नियम के मुताबिक कोई भी film जो cinema घरों में release हो रही हो उसे CBFC के दरवाज़े होकर ही जाना होता है और ये किसी भी film की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती है क्योंकि अगर film को बिना किसी cut या फिर modification के pass कर दिया जाए तो उसकी बल्ले बल्ले हो जाती है लेकिन अगर film में changes या फिर cut लगा दिए जाए तो makers और stars की मेहनत खराब अब हाल ही में CBFC के पास Akshay और Tiger की आने वाली film बड़े मियाँ छोटे मियाँ पहुँची
जहाँ film की मुँह दिखाई हुई अब film को कौन सा certificate मिला है और इसका run time क्या होने वाला है चलिए फटाफट से आपको तमाम details बताते है trade analyst Taran Adarsh ने Akshay Kumar और Tiger Shroff की film को लेकर एक latest post social media पर share किया है उन्होंने बताया है कि censor board की तरफ से बड़े मियाँ छोटे मियाँ को UA certificate दिया गया है हालांकि निर्माताओं को कुछ modification करने के लिए भी कहा गया था
Bollywood हंगामा की एक report की माने तो तीन अलग अलग sequence में चौदह second के scenes धुंधले कर दिए गए है करीब सत्तावन minute पर एक scene उन्नीस second का या यूँ कहे जाए कि पच्चीस फीसदी कम हो गया है एक scene में एक brand का नाम बदल दिया गया है आखिर में शराब पीने के एक scene में एक disclaimer जोड़ा गया है
वही makers को CBFC को एक clarification letter भी provide करना पड़ा जिसमें use of symbols signs uniform code और बाकी details थी जो armed forces से जुड़ी हुई थी बात करें अब movie के run time की तो इसका run time एक सौ चौसठ minute का है यानी करीब दो घंटे चवालीस minute तक action का प्रलय दर्शकों को cinema घरों में देखने को मिलने वाला है
बता दे कि film के लिए run time ज़्यादा important है क्योंकि ये ईद पर Ajay Devgan starer एक और बड़ी film मैदान के साथ टकरा रही है box office पर टकराव में screen sharing के distribution के मामले में runtime बहुत ज़रूरी भूमिका निभाता है दोनों फिल्मों के advance booking कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी और इसी के साथ बड़े मियाँ छोटे मियाँ को लेकर अब सारी तैयारियाँ हो गयी है और censor board की तरफ से pass होने के बाद इस movie की release पर अब हर किसी की नज़र बनी हुई है देखने वाली बात होने वाली है कि film अपने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई बाकी है।