• Fri. Nov 22nd, 2024

फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन , हनुमान 15 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन , हनुमान 15 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Indian box office superstar Ritik Roshan film fighter Indian box office की बोलती तो बंद होने ही वाली है साथ ही साथ दोस्तों दुनिया भर में ये फिल्म कई सारे रिपोर्ट्स को और तोड़ने वाली है लेकिन दोस्तों इस फिल्म के साथ चल रही फिल्म हनुमान भी बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं और अपने तीसरे हफ्ते में भी इस फिल्म के कलेक्शनस बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार आ रहे हैं.

सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म guntur karam अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई कर चुकी है और ये फिल्म हिट हुई है या फिर हुई है फ्लॉप ये भी हम जानने वाले हैं और बात करने वाले हैं दोस्तों इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों ही फिल्मों के लाइफ टाइम के बारे, तो चलिए शुरुआत करते हैं। दोस्तों सबसे पहले हम लोग यहाँ पर बात कर लेते हैं सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म गुन्टुर कारन के बॉक्स ऑफिस collections के बारे में जिसके लीड में आपको महेश बाबू के अलावा जगपति बाबू श्री लीला और कई सारे एक्ट्रेस नजर आए हैं। त्रिविक्रम सर के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म एक्शन फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसे कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पहले ही रिलीज किया गया था

फाइटर मूवी एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 | Fighter Movie Advance Box Office Collection Day 5

और दोस्तों इस फिल्म ने इंडियन सिनेमा की इस साल की सबसे बड़ी opening बॉक्स ऑफिस पर ली थी audience की तरफ से दोस्तों इस को भले ही मिक्स Reviews मिले हो लेकिन दोस्तों उसके बावजूद भी इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर छिहत्तर करोड़ रुपए की ऐतिहासिक ओपनिंग ली जो कि किसी भी रीजनल फिल्म के लिए one of the biggest Opening है ऑडियंस की तरफ दोस्तों इस फिल्म को मिक्स Reviews मिल रहे थे क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को मिक्स रेटिंग्स दी लेकिन दोस्तों सुपरस्टार महेश बाबू के फैन फॉलोइंग की वजह से इस फिल्म ने अपने शुरूआती तीन ही दिनों में एक सौ चालीस करोड़ रुपए कमा लिए थे।

जबकि दोस्तों अपने पहले हफ्ते में ये फिल्म एक सौ सत्तर करोड़ रुपए कमाने लेकिन अगर बात की जाए दूसरे हफ्ते की तो दोस्तों अपने दूसरे हफ्ते की भी शुरुआत इस फिल्म ने box Office पर काफी strong note के साथ की और इस फिल्म ने शुरुआती ग्यारह दिनों में दो सौ तीस करोड़ रुपए कमा लिए थे और शुरुआती दो हफ्तों में इस फिल्म के collections दो सौ तिरालीस करोड़ रुपए के रहे लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म की आज अपने पन्द्रहवें दिन के collections की तो दोस्तों बता दें चलें आपको कि ये फिल्म आज भी Indian box Office पर जहाँ एक बार फिर से काफी अच्छी कमाई करती हुई नजर आ रही है और ये फिल्म आज भी लगभग ढाई दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कमा रही है जिससे की इस फिल्म का टोटल दो सौ पैंतालीस करोड़ रुपए का हो चुका होगा दोस्तों बॉक्स ऑफिस पर एक हिट फिल्म साबित हुई है बात की जाए दोस्तों यहाँ पर अब अगली फिल्म तो दोस्तों फिल्म हनुमान जो कि इंडियन बॉक्स ऑफिस ही नहीं बल्कि दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड लेवल पर कमाई कर रही है और दोस्तों इस फिल्म को रोकना अब मुश्किल-सा लग रहा है जी हाँ दोस्तों आप सभी को बताते चलें कि प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली एक सुपर हीरो हिस्टोरिकल फिल्म है हनुमान जिसकी लीड में आपको तेजा और अमृता ईयर नजर आने वाली है.

दोस्तों इस सुपर हीरो फिल्म को इंडियन हिस्ट्री से जोड़कर दिखाया गया है और जिसके विसुअल्स ऑडियंस को पसंद आए. कहानी भी काफी अच्छी है. ये वजह है दोस्तों कि इस फिल्म ने जहाँ अपने पहले दिन तो तीस करोड़ रुपए की ओपनिंग पैड प्रीवियस के साथ ली वो भी दोस्तों सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म गुनटूर कारण से क्लेश होने के बाद तो वहीं दोस्तों ऑडियंस की तरफ से मिलने वाले शानदार रिव्यूज के बाद इस फिल्म ने अपने पहले ही हफ्ते में डेढ़ सौ करोड़ रुपए कमा लिए थे.

फाइटर एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन | Fighter advance box office collection 3 days

दोस्तों हनुमान को इंडिया में सिर्फ तेलुगु ही नहीं बल्कि हिंदी, तामिल, कन्नड़ा और मलयालम भाषा में भी पसंद किया गया यही वजह है कि इस फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की अपने शुरूआती दस दिनों में ये फिल्म एक सौ पंचानवे करोड़ रुपए कमा चुकी थी ग्यारहवें दिन के साथ ही ये फिल्म दो सौ तीन करोड़ रुपए कमा चुकी थी बारहवें, तेरहवें और चौदहवें दिन के साथ इस फिल्म के Collections दो सौ छत्तीस करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर चुके थे आज भी दोस्तों इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर audience काफी अच्छा response मिलता हुआ नज़र आ रहा है और दोस्तों ये film आज भी Indian box office और दुनिया भर के box office पर मिलाकर छह करोड़ रुपए की कमाई कर रही है इसी के साथ इस film का total दो सौ बयालीस करोड़ रुपए का दुनिया भर में हो चुका होगा जिसमें दोस्तों ये film Hindi Gross Box Office पर लगभग अड़तालीस करोड़ रुपए कमा चुकी होगी जल्द ही दोस्तों ये film ढाई सौ करोड़ रुपए club में शामिल होगी और आने वाले समय में तीन सौ करोड़ की Film भी बन जाएगी बताते चले आपको के अनुमान का budget मात्र चालीस करोड़ रुपए का है ऐसे में ये Film इंडियन सिनेमा में संक्रांति पर रिलीज होने वाली वन ऑफ द बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर बन चुकी है लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर फिल्म फाइटर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जो कि दोस्तों इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसी हफ्ते रिलीज हुई है और दोस्तों इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से धमाकेदार रिस्पांस मिलता नजर आ रहा है जी हाँ दोस्तों आप सभी को बताते चलें कि फाइटर जिसके लीड में आपको सुपरस्टार ऋतिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी नजर आने वाले हैं ये फिल्म दोस्तों एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे इंडियन एयर फाॅर्स के जवानों के ऊपर बनाया गया है.

सिद्धार्थ आनंद जो कि इससे पहले पठान वॉर और बेंगबेन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं उनके ही डायरेक्शन में बनने वाली इस एरिये एक्शन फिल्म को भी लगभग दो सौ बीस करोड़ रुपए के भारी भरकम बजट के साथ बनाया गया था और दोस्तों इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से अच्छे रिवीस मिलते हुए नजर आए लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस की तो दोस्तों बताते चले आपको कि उम्मीदें तो कहीं ज्यादा थी कि फाइटर मूवी इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले इस साल के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ देगी और गोरखपुर की ओपनिंग डे Collections को पीछे कर देगी लेकिन दोस्तों ऐसा हुआ नहीं है और इस फिल्म ने अपने पहले दिन ऑल इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस पर जहाँ चौबीस करोड़ रूपये की ओपनिंग ली तो वही दोस्तों वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म मात्र अड़तीस करोड़ रूपये ही कमा पाई.

इस तरह से दोस्तों ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस साल रिलीज होने वाली दूसरी बिगेस्ट ओपनर साबित हुई लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म के सेकंड डे की तो दोस्तों आप यकीन नहीं मानेंगे कि ऑडियंस की तरफ से मिल रहे शानदार रिव्यूज की तरफ से मिल रही धमाकेदार ratings और दोस्तों आज छब्बीस जनवरी की छुट्टी की वजह से इस film के collections में काफी तगड़ा jump देखने को मिला है आज दोस्तों ये film तीन बजे तक ये अपने पहले इनके Collections को पीछे कर चुकी थी और दोस्तों अपने पाँच बजे तक इस Film के collections सत्ताईस करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर चुके थे तो वही दोस्तों अभी तक इस film के जो collections है वो आज अपने दूसरे दिन के लिए तीस करोड़ रुपए के भी आंकड़ों को पार कर चुके है ये film दोस्तों आज अपने दूसरे दिन Indian Netbox पर Total पैंतीस करोड़ रुपए के आंकड़ों को touch करती हुई नज़र आ रही है जिससे कि इस film का शुरुआती दो दिनों का collection साठ करोड़ रुपए के आंकड़ों को Touch करता हुआ नज़र आ रहा है

Worldwide box office की बात की जाए तो दोस्तों आज ये film Worldwide box office पर लगभग पचास करोड़ रुपए के आंकड़ों को Touch कर रही है और इसी के साथ इस film का जो total collection है वो अट्ठासी से नब्बे करोड़ रुपए का हो चूका होगा दोस्तों Superstar Hrithik Roshan की इस Film को box office पर India में Hit होने के लिए कम से कम ढाई सौ करोड़ रुपए की कमाई करनी है और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए कम से कम चार सौ करोड़ रुपए कमाने हैं.

फिलहाल में दोस्तों इस फिल्म के पास एक बड़ा विकेट है और ये फिल्म चार दिनों के विकेट में इंडिया से ही लगभग एक सौ बीस करोड़ रुपए कमाती हुई नजर आ रही है और दुनिया भर से इस फिल्म का जो collection है वो लगभग ढाई सौ से तीन सौ करोड़ रुपए का होने वाला है. आपको क्या लगता है दोस्तों क्या ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर दुनिया भर में पांच सौ करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर पाएगी या नहीं.

फाइटर मूवी रिव्यु मूवी हिंदी | fighter movie review movie Hindi