अगर साल दो हजार चौबीस में अभी किसी फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चाएं हैं अगर किसी फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा माहौल गरम है तो वो है बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियाँ जिसको रिलीज होने में बस अब छह दिनों का टाइम बचा है और इंतजार की घड़ियां बहुत ही जल्द खत्म होने वाली है और फिलहाल बड़े मियां, छोटे मियाँ की advance बुकिंग ने भी कमाल कर रखा है, परसों शाम को advance booking open हुई थी
कुछ लिमिटेड जगहों पर इंडिया के ओवरसीज के अंदर तो कम से कम चार-पांच दिनों से एडवांस बुकिंग चल रही थी लेकिन बड़े मियां छोटे मियाँ की एडवांस बुकिंग को क्या ही शानदार रिस्पांस मिल रहा है साल दो हजार तेईस की कई बड़ी फिल्मों को अभी तक ये फिल्म पीछे छोड़ चुकी है यहाँ तक कि सनी देओल की गदर टू तो आप सभी ने देखी होगी सनी देओल की गदर टू को भी ये फिल्म पीछे छोड़ती हुई नजर आ रही है सलमान खान की टाइगर थ्री को भी पीछे छोड़ दिया है
मुझे लगता है कि जब तक फुल्ली फाइनली फिल्म की एडवांस बुकिंग होगी तो मुझे लगता है तब तक एक बड़े नंबर दर्ज कर फिल्म बड़े मियाँ छोटे मियाँ और उसके बाद जब fully finally पूरे इंडिया में और ओवरसीज में advance बुकिंग शुरू हो जाएगी तो उसके बाद कितना बड़ा धमाल मचने वाला है कितने बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनने वाले हैं ये तो ना शायद आप सोच सकते हैं और ना ही मैं अंदाजा लगा पा रहा हूँ लेकिन फिलहाल जैसा कि आप सभी को पता होगा फिलहाल फिल्म को रिलीज होने में बस छह दिनों का टाइम बचा है और फिलहाल फिल्म के एडवांस बुकिंग में कमाल कर रखा है
बडे मिया छोटे मिया टीजर रिव्यू | Bade Miyan Chote Miyan Teaser Review
तो इस article में मैं आपसे बात करने वाला हूँ कि बड़े मियाँ छोटे मियाँ अभी तक अपने फर्स्ट डे के ओवरसीज से और इंडिया से कितनी एडवांस बुकिंग करने में कामयाब हो चुकी है। और वही फिल्म की फुल्ली फाइनली एडवांस बुकिंग कब से शुरू हो जाएगी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। अगर बात करें फिल्म बड़े मियां छोटे मियाँ की तो ये एक हिंदी लैंग्वेज की एक्शन थ्रीलर फिल्म है जिसका फैंस को सालो इंतजार है और फिल्म के ऊपर मेहनत भी बहुत ज्यादा की गई है
जैसा कि हमने ट्रेलर देखा ट्रेलर को शानदार रिस्पांस मिल रहा है और ट्रेलर में हमने जिस तरह से अक्षय कुमार पृथ्वीराज सुखमरन टाइगर इन सभी कैरेक्टर्स को देखा वाकई देखकर मजा आता है और वाकई ये बहुत बड़ी फिल्म है एक बड़े बजट की फिल्म है बड़े डायरेक्टर की फिल्म है और एक बड़ा सुपरस्टार फिल्म में है तो भाई साहब ईद पर पूरी तरह से आपको वो मजा मिलेगा जो आपको हर बार आता है और अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में ये फिल्म बनी तो आप समझ सकते हैं कि कितनी बड़ी फिल्म होगी ये, किस तरह का एक्शन हमें देखने को मिलने वाला है।
फिल्म को produce किया है जैकी भगनानी, और दीप शिखा देशमुख ने फिल्म में हमें एक लंबे स्टार कास्ट नजर आने वाली है, अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ, सुकून, सोनाक्षी सिन्हा और रोमित रॉय बॉस भी इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आने वाले हैं और अगर मैं फिल्म के बजट की बात करूं तो देखो सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि फिल्म का official बजट तो मेरे पास नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि साढ़े तीन सौ पे बजट है फिल्म का लेकिन ये ऑफिशियल नहीं है
हो सकता है कि थोड़ा कम भी हो लेकिन फिलहाल साढ़े तीन सौ करोड़ सुनने में आ रहा है तो फिर बाद में देखते हैं कि लेकिन मैंने आपसे पहले ही कहा है कि बजट कोई मैटर नहीं करता है। फिल्में एक हजार करोड़ भी कमाती है दो हजार करोड़ भी कमाती है और कुछ फिल्में तो ऐसी होती है जो तीन सौ, चार सौ करोड़ के बजट में बनती है और वो फिर और वो सिर्फ सौ-दो सौ करोड़ रुपए कमाकर ढेर हो जाती है और कुछ फिल्में ऐसी भी होती है जो बीस-पच्चीस करोड़ में बनती है और दो ढाई सौ, तीन सौ करोड़ रुपए तक कमा जाती है।
मैदान एडवांस बुकिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Maidan Advance Booking Box Office Collection
लेकिन चलिए फिलहाल बात चल रही है बड़े मियां, छोटे मिया की तो फिलहाल फिल्म की advance बुकिंग को लेकर बहुत अच्छा क्रेज बना हुआ है सबसे पहले मैं आपको बता दूँ कि फिल्म के मेकर्स ने कुछ लिमिटेड जगहों पर ओवरसीज के अंदर सबसे पहले advance booking शुरू की थी अब से चार-पांच दिन पहले जैसे कि यूके, यूएस से पुर्तगाल, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस इन जगहों पर तो आप यकीन नहीं करेंगे कुछ लिमिटेड जगहों पर फुली finally तो advance booking अभी तक कहीं पर तो ओवरसीज के अंदर कुछ लिमिटेड जगहों पर अभी तक जो रिस्पांस मिला है वो वाकई आउटस्टैंडिंग रिस्पांस मिला है
एक करोड़ पंद्रह लाख रुपए की एडवांस बुकिंग फिल्म ने ओवरसीज से कर ली है और ये अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है अभी फिल्म की फुली फाइनली एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है फिल्म को रिलीज होने में अभी छह दिनों का टाइम बाकी है और एक करोड़ रुपए से ज्यादा की एडवांस बुकिंग फिल्म ने ओवरसीज से कर ली है अगर मैं बात करूं इंडिया की तो इंडिया में भी बहुत अच्छे नंबर फिल्म ने दर्ज किए हैं अभी आप सभी पता होगा।
अभी पूरी तरह से इंडिया के अंदर कहीं पर भी फिल्म बड़े मिया छोटे मिया की advance booking शुरू नहीं हुई है। लेकिन बावजूद इसके इंडिया के अंदर भी फिल्म बड़े मिया छोटे मिया ने पैंतीस लाख रुपए से ज्यादा की advance booking कर ली है और ये अपने-आप में एक बहुत बड़ी बात है क्योंकि फिल्म जब तक release होगी सिनेमा घरों में किस तरह के नंबर ये दर्ज करने वाली है advance बुकिंग में अपने पहले दिन के लिए मुझे लगता है कि गदर टू भी पीछे छूटने वाली है
सलमान खान की टाइगर थ्री भी पीछे छूटने और बाकी साल दो हजार तेईस और साल दो हजार चौबीस में जैसे कि फाइटर वगैरह ये सारी ये सारी फिल्म पीछे छूटने वाली है और मुझे लगता है कि बड़े मिया छोटे मिया साल दो हजार चौबीस की बहुत बड़ी opening करने वाली है। मेरा अंदाजा तो ये है कि कम से कम पचास करोड़ रुपए से ज्यादा की opening फिल्म बड़े मिया, छोटे मिया अपने पहले दिन सिर्फ और सिर्फ इंडिया से लेगी।