जिस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर स्टार फिल्म फाइटर का ये फिल्म कल सिनेमा घरों में पच्चीस जनवरी को रिलीज होने वाली है। ठीक चौबीस घंटों का टाइम बचा है लेकिन फिलहाल फिल्म की एडवांस बुकिंग चल रही है और एडवांस बुकिंग कई बड़े रिकॉर्ड हमें तोड़ती हुई नजर आ रही है और उम्मीद है कि कल 25 जनवरी को ये फिल्म जब सिनेमा घरों में रिलीज होगी तो अपने पहले ही दिन ये फिल्म साल दो हजार तेईस के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ेगी साल दो हजार चौबीस के कुछ नए रिकॉर्ड अपने नाम करेगी।
तो हम बात करेंगे फाइटर फिल्म अभी तक कितनी एडवांस कर चुकी है और कल पच्चीस जनवरी को जब ये फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होगी तो इंडिया के अंदर ये फिल्म कितनी ओपनिंग लेगी और फिल्म की जो वर्ल्ड वाइड ओपनिंग होगी वो कितनी होगी. वैसे अगर देखा जाए तो साल दो हजार चौबीस में अभी कुछ बड़ी फिल्में तो रिलीज नहीं हुई थी लेकिन छोटी-मोटी फिल्में हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर उतनी ज्यादा नहीं चल पाई।
हनुमान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12 दिन कितना रहा। Hanuman box office collection day 12
हालांकि तेलुगु लैंग्वेज की जो सुपर हीरो फिल्म थी हनुमान उस फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रखा है। लेकिन अब देखना ये है कि बॉलीवुड की साल दो हजार चौबीस की पहली सबसे बड़ी फिल्म रिलीज होने जा रही है। जो कि सिद्धार्थ आरंभ के डायरेक्शन में बनी है फाइटर और सिद्धार्थ आनंद को आप जानते ही हैं सिद्धार्थ ने आज ही के दिन इसी साल साल दो हजार तेईस में यानी कि पिछले साल साल दो हजार तेईस में इसी दिन इसी तारिक को शाहरुख खान के साथ पठान release की थी लेकिन अब है fighter पठान फिल्म को आपको पता है कि पठान फिल्म ने कितना बिजनेस किया था।
शाहरुख खान थे पठान फिल्म में और फिल्म ने एक हजार करोड़ से भी ज्यादा का collection किया था लेकिन अब देखना है कि fighter कितना collection करती है। क्योंकि fighter फिल्म को भी response मिल रहा है लेकिन उतना ज्यादा तो नहीं की उम्मीदें थी लेकिन फिर भी fighter फिल्म अच्छी दिशा में जा रही है। तो अगर मैं fighter फिल्म की बात करूँ तो सिद्धार्थ आनंद के direction में ये फिल्म बनी है जिसको produce किया है सिद्धार्थ आनंद, ममता आनंद, ज्योति देशपांडे, अजित आंद्रे और अंकु पांडे ने फिल्म में हमें दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, अनिल कपूर अहम किरदारों में नजर आएंगे। और अगर मैं फिल्म के बजट की बात करूं तो फिल्म का बजट काफी ज्यादा है।
250 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के बजट में ये फिल्म बनी है और को बॉक्स ऑफिस पर हिट और सुपर हिट होने के लिए काफी बड़ी कमाई करनी है। लेकिन क्या फिल्म वहां तक पहुंचेगी? तो चलिए देखते हैं पहले कौन से शहर में फिल्म का क्या हाल चल रहा है? और कल ओपनिंग डे पर ये फिल्म क्या करने वाली है? तो अगर मैं दिल्ली एनसीआर की बात करूं। लेकिन सबसे पहले मैं आपको बताता चलूं कि फिल्म को रिलीज होने में अब चौबीस घंटों से भी कम का टाइम बचा है। यानी कि फिल्म की advance बुकिंग अपने फर्स्ट डे के लिए सिर्फ चौबीस घंटे तक और चलेगी। तो यहाँ पे अगर मैं फिल्म के अ फर्स्ट डे कलेक्शन की बात करूँ तो उससे पहले मैं आपको बता देता हूँ कि कौन से शहर में फिल्म का क्या हाल चल रहा है।
फाइटर एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन | Fighter advance box office collection 3 days
तो दिल्ली एनसीआर की अगर हम बात करें तो सात परसेंट की occupancy यहाँ पे हो चुकी है। फिल्म के पास पांच सौ शोज हो चुके हैं जिसमें से बाईस शोज almost फुल है और तीस यहाँ पे फ़ास्ट फीलिंग है। मुंबई के अंदर भी सात परसेंट की occupancy है। यानि कि मैं कहूँगा कि ठीक-ठाक response ही मिल रहा है। तीन सौ सत्तर शोज हो चुके हैं मुंबई के अंदर और यहाँ पे पंद्रह शोज हैं पंद्रह शोज जिसमें से फ़ास्ट फीलिंग पुणे के अंदर तीन percent की ecupancy है, फिल्म के पास एक सौ चालीस शोज है। बेंगलुरु के अंदर एक सौ दो शोज है, यहाँ पे भी पांच percent की occupancy है। हैदराबाद में बहुत अच्छा response मिलता हुआ नजर आ रहा है, यहाँ पे बीस percent की ecupancy हो चुकी है, फिल्म के पास एक सौ दस शोज है।
कोलकाता के अंदर सात percent की ecupancy है, फिल्म के पास एक सौ पैंसठ shows है। अहमदाबाद में चार परसेंट की ecupancy है, फिल्म के पास दो सौ पिचासी शोज है। चेन्नई के अंदर दस percent की फिल्म के पास बारह शोज़ हैं। सूरत के अंदर दो परसेंट की occupancy है, फिल्म के पास एक सौ नब्बे shows हैं। जयपुर की अगर बात करें तो यहाँ पे भी बारह परसेंट की occupancy है और फिल्म के पास साठ shows है।
चंडीगढ़ में छह परसेंट की occupancy है, सत्तर shows है। भोपाल में ग्यारह परसेंट की occupancy है, फिल्म के पास पचपन शोज है। तो कुल मिलाकर सभी शहरों में फिलहाल मिला-जुला response मिल रहा है, उतना ज्यादा response तो नहीं मिल रहा है, जितना की उम्मीदें थी लेकिन फिर भी ठीक है। फिलहाल अगर मैं अभी तक के बुकिंग की बात करूँ तो अभी चौबीस घंटे और है फिल्म को रिलीज होने में यानी कि कल पच्चीस जनवरी को ये फिल्म सिनेमा ग्रो में रिलीज़ होगी और फिल्म की अभी तक जो advance है वो अगर मैं आपको बताऊँ तो हिंदी two डी हिंदी three डी हिंदी आई मैक्स three डी और हिंदी फोर डीएक्स थ्री डी ऑल इंडिया सभी versions में फिल्म ने जो total advance कर ली है। वो साढ़े पांच करोड़ रूपये की कर ली है।
इंडिया के अंदर बात कर रहा हूँ मैं इंडिया के अंदर साढ़े पाँच करोड़ रूपए की ये फिल्म advance कर चुकी ओवर्सीज की अगर मैं बात करूँ तो छह करोड़ रुपए की advance बुकिंग ओवरसीज से भी फिल्म ने कर ली है। तो अब कहने का मतलब ये है कि कल जब पच्चीस जनवरी को ये फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होगी क्योंकि मुझे तो उम्मीद थी कि फिल्म सत्रह से अठारह करोड़ रुपए की एडवांस करेगी और पैंतालीस से पचास करोड़ रुपए की ओपनिंग लेगी। लेकिन अब ये possible होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है क्योंकि फिल्म की advance बुकिंग ने उतना धमाल नहीं मचाया है।
तो मैं आपको बताऊं कि फिल्म की जो opening होने वाली है और फिल्म की जो अह कल एडवांस होने वाली है वो होने वाली है लगभग 8-9 करोड़ पे. और फिल्म की जो ओपनिंग रहेगी वो पैंतीस करोड़ पे रहेगी. अभी मैं फ़िलहाल आपको नब्बे परसेंट बता रहा हूँ हालाँकि शाम तक देखते हैं क्या होता है क्योंकि फिल्म की एडवांस बुकिंग का आज मेन दिन है अगर देखा जाए क्योंकि आज ज्यादा से ज्यादा फिल्म की एडवांस होगी तो शाम को अपडेट दूंगा मैं फाइनली कि फिल्म एडवांस कर लेगी और फिल्म की जो फर्स्ट डे ओपनिंग रहेगी वो कितनी रहेगी.
तो फिलहाल अगर मैं अपना प्रिडिक्शन फिलहाल आपको दूँ तो 35 करोड़ रुपए मेरी में इंडिया के अंदर जा रहा है तो फिल्म की जो वर्ल्ड वाइड ओपनिंग होने वाली है वो होने वाली है लगभग साठ से पैंसठ करोड़ रुपए। और मैं कहूँगा एक बहुत अच्छी ओपनिंग होगी क्योंकि फिल्म को चार दिनों का वीकेंड मिलेगा उसके बाद फ्राइडे सैटरडे, संडे यानी कि ये सब दिन बहुत अच्छे जाने वाले हैं फिल्म फाइटर के लिए।