• Tue. Dec 3rd, 2024

डंकी हिट हुई या फ्लॉप? | Dunki hit hui ya flop

डंकी हिट हुई या फ्लॉप? | Dunki hit hui ya flopडंकी हिट हुई या फ्लॉप? | Dunki hit hui ya flop

डंकी आई और जैसा सबको पता था फिल्म बड़ी  नहीं लंबी रेस का घोड़ा है इसीलिए opening 100-200 करोड़  ना हो लेकिन लाइफ टाइम अच्छा खासा रिकॉर्ड बनाएगा। और हुआ भी  वही है क्योंकि फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में प्रॉफिट लॉस से  ऊपर उठ के अपने बजट को क्रॉस करते हुए एसआरके के की hat trick  मार दी है गुरु। जिसको नहीं पता clear कर देती हूँ डंकी का

total  बजट 120 करोड़ के आसपास है जिसमें 85 करोड़ फिल्म  बनाने में लगे और बाकी पैंतीस promotion वगैरह किए हैं। पहले  तीन दिनों में बॉस फिल्म सिर्फ इंडिया के अंदर पचहत्तर करोड़  कमा के अच्छे खासे स्पीड से आगे बढ़ रही थी लेकिन चौथे दिन तो  आसमान में उड़ गई है। जी हाँ संडे माने फोर्थ डे पे डंकी नेट  फिगर्स में सिर्फ इंडिया के अंदर 35 करोड़ से थोड़ा

ऊपर-नीचे  collection किया है। थर्ड डे के comparison में almost 10 करोड़  का jump बहुत मायने रखता है और साफ इशारा करता है कछुआ बनके ही  सही रेट्स को फिनिश जरूर करेगी. इस हिसाब से सिर्फ डोमेस्टिक  कलेक्शन में एसआरके ने चार दिन माने सौ घंटे से भी कम में डंकी  को अपने बजट रिकवरी के पास ले जा के खड़ा कर दिया है. लेकिन जैसा  आपको

पता है कि एसआरके के सिनेमा के जादू को कोई बाउंड्री नहीं  रोक सकती. इसीलिए डंकी का डंका सिर्फ इंडिया नहीं इंडिया के  बाहर भी बज रहा है. जिसका सबसे बड़ा सबूत है. फिल्म का वर्ल्ड  वाइड कलेक्शन जहाँ सुनके चौंक जाओगे आप. जितना बिजनेस देसी है  लगभग उतनी ही गिनती विदेशी भी है. जी हाँ, फिल्म ने चार दिनों  में डबल सेंचुरी का स्कोर बोर्ड पार करते

लगभग दो सौ बीस करोड़  का business कर डाला है budget से सौ करोड़ ज्यादा तो भैया वो  लोग जो सपना देख रहे थे कि Pathan और Jawan तो तुक्के में  चल गयी लेकिन तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा होगा और डंकी flop के  गद्दे पे पड़ा होगा बुरी खबर है आपके लिए क्योंकि Shahrukh Khan  की hat trick complete है sir एक साल में तीन फिल्में और तीनों की  तीनों

blockbuster list में शामिल होने जा रही है आज पाँचवे  दिन भी डंकी की advance booking almost दस करोड़ की है sir जबकि  on spot booking festival वाले दिन अलग ही record बनाती है इस  हिसाब से fifth day पे भी आप donkey का business पच्चीस करोड़  expect कर सकते हो सिर्फ इंडिया से जबकि वर्ल्ड वाइड ये नंबर और  बढ़ेगा। एक मोटा-मोटा

अंदाजा लगा के बताऊँ तो शाहरुख खान की फिल्म  पूरी दुनिया में पांच दिनों के अंदर third century के दरवाजे के  पास खड़ी होगी। और कमाल की बात जानते हैं क्या? जितना योगदान इस  चीज में फिल्म के content का है उससे कई ज्यादा credit एसआर के  दर बिजनेसमैन के दिमाग को देना पड़ेगा। सलाह के numbers देख रहे  हो आप फिल्म सिर्फ पाँच दिनों में

पाँच सौ करोड़ को टच करने जा  रही है लेकिन ये पाँच सौ कम से कम साढ़े छह सौ सात सौ भी हो  सकता था। वो सिर्फ इसलिए नहीं हुआ क्योंकि प्रभास के रास्ते  में स्पीड बनकर शाहरुख खान की जबरदस्त प्लानिंग एंड प्लॉटिंग  ने उसका रास्ता ही रोक दिया। आपको पता है केजीएफ टू ने इंडिया  में 808 करोड़ कमाए थे जिसका ठीक आधा माने 430 करोड़ का बिजनेस

उसने हिंदी बेल्ट से किया था और ये नंबर  सलाद के collection से almost ninety percent गायब कर दिया है  बिजनेसमैन शाहरुख खान की सोची समझी जबरदस्त strategy ने सलाद  को डंकी के comparison में बहुत कम शोज मिले हैं नॉट बेल्ट में  मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन्स में ये सबको पता है। लेकिन क्या  आपको पता है जो शोज मिले भी हैं ना वो ऐसे टाइम के हैं

जब पब्लिक  का में आना फिफ्टी-फिफ्टी चांस होता है। सिनेमा का गोल्डन  पीरियड है छह से नौ के बीच वाला रात में वहाँ public भाग के जाती  है थिएटर और कमाल की बात है इस टाइम के ninety परसेंट शोज डंकी  को मिले हैं। जबकि सलार को

चार बजे के बाद direct दस, साढ़े दस,  ग्यारह या फिर साढ़े ग्यारह बजे के shows मिले हैं, ज्यादातर  थिएटर्स में दिल्ली एनसीआर की बात कर रही हूँ जहाँ मैं हूँ।  इसीलिए सलार चाहे कितना भी बिजनेस छाप  लेकिन हजार,  15 सौ करोड़ तक जाने वाली backbone, रीढ़ की हड्डी माने  हिंदी बेल्ट के numbers missing है।

डंकी 5 दिन vs सालार 4 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन| Dunki 5 din vs Skalaar 4 din box office collection

सालार 3 दिन vs डंकी vs एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। Salaar 3 Days vs Donkey vs Animal Box Office Collection