• Sat. Oct 5th, 2024

क्रैक मूवी रिव्यू और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन

क्रैक मूवी रिव्यू और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन

इंडियन सिनेमा घरों के साथ-साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड रिलीज हो चुकी है इंडियन सिनेमा के रियल एक्शन स्टार विद्युत जामवाल की मच अवेटेड फिल्म क्रैक और इस फिल्म को देखने के बाद मेरा क्या है Opinion ये फिल्म मेरी Expectations पर खरी उतरी है या नहीं और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म आज क्या कमाल कर रही है ये इस reprt में हम जानने वाले हैं साथ ही साथ बात करने वाले हैं इस फिल्म के रिव्यूस के बारे में  सबसे पहले तो बता दूँ आपको कि क्रैक, एक्ट स्पॉट ड्रामा फिल्म है जिसमें आपको विद्युत जामवाल अर्जुन रामपाल नोरा फतेही और अमिजैक्शन लीड करते हुए नजर आने वाले हैं.

इस फिल्म का डायरेक्शन किया है आदित्य दत्त ने और इस फिल्म का बजट लगभग पैंतीस करोड़ रुपए का है जिसे कि ऑल ओवर इंडिया में लगभग बाईसवें स्क्रेज और दुनिया भर में पचास देशों में पांच सौ सत्तर से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है यानी कि ओवरऑल ये फिल्म अट्ठाईस सौ स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है लेकिन  इस फिल्म को आज इंडियन सिनेमा घरों में जिस तरह से ऑडियंस की तरफ से रिवीस मिलते हुए नजर आए हैं वो आउटस्टैंडिंग है साथ ही साथ  एक चीज तो कंफर्म है कि विद्युत जामवाल से अच्छा एक्शन फिलहाल में तो बॉलीवुड में और हॉलीवुड में भी कोई नहीं करता होगा जी हाँ  बता दें आपको कि जिस तरह का आउटस्टैंडिंग एक्शन यहाँ पर विद्युत जामवाल ने इस फिल्म में दिखाया है ये तो मैं हंड्रेड परसेंट गारंटी के साथ कह सकता हूँ कि उनकी तरह का एक्शन बॉलीवुड में तो फिलहाल में कोई नहीं कर सकता साथ ही साथ  उनका ये एक्शन हॉलीवुड फिल्मों को भी मैच करता हुआ नजर आता है

फाइटर 7 दिन vs हनुमान 20 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किसने बजी मारी | Fighter 7 Days Hanuman 20 Days Box Office Collection Kisne Baji Maari

अगर बात की जाए इस फिल्म की कहानी की तो  बताते चले आपको कि इस फिल्म की कहानी दो ऐसे भाइयों की कहानी है जिन्हें खतरों से खेलने का शौक है विद्युत और उनके भाई वर्चुअल गेमिंग मैदान का हिस्सा बनना चाहते हैं जिसमें जान का खतरा है लेकिन अपने बड़े भाई जो कि इस गेम पहले ही जान गवा चुके हैं उसका और अपना सपना पूरा करने के लिए सिद्धू यानी कि विद्युत मैदान में अपने आपको साबित करने के लिए निकल जाते हैं और मैदान का  जो राजा है ना वो है अर्जुन रामपाल यानी कि  देव और देव और विद्युत जांबाल के बीच जो face over और action इस फिल्म में हमें देखने को मिला है वो outstanding है कहानी  काफी अच्छी है क्योंकि  इस कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है मैदान में रामपाल के साथ-साथ विद्युत जामवाल के कई सारे बेहतरीन actions scenes देखने को मिलने वाले हैं।

Credit -fb

कार Chase और बाइक चेस्ट के जो Scenes हैं वो create कर देंगे। तो वहीं  over the टॉप के जो bike stunts यहाँ पर हमें देखने को मिले हैं वो Outstanding हैं। overall  फिल्म में आपको आठ इंटरनेशनल real action athletes भी देखने को मिलने वाले हैं और उन सभी का जो यहाँ पर action और Stunts हमें देखने को मिले हैं वो हॉलीवुड की बिगिंग फिल्म मिशन Impossibles की याद दिला हैं विद्युत जांबाला और अर्जुन रामपाल का जो शर्टलेस सीन है वो तालियां बजाने पर मजबूर कर देगा बाकी  विधुत की जो केमिस्ट्री है वो नोरा फतेही के साथ काफी खूबसूरत नजर आ रही है नौरा जो कि  इस गेम में इन फ्लांसर के रोल में नजर आने वाली है उन्हें प्यार हो जाता है यहां पर सिद्धू से और सिद्धू और उनका ये प्यार उनके फनी कन्वर्जेशन और डायलॉग्स की वजह से ऑडियंस को पसंद आ रहा है नौरा  अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एक्शन भी करती हुई नजर आ रही है और का action विद्युत के साथ-साथ audience का दिल जीतने वाला है। बताते चलें  आपको कि इसके अलावा अर्जुन रामपाल जबरदस्त action करते हुए नजर आने वाले हैं।

अक्षय कुमार AI के शिकार हुए : AI से कला जगत के लोगो के लिए खतरा

साथ ही साथ  उनकी acting तो पहले ही Audience का दिल जीत चुकी है। यही वजह है  कि उनकी Acting भी फिल्म में जबरदस्त है। अमिज एक्शन का रोल भी  फिल्म में अच्छा है और उन्होंने भी एक्शन रोल में दमदार काम किया है। फिल्म की कहानी  दो घंटे चालीस मिनट की है लेकिन  फिल्म का first half और Second half कब निकल जाएगा आपको पता ही चलेगा film में आपको Brotherhood और emotional scenes भी देखने को मिलने वाले है और इन Emotional scenes के साथ साथ आपको blockbuster action का तड़का भी देखने को मिलने वाला है Overall देखा जाए तो  ये Film Bollywood की नहीं बल्कि एक Hollywood की film है जिसके Larger than life action Sequences बेहतरीन Cinematography और visuals एक बेहतरीन experience देने वाले है इस film को  मेरी तरफ से तो four and half stars और अगर बात की जाए यहाँ पर इस film के Box office की तो  बताते चले के अपने रिलीज से पहले ही विद्युत जामवाल की इस फिल्म को लेकर उनके फैंस और पब्लिक के बीच में काफी अच्छी excitement देखने को मिल चुकी थी यह फिल्म  अपनी रिलीज से पहले ही एक लाख से भी ज्यादा टिकट ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेच चुकी थी

जो कि एक तरह से outstanding response था और इन एक लाख टिकट के साथ ही  इस फिल्म ने शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा टाइगर श्रॉफ की फिल्म गनपत और अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया था। विद्युत जामवाल की इस फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने रिलीज से पहले ही दो करोड़ रुपए की एडवांस हासिल कर ली थी मॉर्निंग से ही  ये फिल्म अठारह सौ बाईस परसेंट की Occupancy के साथ open हुई थी तो वहीं  afternoon और इवनिंग में इस फिल्म की जो Occupancy है उसमें काफी अच्छी ऑन स्पोर्ट बुकिंग देखने को मिली क्योंकि  विद्युत की फैन फॉलोइंग है वो सिर्फ ऑनलाइन या फिर मल्टीप्लेक्स ऑडियंस के लिए नहीं है बल्कि  ऑन स्पॉट बुकिंग और सिंगल स्क्रीन्स पर भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है यही वजह है  कि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आज अपने पहले दिन छह करोड़ बीस लाख रुपए की ओपनिंग लेती हुई नजर आ रही है

तो वहीं  ओवरसेज में ये फिल्म पाँच सौ सत्तर से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ओवरसेज में इस फिल्म को अपने पहले दिन आसानी से तीन से साढ़े तीन करोड़ रुपए की ओपनिंग मिलती हुई नजर आ रही है यानी कि  ये फिल्म टोटल दस करोड़ रुपए की ओपनिंग लेकर इस साल के थर्ड बिगेस्ट ओपनर इंडिया में और दुनिया भर में बन रही है आपको  विद्युत की ये फिल्म क्रैक कैसी लगी?

पलक तिवारी ने किया पाकिस्तान को प्रमोट