Salaar और donkey आज अपना पहला हफ्ता Indian box office के साथ साथ दुनिया भर में खत्म कर रहे है इन दोनों ही फिल्मों में अपने पहले हफ्ते में Indian box office पर Hindi box office पर और दुनिया भर के box office पर किस film ने मारी है Baazi सबसे पहले हम लोग यहाँ पर बात कर लेते हैं बॉलीवुड के किंग यानी कि सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म
डंकी के बॉक्स ऑफिस collections के बारे में जो कि एक सोशल कॉमेडी ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म के लीड में आपको सुपरस्टार शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू और विक्की कौशल नजर आए हैं राजकुमार हिरानी जो कि इंडियन सिनेमा को कई सारी कल्ट क्लासिक फिल्में दे चुके हैं उनके ही डायरेक्ट बनने वाली डंकी भी एक सोशल कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसे
कि ऑडियंस की तरफ से अच्छे रिवीव्स मिलते हुए नजर आए लगभग चार हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली डंकी को all over इंडिया में अपने पहले दिन उनतीस करोड़ बीस लाख रुपए की opening मिली जो कि एक तरह से किसी भी सोशल ड्रामा फिल्म को मिली हुई one of the biggest openings में से एक है हालांकि इस फिल्म को गुरुवार को release किया गया था
और ये फिल्म अगले दिन शुक्रवार को सालार से क्लेश होने के बाद बीस करोड़ रूपए कमाने में कामयाब रही शुरुआती दिनों में उनचास करोड़ के बाद अपने तीसरे दिन पच्चीस करोड़ इकसठ लाख रुपए की कमाई करके इस फिल्म ने चौहत्तर करोड़ रुपए कमा लिए थे लेकिन अपने चौथे दिन तीस करोड़ सत्तर लाख रुपए की कमाई के साथ ही ये फिल्म सौ करोड़ के क्लब में
शामिल हो चुकी थी और सुपरस्टार शाहरुख खान की आठवीं फिल्म थी जिसने कि सौ करोड़ के आंकड़े को पार किया हो. बताते चले आपको कि शाहरुख खान इस साल पहले ही जवान और पठान जैसी दो बड़ी पाँच सौ करोड़ी फिल्में दे चुके हैं और अब उनकी फिल्म टंकी भी सौ के आंकड़ों को सिर्फ चार ही दिनों में पार कर चुकी थी अपने पाँचवे दिन इस film ने चौबीस करोड़
बत्तीस लाख रूपए कमाए तो वही अपने छठे दिन इस film के collections में एक बड़ा drop देखने को मिला इस film ने कमाए ग्यारह करोड़ छप्पन लाख रूपए लेकिन अगर बात की जाए इस film के सातवें दिन यानी कि कल के collections के तो बताते चले आपको कि इस film ने कल अपने सातवें दिन भी box office पर दस करोड़ चौवन लाख रूपए कमाए है और
इसी के साथ इस film का जो collection था वो एक सौ पचास करोड़ रूपए के आंकड़े को Indian net box office पर पार कर चुका था worldwide box office collections की बात की जाए तो ये film शुरुआती छह दिनों में दो सौ बयासी करोड़ रूपए कमा चुकी थी कल के collections के साथ ही इस film ने तीन सौ पाँच करोड़ रूपए की कमाई दुनिया भर से कर ली है तो वही
बात की जाए आज के collections की तो ये film आज दो करोड़ सत्रह लाख रूपए की advance लेकर open हुई थी morning से ही इस film की occupancy ग्यारह से पंद्रह percent की रही है तो वही afternoon और emining की occupancy की पच्चीस से अठाईस परसेंट की थी. यही वजह है कि ये फिल्म आज अपने आठवें दिन इंडियन नेट बॉक्स
ऑफिस पर जहाँ आठ करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर रही है जिससे कि इस फिल्म का टोटल एक सौ उनसठ करोड़ रुपए का हो चुका होगा. दुनिया भर में ये फिल्म तीन सौ पच्चीस करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर चुकी होगी और बॉक्स ऑफिस पर एक हिट फिल्म साबित हो चुकी होगी लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर फिल्म सलार द सीज फायर के बॉक्स ऑफिस
कनेक्शन के बारे में जो कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस साल रिलीज़ होने one of the most awaited फिल्म थी जिसके लीड में आपको पेन इंडिया सुपरस्टार प्रभास के साथ-साथ श्रुति हसन और पृथ्वीराज सुखुमार नजर आने वाले हैं. प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म एक एक्शन थ्रीलर फिल्म है जिसे कि ऑल ओवर इंडिया में तेलगु के अलावा हिंदी
तामिल, कन्नाड़ा और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था और इस फिल्म को ऑल ओवर इंडिया में साढ़े चार हजार स्क्रीन्स मिली थी यानी कि डंकी से लगभग पाँच सौ स्क्रीन्स इस फिल्म को ज्यादा all over इंडिया में मिले लेकिन Hindi में इस film की जो screens थी वो मात्र अठारह सौ screens थी लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर इस film के box office की
बताते चले आपको कि Sarar ceasefire का जो box office collection है वो Indian box office पर इस साल का top gross box office collection रहा और इस film ने अपने पहले ही दिन जहाँ Hindi में सोलह करोड़ रुपए की शानदार opening ली तो वही दुनिया भर के box office पर ये film एक सौ अठहत्तर करोड़ पचहत्तर लाख रूपए कमाने में कामयाब
रही audience की तरफ से मिलने वाले काफी अच्छे reviews के बाद इस फिल्म के अपने दूसरे दिन के collections में भी हिंदी में काफी अच्छी growth देखी गई और इस फिल्म ने अपने दूसरे दिन सत्रह करोड़ रुपए कमाए तो वहीं अपने तीसरे दिन हिंदी में ये फिल्म बाईस करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही इन तीन दिनों के साथ ही इस फिल्म ने लगभग चौवन से पचपन
करोड़ रुपए के आंकड़ों को इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर पार कर दिया था जबकि ये फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर चार सौ दो करोड़ रुपए कमा चुकी थी लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म के विग्डेस के collections की तो बताते चले कि इस फिल्म ने जहाँ अपने चौथे दिन हिंदी में पंद्रह करोड़ रुपए कमाए पांचवें दिन कमाए नौ करोड़ दस लाख रुपए तो वहीं अपने
छठे दिन भी इस फिल्म के हिंदी बॉक्स ऑफिस पर collections नौ करोड़ रुपए के रहे हैं ऐसे में इस फिल्म का हिंदी से जो टोटल collection थे वो all over इंडिया में तो सत्तासी करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर चुका है लेकिन अगर बात की जाए worldwide box office के तो शुरूआती छह दिनों में ये फिल्म worldwide box office पर पाँच सौ करोड़ रुपए के आंकड़ों
को पार करने में कामयाब रही है जिसका official आज ही इस फिल्म के मेकर्स की तरफ से रिलीज कर दिया गया है जी हाँ आप सभी को बताते चलें कि मात्र दो सौ करोड़ रुपए के वेट से बनने वाली ये फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर पाँच सौ करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई कर चुकी है जो कि सुपरस्टर प्रभास के थर्ड हायस ग्रोसर बन चुकी है और इस फिल्म ने साहू
और आदि पुरुष को भी पीछे कर दिया है बताते चले आपको कि अगर प्रभास की ये फिल्म सात सौ करोड़ रुपए की कमाई करती है तो बाहुबली के रिकॉर्ड्स को भी तोड़ देगी लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म की आज यानी कि अपने सातवें दिन तो आज की इस फिल्म की जो all over इंडिया से advance booking है वो छह करोड़ रुपए की थी जिसमें इस फिल्म ने हिंदी
से ही दो करोड़ सड़सठ लाख रुपए कमा लिए थे मोर्निंग से ही ये फिल्म हिंदी में डंकी से अच्छी occupancy के साथ open हुई और लगभग पंद्रह से अठारह percent की occupancy इस फिल्म को मिली afternoon और evening में भी इस फिल्म की occupancy काफी अच्छा trend कर रही है यही वजह है कि ये फिल्म आज भी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर जहां आठ से नौ करोड़
रुपए के आंकड़े को टच करती हुई नजर आ रही है जिससे फिल्म का टोटल लगभग छियानवे करोड़ रूपये का हो चुका होगा. वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कलेक्शन आज पांच सौ पैंतीस करोड़ रूपये के आंकड़ों को टच कर चुका होगा. तो वहीं अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म के कंपैरिजन की तो डंकी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में जहाँ एक सौ
उनसठ करोड़ रुपए के आंकड़ों को आज टच कर रही है. तो वहीं सालार का हिंदी में जो कलेक्शन है वो छियानबे करोड़ रुपए का हो चुका है. लेकिन वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस पर सलार जहाँ पाँच सौ तीस करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच कर तो वहीं डंकी तीन सौ तीस करोड़ रूपए की कमाई कर रही है ऐसे में हिंदी में जहां डंकी आगे है तो वहीं दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर सलाह बॉक्स ऑफिस पर आगे चल रही है.
सालार और डंकी की हुई कॉर्पोरेट बुकिंग | Salar or Dunki ki corporate booking
डंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Dunki box office collection 7 day