• Sat. Nov 23rd, 2024

डंकी 4 दिन vs सालार ३ दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Dunki 4 days vs Salaar 3 days box office collection

डंकी 4 दिन vs सालार ३ दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Dunki 4 days vs Salaar 3 days box office collectionडंकी 4 दिन vs सालार ३ दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Dunki 4 days vs Salaar 3 days box office collection

फिलहाल सिनेमा घरों में दो बड़े सुपरस्टारों की दो बड़ी फिल्मों ने धूम मचा रखी है। नॉर्थ इंडिया से ले के साउथ इंडिया तक हर सिनेमा घर पूरी तरह से हाउसफुल है खचाखच भरा हुआ है। आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताता चलूँ कि बॉलीवुड के किंगकार शाहरुख खान की फिल्म डंकी जो बीते गुरुवार 21 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी|

फिल्म ने अपने opening डे पर भले ही कम opening की हो लेकिन अब फिल्म ने पूरी तरह से रफ्तार पकड़ ली है और जिन लोगों को ये लग रहा था कि सलार के सामने फिल्म डंकी नहीं चलेगी वो बात बिल्कुल गलत साबित हुई है और फिल्म डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर वो ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रखा है जो ना तो आपने सोचा था और ना ही शायद मैंने लेकिन  दूसरी तरफ बाईस दिसंबर को रिलीज हुई थी

ठीक एक दिन के बाद फिल्म डंकी के लेकिन सलार ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से परफॉर्म किया है और जिस तरह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है उसे देखकर ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि फिल्म Salaar बॉक्स ऑफिस पर वो इतिहास रचने जा रही है ना तो एसएसआर ने किया था ना एसएस बाहुबली two ने ना प्रशांत निल की KGF Chapter 2 ने किया था

लेकिन अब प्रशांत निल के direction में बनने वाली प्रभास की फिल्म सलार बॉक्स ऑफिस पर वो करने जा रही है जो शायद साल 2023 में या उससे पहले नहीं हुआ था लेकिन शाहरुख खान की फिल्म डंकी अपने पहले तीन दिनों में इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई कर चुकी है और फिल्म का आज चौथा दिन है यानी कि आज संडे का दिन है तो आज अपने चौथे दिन ये फिल्म कितनी कमाई करने वाली है

और फिल्म का चार दिनों का टोटल वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो जाएगा? फिल्म का बजट कितना था? फिल्म बॉक्स ऑफिस परेड रही या फिर फिलॉप? और साथ ही साथ बात करेंगे प्रभास की फिल्म SALAAR अपने पहले दो दिनों में इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही और आज अपने तीसरे दिन संडे को ये फिल्म पूरे इंडिया से ओवरसीज से कितनी कमाई कर रही है

और फिल्म का पूरे वर्ल्ड में अपने पहले तीन दिनों में टोटल कितना कलेक्शन हो जाएगा? सबसे पहले बात करूंगा मैं डंकी की तो डंकी बहुत ज्यादा सुर्खियों में थी क्योंकि एक तो सबसे बड़ा clash था सबसे बड़ा challenge फिल्म डंकी के सामने था और शाहरुख खान की इससे पहले साल 2023 में दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर all time blockbuster हुई है

जिन्होंने 1000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी तो इसीलिए डंकी पर सभी की नजरें थी कि आखिरकार डंकी बॉक्स ऑफिस पर क्या करेगी फिर भास्करी सलार के सामने लेकिन मैं आपको बता एक बड़े डायरेक्टर राजकुमार ईरानी के डायरेक्शन में ये फिल्म बनी थी जिसको produce किया था

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ज्योति देशपांडे और राजकुमार ईरानी ने फिल्म में हमें शाहरुख खान के साथ विक्की कौशल तापसी पन्नू बमन ईरानी नजर आए थे और फिल्म का जो बजट था वो 150 करोड़ रुपए से भी कम का था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट और सुपर हिट होने के लिए लगभग 200 करोड़ रूपए की कमाई करनी थी

लेकिन अगर फिलहाल डंकी फिल्म के अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की मैं बात करूँ तो अपने पहले दिन ये फिल्म पूरे इंडिया से 29 करोड़ 20 लाख रुपए करने में रही थी तो वहीं फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 58 करोड़ रुपए था। दूसरे दिन फिल्म ने कमाई थी 20 करोड़ 50 लाख रुपए और फिल्म की दो दिनों की टोटल कमाई पूरे वर्ल्ड में 103 करोड़ 25 लाख रुपए हो गई थी

और तीसरे दिन सैटरडे को फिल्म के कलेक्शन में हमें काफी अच्छा उछाल देखने को मिला और फिल्म की कमाई 28 करोड़ रुपए और आज चौथे दिन तो ये फिल्म इतिहास रच रही है। 35 करोड़ रुपए की कमाई आज फिल्म पूरे इंडिया से कमा रही है और चार दिनों की फिल्म डंकी की टोटल कमाई 113 करोड़ रुपए पूरे इंडिया से है तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में आज 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर रही है

और फिल्म अपने चार दिनों में 210 करोड़ रुपए की कमाई पूरे वर्ल्ड से कर रही है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हो चुकी है। लेकिन  बात करूंगा मैं सालार की तो प्रशांत दिल की डायरेक्शन में ये फिल्म बनी थी जिसको प्रोड्यूस किया था विजय ने फिल्म में हमें प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकून श्रुति हसन जगापति बाबू अहम किरदारों में नजर आए लेकिन यार सलार फिल्म की मैं तारीफें करूंगा

मैं खुद देख के आया इस फिल्म को लेकिन जिस तरह से प्रशांत दिल ने जो डायरेक्शन दिया है फिल्म को वो कमाल का है मतलब बहुत अलग फिल्म ये बनी है केजीएफ चैप्टर टू से आप इसका कंपेयर नहीं कर सकते KGF चैप्टर 2 से बहुत अलग है फिल्म KGF चैप्टर 2 अपनी जगह पे बहुत बढ़िया है लेकिन सलार फिल्म में जिस तरह का एक्शन दिखाया गया है वो वाकई काबिले तारीफ है लेकिन फिलहाल मैं बात करता हूँ

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो मैं आपको बताता चलूँ कि सलार फिल्म का जो बजट है वो 425 करोड़ रुपए का है और अभी सलार का आपने सिर्फ पार्ट देखा है अभी दूसरा पार्ट इस फिल्म का आना बाकी है। तो दोनों पार्टों का मिलाकर 425 करोड़ रुपए फिल्म का बजट है लेकिन अगर बात करें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो अपने पहले दिन पूरे वर्ल्ड में ये फिल्म 178 करोड़ 70 लाख रुपए की कमाई करने में कामयाब रही थी

और इंडिया की साउथ इंडस्ट्री हो या फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री अगर मैं ऑल टाइम हाईएस्ट ओपनर फिल्मों की बात करूं तो सबसे पहले नंबर पे बनने वाली फिल्म RRR आती है फिर उसके बाद के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म बाहुबली 2 आती है. और तीसरा नंबर प्रभास की फिल्म Salaar का जहाँ  प्रशांत नेल है डायरेक्शन तो यहाँ पे मैं आपको बताऊँ कि सलार फिल्म

A हाईएस्ट ओपनिंग करने के मामले में तीसरी सबसे बड़ी फिल्म थी इंडिया की अब यहाँ पे दूसरे दिन के कलेक्शन में हमें थोड़ा सा ड्राप देखने को मिला 55 करोड़ रुपए की कमाई रही फिल्म की पूरे इंडिया से और फिल्म ने अपने पहले दो दिनों में पूरे वर्ल्ड में लगभग 285 करोड़ रुपए कमा लिए थे जो कि काफी बड़े मैं कहूँगा 285 करोड़ दो दिनों में ये कोई छोटी-मोटी बात नहीं है

ये प्रभात जैसा सुपरस्टार ही कर सकता है। और अगर मैं बात करूँ तीसरे दिन की तो  आज फिल्म के कलेक्शन में हमें बहुत जबरदस्त growth देखने को मिली है और फिल्म आज पूरे इंडिया से सत्तर करोड़ रुपए की कमाई कर रही है और फिल्म का तीन दिनों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इंडिया के अंदर 220 करोड़ रूपए हो रहा है

तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में आज 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर जाएगी जो कि काबिले तारीफ है और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो चुकी है।

Dunki 4 Days Box Office Collection

DayIndia Net CollectionChange(+/-)
Day 1 [1st Thursday]₹ 29.2 Cr
Day 2 [1st Friday]₹ 20.12 Cr-31.10%
Day 3 [1st Saturday]₹ 25.5 Cr * rough data26.74%
Day 4 [1st Sunday]₹ 4.7 Cr **
Total₹ 79.52 Cr

सालार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन । Salaar Box office collection day 3

डंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 | Dunki box office collection day 2

Salaar 3 Days Box Office Collection

DayIndia Net CollectionChange(+/-)
Day 1 [1st Friday]₹ 90.7 Cr [Te: 66.75 Cr ; Mal: 3.55; Ta: 3.75; Ka: 0.9; Hi: 15.75]
Day 2 [1st Saturday]₹ 56.35 Cr [Te: 34.25 Cr ; Mal: 1.75; Ta: 3.05; Ka: 0.95; Hi: 16.35]-37.87%
Day 3 [1st Sunday]₹ 12.78 Cr **
Total₹ 159.83 Cr