कुल मिला के ये फिल्म छह हजार स्क्रीनों पर रिलीज हुई थी फाइटर फिल्म ने अपने पहले दिन जहाँ ओपनिंग डे पर चौबीस करोड़ साठ लाख रूपए की इंडिया से net कमाई की थी तो वहीं फिल्म का worldwide gross collection सैंतीस करोड़ साठ लाख रूपए था दूसरे दिन फिल्म ने कमाई थी इकतालीस करोड़ बीस लाख रूपए तीसरे दिन फिल्म का collection था सत्ताईस करोड़ साठ लाख रूपए चौथे दिन फिल्म ने कमाई थी तीस करोड़ बीस लाख रूपए और पांचवे दिन फिल्म की कमाई रही थी सात करोड़ चालीस लाख रूपए और पांच दिनों में फिल्म fighter ने एक सौ इकतीस करोड़ इंडिया से नेट कर लिए थे वहीं फिल्म का इंडिया में gross collection चौवन करोड़ रुपए हो गया था।

फाइटर मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन रिकॉर्ड बरकरार | Fighter movie box office collection record remains intact for 7 days

ओवरसीज से फिल्म ने कमा लिए थे इकसठ करोड़ रुपए और कुल मिला के फिल्म ने पूरे वर्ल्ड में दो सौ पंद्रह करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया था अपने पहले पांच दिनों में उसके बाद छठवें दिन फिल्म की कमाई सात करोड़ रुपए की रही। और छह दिनों में फिल्म फाइटर एक सौ अड़तीस करोड़ रुपए इंडिया से नेट कर चुकी है तो वहीं फिल्म का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन दो सौ उनतीस करोड़ रुपए हो चुका है और फिल्म का आज सातवां दिन है।

तो फिल्म ने आज भी लगभग डेढ़ करोड़ की एडवांस बुकिंग की है और फिल्म की जो आज मॉर्निंग occupancy है वो लगभग नौ परसेंट की है यानी कि फिल्म को आज भी ठीक-ठाक ही रिस्पांस मिलने वाला है और फिल्म आज छह करोड़ रुपए पूरे इंडिया से नेट करेगी तो फिल्म का सात दिनों का जो टोटल कलेक्शन है वो एक सौ चौवालीस करोड़ रुपए इंडिया से नेट हो जाएगा तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में दो सौ इकतालीस करोड़ रुपए कर रही है जो कि काबिले तारीफ है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल देखा जाए तो अभी तो फ्लॉप चल रही है लेकिन फिल्म को सुपरहिट होने के लिए या हिट अभी कुछ और कमाई करनी है क्योंकि फिल्म के collection में काफी बड़ी गिरावटें हमें देखने को मिल रही है।

फाइटर मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन में रिकॉर्ड कायम | Fighter movie box office collection sets record in 6 days